Close

विवेक ओबेरॉय का नया ‘पावरी’ स्टाइल,ई-चालान का बनाया मज़ेदार वीडियो (Vivek Oberoi’s new ‘Pavari’ style, Funny video made of E-Challan)

Vivek Oberoi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जो काफी दिलचस्प है सबके लिए तो पावरी खुशियों में होती है लेकिन अपनी परेशानी का भी मज़ा लेते हुए विवबेक ओबेरॉय ने अपने इ-चालान को ही पावरी के वर्जन में तब्दील कर दिया है. अपने पोस्ट किए इस वीडियो में विवेक ओबेरॉय इ-चालान को फ़्लैश करते नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं 'ये हम हैं..ये हमारी बाइक्स हैं..और ये हमारी पावती काट गयी है.' दरअसल पिछले दिनों विवेक ओबेरॉय को बीना हेलमेट पहने बाइक चलाने और कोरोना नियमों का पालन न करते हुए मास्क ना पहनने पर मुंबई पुलिस ने चालान भेजा था. जिसका वीडियो बनाकर विवेक ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1364551353524121604?s=20

इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद विवेक ओबेरॉय ने मुंबई पुलिस को सन्देश देते हुए लिखा है ये 'आपके लिए मुंबई पुलिस.'विवेक ओबेरॉय के इस पोस्ट के बाद उनको यूज़र्स के माज़रदार कमेंट भी मिल रहे हैं कुछ लोग अपनी गलती को आनेस्टी से स्वीकार करने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके इस नए पावरी वर्जन पर तालयों वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने ये भी लिखा दिया कि नियम और कानून सबके लिए एक बराबर है.

Vivek Oberoi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Vivek Oberoi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय कभी विवादों के कारण तो कभी अपने ऊपर लगे आरोपों के कारण अक्सर मीडिया में चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार मुंबई पुलिस के चालान से परेशान हुए विवेक ओबेरॉय ने इसका वीडियो ही बना लिया. खबरों की मानें तो वैलेंटाइन के दिन विवेक अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक राइड पर निकले थे जहाँ उन्होंने ना ही मास्क पहना था और ना ही मास्क लगाया था जिसके कारण उन्हें ये चालान भेजा गया.

Share this article

ऐश्वर्या राय वाला विवादित मीम डिलीट करते हुए विवेक ओबरॉय ने मांगी माफ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला (After Outrage Over His Offensive Meme, Vivek Oberoi Deletes Tweet)

चुनाव के बाद अब विभिन्न चैनलों द्वारा किए गए एग्ज़िट पोल की हर ओर चर्चा हो रही है.  आम आदमी से लेकर राजनैतिक हस्तियां और बॉलीवुड के सितारे भी इन रूझानों पर अपनी राय रख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय एग्ज़िट पोल के रूझानों को लेकर ऐसा ट्वीट किया, जिसे लेकर वे विवादों में घिर गए. अभिनेता विवेक ओबरॉय ने एग्ज़िट पोल को लेकर एक टिप्प्णी के साथ ऐश्वर्या राय का एक मीम शेयर किया. Vivek Oberoi's Tweet जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे. सभी को उनके इस पोस्ट पर ग़ुस्सा आया. कई सेलिब्रिटीज़ ने विवेक को आड़े हाथ लिया और उनकी इस हरकत पर फटकार लगाई.  सोनम कपूर, ज्वाला गुट्टा, कांग्रेस की तरफ से नॉर्थ मुंबई की सीट से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी विवेक को जमकर फटकार लगाई. विवेक की ट्वीट के बाद उर्मिला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'बहुत शर्मनाक! ये बहुत ही बुरा टेस्ट है विवेक ओबेरॉय ने काफी अनुचित पोस्ट किया है, अगर आप महिला और छोटी बच्ची से माफी नहीं मांग सकते तो कम से कम उस पोस्ट को हटाने की शिष्टता तो दिखाइए. Vivek Oberoi विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इस मामले पर महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विवादों से घिरने के बाद  विवेक ओबरॉय ने अपने विवादित पोस्ट को अपने सोशल साइट से डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए माफी भी मांगी. विवेक ओबरॉय ने  अपने पोस्ट में लिखा है कि कई बार पहली नज़र में किसी एक को जो चीज़ मज़ेदार और नुकसान नहीं पहुंचाने वाली लगती है, वो दूसरों को ऐसी नहीं लगती है, विवेक एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि मैंने बीते 10 सालों में दो हज़ार से ज़्यादा अंडरप्रिव्लेज़्ड लड़कियों की मदद के लिए काम किया है.  मैं महिलाओं का अनादर करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता, अगर मेरे मीम को शेयर करने से किसी एक महिला को भी बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं. अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. Vivek Oberoi's Tweet आपको बता दें कि कल एग्जिट पोल पर अपनी बात रखते हुए विवेक ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को सलमान खान के साथ, विवेक ओबरॉय के साथ और आख़िर में पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिखाया गया था, तस्वीर पर लिखा था- 'ओपिनियन पोल, एग्ज़िट पोल, रिजल्ट. इस मीम को शेयर करते हुए विवेक ने बड़े ही हल्के अंदाज में लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स समेत तमाम लोगों का गुस्सा भड़क गया. इसे एक महिला के प्रति अपमानजनक बताया गया. पहले तो विवेक अपना बचाव कर रहे. विवेक का कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि इससे किसी की भावनाएं आहत होंगी. जब उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया तो माफ़ी किस बात की, लेकिन विवाद बढ़ते ही माफ़ी मांग ली.  ये भी पढ़ेंः एक्टर इमरान ख़ान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक में अलगाव? (Imran Khan And Wife Avantika Malik Parted Ways?)  

Share this article