Vivek Oberoi

कपूर खानदान की बेटी और पटौदी खानदान की बहुरानी करीना कपूर खानदान के बारे में अगर कोई ये कहे कि उन्हें कभी किसी की मदद की जरूरत पड़ी होगी तो यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन ये सच है. करीना कपूर जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं तो उन्हें किसी के मदद की जरूरत पड़ी थी और उस वक्त बेबो की मदद किसी और ने नहीं, बल्कि एक्टर विवेक ओबेरॉय ने की थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर खान मुंबई के फेमस कॉलेज मीठीबाई में पढ़ते थे. करीना से विवेक ओबेरॉय करीब 3 साल सीनियर थे. कॉलेज के दिनों में हुआ ये था कि करीना कपूर का अटेंडेंस कम पड़ रहा था. ऐसे में उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई थी और उन्हें अपना अटेंडेंस सुधारने में किसी के मदद की जरूरत पड़ी, तो उस वक्त विवेब ओबेरॉय ने इसमें बेबो की मदद की थी, जिससे एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक मीडिया संस्थान के साथ इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने उस किस्से को याद करते हुए बताया कि, “मुझे याद है कि बेवो नई नई कॉलेज में आई थीं. मैं उनका सीनियर था. बेबो को अटेंडेंस की परेशानी हो रही थी. ऐसे में मैंने कहा कि परेशान मत हुओ, मैं कुछ करता हूं. उसके बाद उनका पूरा डिटेल लेके गया और अटेंडेंस क्लियर करवा दिया.”

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करते हुए विवेक ने आगे कहा कि, “जब बेबो ने देखा कि उनका अटेंडेंस क्लियर हो गया है तो वो काफी खुश हो गई. उसने मुझसे कहा कि तुमने कैसे किया? तो मैंने कहा कि खुश रहो और मजे में रहो.”

ये भी पढ़ें: आर्यन खान से लेकर कृष्णा श्रॉफ तक, खुद का बिजनेस चला रहे हैं बॉलीवुड के ये स्टारकिड (From Aryan Khan To Krishna Shroff, These Bollywood Starkids Are Running Their Own Business)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि विवेक ओबेरॉय भी फिल्मी घराने से ताल्लुख रखते हैं. वो दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे हैं. इसी वजह से करीना और वो दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. इसके अलावा विवेक और करीना ने साथ में ‘ओमकारा’, ‘युवा’ और ‘कुर्बान’ जैसी फिल्में काम किया है.

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक विवेक ओबेरॉय के वर्क फ्रंट की बात है तो वो इन दिनों वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में ओटीटी पर ये सीरीज रिलीज हुई है. इस सीरीज में विवेक ओवेरॉय के अलावा ‘सुनील शेट्टी’ भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा विवेक ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ नाम के वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: पठान में शाहरुख के एब्स ने जीता फैंस का दिल, लेकिन उसे दिखाने में काफी शर्मा गए थे किंग खान (Shahrukh’s Abs Won The Hearts Of Fans In Pathan, But King Khan Was Too Shy To Show Them)

एक दौर था जब ग्लैमर इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्यार के किस्से आम हुआ करते थे, लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो ऐश्वर्या राय की नज़दीकियां विवेक ओबेरॉय से बढ़ने लगी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिंदगी में ऐश्वर्या राय के आने के बाद विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से पंगा ले लिया था, जो उनके लिए काफी भारी पड़ गया. इसके बाद तो एक्टर को अपनी ज़िंदगी और करियर के सबसे बुरे दौर का सामना करना पड़ा था. हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने उस दर्द को बयां करते हुए कहा था कि कुछ लोग उनका करियर बर्बाद करना चाहते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि बॉलीवुड के ताकतवर लोगों ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी. एक्टर का कहना है कि वे जब फिल्मों में काम कर रहे थे, तब उन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था. उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही थीं, लेकिन अचानक उनकी लाइफ में ऐसा वक्त भी आया जब उनके पास कोई काम नहीं था. यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थीं ये एक्ट्रेसेस, किसी ने बीच में छोड़ी फिल्म तो किसी ने प्रेग्नेंसी में भी किया काम (These Actresses Got Pregnant During Shooting, Some Left Film Midway and Some Worked in Pregnancy)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मेरी फैमिली मुझे बहुत पसंद करती है, मुझ पर गर्व महसूस करती है, क्योंकि उन्होंने मेरा वह दौर देखा है, जब पूरी लॉबी, इंडस्ट्री के सभी ताकतवर लोग मुझे गिराने में लगे हुए थे. यह वो दौर था, जब मैं इंडस्ट्री में आया और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में काम किया. फिल्म में मेरे काम की तारीफ हुई और अवॉर्ड्स भी मिले, बावजूद इसके मैं डेढ साल तक घर बैठा रहा, मुझे किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिल रहा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इससे पहले भी विवेक ओबेरॉय यह दावा कर चुके हैं कि वो बॉलीवुड के लॉबी कल्चर का शिकार हुए हैं, लेकिन उन्होंने कभी किसी का नाम नहीं लिया. हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि उनका सबसे बुरा दौर तब आया था, जब उनका सलमान खान से झगड़ा हुआ था. दरअसल, साल 2003 में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि सलमान ने उन्हें 29 मार्च की रात साढ़े बारह बजे से सुबह 5 बजे तक 41 फोन कॉल्स किए थे और उन्हें गालियां दी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं विवेक ओबेरॉय ने उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था. इस बात को खुद विवेक ने फराह खान के एक चैट शो में एक्सेप्ट भी किया था कि इस घटना के बाद से उनका करियर पूरी तरह से तबाह हो गया था. इस घटना के बाद ही उन्हें रातों-रात फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, उनके साइनिंग अमाउंट भी वापस ले लिए गए. इतना ही नहीं अवॉर्ड्स शो में भी उनकी एंट्री को बैन कर दिया गया था. यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर से लेकर सोनम-आनंद तक, साल 2022 में बॉलीवुड के इन कपल्स के घर गूंजी किलकारी (From Alia-Ranbir to Sonam-Anand, These Bollywood Couples Became Parents in Year 2022)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साल 2003 में फिल्म ‘क्यों हो गया ना…’ में काम करने के दौरान विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. उसी दौरान ऐश्वर्या का सलमान खान के साथ ब्रेकअप हुआ था, ऐसे में विवेक के साथ ऐश की बढ़ती नज़दीकियों की खबरें सलमान को नागवार गुज़रीं. हालांकि बाद में सलमान और विवेक के बीच बढ़ते झगड़े को देखकर ऐश्वर्या ने विवके से भी खुद को अलग कर लिया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और वो देखते ही देखते लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने लगते हैं. ऐसे कई सितारे हैं जो सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जबकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनके करियर की शुरुआत बेहद शानदार हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई, लेकिन उनकी एक गलती उन पर इस कदर भारी पड़ गई कि उनका अच्छा-खासा फिल्मी करियर एक पल में तबाह हो गया. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों पर…

शक्ति कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन शक्ति कपूर करीब 4 दशक तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहे और अपनी विलेन वाली छवि से हर किसी का दिल जीता, लेकिन एक बार वो कास्टिंग काउच के स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए. स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर एक एक्ट्रेस से काम के बदले फेवर मांगते हुए कैमरे पर कैद हुए थे. उनकी इस गलती से न सिर्फ उनकी इमेज पर दाग लगा, बल्कि उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा. यह भी पढ़ें: जब इन सितारों को घंटों तक करना पड़ा कपिल शर्मा का इंतज़ार, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम (When These Stars had to Wait for Hours for Kapil Sharma, Many Big Names are Included in The List)

शाइन अहूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शाइनी अहूजा के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी शानदार हुई और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप भी छोड़ी, लेकिन फिर उन पर मेड के साथ रेप करने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. उनकी इस गलती के कारण उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर भी काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने सलमान खान से दुश्मनी मोल ले ली. उन्होंने बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे. इस घटना के बाद से उनका फिल्मी करियर लगातार नीचे ही गिरता चला गया.

फरदीन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने काफी कम समय में फैन्स के बीच अपने लिए एक खास जगह बना ली थी. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी के लिए दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूटी, लेकिन फिर ड्रग्स केस में नाम आने और उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया. यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने बताया कि आखिर जिम में क्यों जा रही है लोगों की जान, इन बातों का रखें खास ध्यान (Sunil Shetty Told Why People’s Lives Are Going In The Gym, Take Special Care Of These Things)

मनीषा कोइराला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में मनीषा नशे की तरफ खींचती चली गईं. एक समय ऐसा आया जब वो शराब और सिगरेट की आदी हो गईं. उनकी इस आदत के चलते उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अधिकांश सितारे सलमान खान को प्यार से भाईजान कहकर पुकारते हैं. वैसे तो सलमान खान से कोई भी पंगा लेने की कोशिश नहीं करता है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने जाने-अनजाने में सल्लू मियां से पंगा ले लिया और ऐसा करना उन्हें महंगा साबित हुआ. सलमान खान के साथ कई सेलेब्स की अनबन या झगड़े की खबरें सुर्खियों में भी रह चुकी हैं. हालांकि बाद में जब उन सितारों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भरी महफिल में सलमान खान से माफी भी मांगी, आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में…

केआरके

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान का, जिन्होंने हाल ही में सलमान खान से माफी मांगी है. केआरके ने बकायदा ट्वीट कर लिखा- मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि जैसा मैंने सोचा था, सलमान खान मेरी गिरफ्तारी के पीछे नहीं थे. मैं भाईजान से माफी मांगता हूं. मैंने आपको गलत समझा, इसका मुझे दुख है. अगर मैंने आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो मैं आपसे माफी मांगता हूं. यह भी पढ़ें: जब लगातार दो दिन तक सोते रहे संजय दत्त, एक्टर को ऐसे देख हो गई थी नौकर की हालत खराब (When Sanjay Dutt Slept for Continue Two Days, Seeing Actor’s Condition Servant Got Shocked)

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक वक्त ऐसा था जब विवेक ओबेरॉय और सलमान खान आमने-सामने आ गए थे. विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह खबर खूब सुर्खियों में रही. सलमान से पंगा लेने का असर विवेक के फिल्मी करियर पर भी पड़ा. हालांकि सालों बाद विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी भी मांगी, बावजूद इसके सलमान खान ने अब तक उन्हें माफ नहीं किया है.

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सलमान खान का झगड़ा भी मीडिया में चर्चा का विषय रह चुका है. हालांकि किंग खान ने सलमान से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी. यहां तक कि ‘कॉफी विथ करण’ में शाहरुख खान ने कहा था कि मैं दोस्ती संभाल नहीं पाता, मुझे दोस्त बनाने नहीं आते, लेकिन अगर लोग मुझे नापसंद करते हैं तो इसका दोषी मैं ही हूं.

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के बीच यूं तो काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन जब देसीगर्ल ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में काम करने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, प्रियंका ने अपनी शादी का हवाला देते हुए फिल्म से किनारा कर लिया था, जिससे सलमान खान उनसे बेहद खफा हो गए थे. हालांकि शादी के बाद प्रियंका अपने पति निक जोनस क साथ अर्पिता खान के घर पहुंचीं और उन्होंने सलमान खान के परिवार से भी माफी मांगी. यह भी पढ़ें: सलमान खान को डरपोक गुंडा, दो कौड़ी का स्टार कह चुके KRK ने अब मांगी एक्टर से माफी, लिखा- ‘भाईजान मुझे माफ कर दीजिए…'(KRK Apologises To Salman Khan, Says- Bhai jaan I Am really sorry for misunderstanding you)

अरिजीत सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ भी सलमान खान की लड़ाई हो चुकी है. दरअसल, एक अवॉर्ड शो में सलमान को अरिजीत का एटीट्यूट पसंद नहीं आया, जिसके बाद एक्टर से स्टेज पर ही सिंगर की क्लास लगा दी. इस घटना के बाद से सलमान खान ने अरिजीत के साथ कभी काम न करने का फैसला किया. हालांकि गलती का एहसास होने पर अरिजीत ने कई बार सलमान खान से माफी मांगी, लेकिन एक्टर ने उन्हें माफ नहीं किया.

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके लिए कभी फैन्स की दीवानगी देखते ही बनती थी. इन एक्टर्स ने एक समय में अपने करियर का सुनहरा दौर देखा, लेकिन उनकी एक गलती ने देखते ही देखते उनका करियर बर्बाद कर दिया. जी हां, इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर का आगाज़ बेहद शानदार तरीके से किया था और वो फैन्स के दिलों पर राज भी करने लगे थे, लेकिन तभी उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया, जिससे उनका अच्छा खासा करियर खराब हो गया और वो फिल्मों से मानों गायब ही हो गए. आइए एक नज़र डालते हैं उनस सितारों पर…

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2002 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विवेक ओबेरॉय के करियर का शानदार आगाज़ हुआ था, लेकिन साल 2003 में उनका नाम ऐश्वर्या राय से जुड़ा, जिसके बाद ऐश के एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान ने कथित तौर पर उन्हें परेशान करना शुरु किया. विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन इसका असर सीधे उनके करियर पर देखने को मिला. इस घटना के बाद लोग उन्हें काम देने में आनाकानी करने लगे और देखते ही देखते विवेक ओबेरॉय के करियर पर ब्रेक लग गया. यह भी पढ़ें: इसलिए आलिया भट्ट ने किया था शादी से पहले रणबीर कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला, एक्ट्रेस ने बताई वजह (That’s Why Alia Bhatt Decided to be in a Live-in Relationship With Ranbir Kapoor Before Marriage)

शाइनी आहूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा तो लगभग ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही हो गए हैं. दरअसल, ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘गैंगस्टर’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों का दिल जीतने वाले शाइनी आहूजा पर साल 2009 में अपनी नौकरानी से रेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें सात साल के लिए जेल भेज दिया गया और उसके बाद से वो अब तक बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पाए.

गोविंदा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उनकी एक गलती से उनका अच्छा-खासा करियर तबाह हो गया. दरअसल, उन्होंने साल 2004 में राजनीति में जाने का फैसला किया, लेकिन राजनीति में उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और फिर जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की तो उन्हें यहां भी असफलता हाथ लगी.

फरदीन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के फिल्मी करियर की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी ही गलती से अपना करियर खराब कर लिया. दरअसल, साल 2001 में उन पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था, जिसके बाद से वो फिल्मों से बिल्कुल गायब ही हो गए.

मनीषा कोइराला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक समय ऐसा था, जब मनीषा कोइराला का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था. 90 के दशक की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ‘सौदागर’, ‘1942: अ लव स्टोरी’ और ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. कहा जाता है कि वो अपने करियर के पीक पर शराब की आदी हो गईं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में बड़े किरदार मिलने बंद हो गए. इसके बाद वो कैंसर की शिकार भी हुईं और देखते ही देखते उनका करियर थम सा गया.

शक्ति कपूर

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन रहे हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उनके करियर पर दाग लग गया. बताया जाता है कि साल 2005 में शक्ति कपूर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे, जिसमें वो एक लड़की से काम दिलाने के बदले में सेक्सुअल फेवर मांगते हुए दिखाई दिए थे. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम असीम रियाज ने साधा सलमान खान पर निशाना, नाम लिए बगैर एक्टर को बताया धोखेबाज़ (‘Bigg Boss’ Fame Asim Riaz Targeted Salman Khan, Without Naming He Called Him a Cheater)

अमन वर्मा

फोटो सौजन्य: फाइल

एक ऐसा दौर था जब छोटे पर्दे पर अमन वर्मा का सिक्का चलता था और उन्हें फिल्मों में भी काम मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी एक गलती से सब कुछ गंवा दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2005 में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में वो काम के बदले एक लड़की से सेक्सुअल फेवर मांगते हुए नज़र आए थे. इस घटना के बाद से उनके करियर पर ब्रेक लग गया.

बॉलीवुड के कई मशहूर और कामयाब सेलेब्स ऐसे हैं, जिनकी दोस्ती की मिसाल पूरी इंडस्ट्री में दी जाती है तो वहीं कई ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिनकी हर किसी से नहीं बनती है और वो एक-दूसरे के साथ दुश्मनी वाला रिश्ता निभाते हैं. दुश्मनी ऐसी कि वो एक-दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं. वैसे तो कई सितारों के बीच पक्की दोस्ती या फिर स्थायी दुश्मनी नहीं देखने को मिलती है, लेकिन कुछ सेलेब्स के बीच रिश्ते इतने तनावपूर्ण हैं कि उनके बीच फिर से दोस्ती होने की संभावना काफी कम लगती है. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर विवेक ओबेरॉय और ऋतिक रोशन व कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं. ऐसा माना जाता है कि इन सितारों के बीच दोस्ती नहीं हो पाएगी, क्योंकि ये एक-दूसरे के साथ पूरी शिद्दत से दुश्मनी निभा रहे हैं.

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और विवेक ओबेरॉय की दुश्मनी तो जगज़ाहिर है. दोनों के बीच पहले दुश्मनी तो नहीं थी, लेकिन ऐश्वर्या राय की वजह से दोनों के रिश्ते ऐसे बिगड़े की आज तक नहीं सुधर सके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या कथित तौर पर विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिसके कारण सलमान और विवेक के बीच दुश्मनी हो गई. कई साल पहले विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान पर ऐश्वर्या को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया था. दोनों के बीच दोस्ती की कोई भी गुज़ाइश नज़र नहीं आती है. यह भी पढ़ें: शादी से पहले किसी और के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं ये टॉप एक्ट्रेसेस, प्यार में मिला धोखा तो कर लिया था ब्रेकअप(These Actresses Were In Live-In Relationship Before Marriage, Their Breakup Story Might Hurt Your Heart)

शाहरुख खान और अजय देवगन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान ने वैसे तो इंडस्ट्री में काफी कम ही रिश्ते बनाए हैं और अजय देवगन भी खुद को रिज़र्व रखना ही पसंद करते हैं. कहा जाता है कि एक बार दोनों के बीच मूवी के स्क्रीन्स को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, अजय की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख की ‘जब तक है जान’ एक ही समय में रिलीज़ होने वाली थी, ऐसे में दोनों के बीच स्क्रीन्स की संख्या को लेकर मतभेद हो गए थे. इस मतभेद के चलते आज तक उनके रिश्ते में कड़वाहट बरकरार है. एक बार तो काजोल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय और शाहरुख दोस्त नहीं हैं.

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन के रिलेशनशिप के बारे में भला कौन नहीं जानता है. एक वक्त दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे, लेकिन दोनों बीच एक समय ऐसा विवाद भी हुआ कि उसके बाद वो कभी साथ नज़र नहीं आए. दरअसल, साल 2016 में कंगना ने दावा किया था कि वो ऋतिक के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि ऋतिक ने कंगना के दावों को सिरे से खारिज कर दिया था और दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे.

मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी

फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने अपनी हॉट केमेस्ट्री से पर्दे पर आग लगा दी थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था, लेकिन बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. यहां तक कि मल्लिका ने एक शो में इमरान को सबसे खराब ऑनस्क्रीन किसिंग पार्टनर तक बता दिया था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच दोस्ती मुमकिन नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और दबंग सलमान खान की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नज़र आ चुकी है. दोनों के बीच पहले दोस्ती भी काफी अच्छी थी, लेकिन फिर दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई. हुआ यूं कि सलमान खान ने प्रियंका को अपनी फिल्म ‘भारत’ में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया. यह बात दबंग खान को पसंद नहीं आई. इसके बाद तो जैसे दोनों के बीच जुबानी जंग ही छिड़ गई और दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. यह भी पढ़ें: इन 5 सितारों ने थियेटर से की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार (These 5 Stars Started Their Career With Theatre, Today They Are The Top Stars Of Bollywood)

करण जौहर और कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत के बीच कई बार जुबानी जंग देखने को मिली है. कई मौकों पर कंगना ने नेपोटिज़्म को लेकर करण जौहर पर हमला किया है. ‘कॉफी विद करण’ शो में कंगना ने करण जौहर पर भाई-भतीजावाद को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद से दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए. दोनों के बीच की दुश्मनी को देखकर तो यही लगता है कि दोनों का फिल्म के लिए साथ आना भी काफी मुश्किल है.

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्मों और टेलीविज़न से इतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब खलनायकों का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं. ओटीटी पर कई एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है. चलिए एक नज़र डालते हैं पंकज त्रिपाठी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, आखिर किन एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से पूरी महफिल लूट ली.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

पंकज त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज़ में भी काम किया और अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज़ में पंकज कपूर ने नेगेटिव किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया.

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय वैसे तो कई फिल्मों में बतौर हीरो नज़र आ चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए ओटीटी के वेब सीरीज़ की तो विवेक ओबेरॉय ने क्रिकेट की सट्टेबाजी पर बेस्ट वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें उनके नेगेटिव कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

बॉबी देओल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर बॉबी देओल ने जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा तो उन्होंने अपने दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. उन्होंने ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरीज़ में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की और उनके विलेन वाले किरदार को काफी सराहना मिली.

अभिषेक बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिषेक बनर्जी एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ नाम की वेब सीरीज़ में हथौड़ा त्यागी के किरदार में नज़र आए थे और उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी.

राम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर राम कपूर को कुछ समय पहले ही ज़ी 5 की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता, बल्कि अपने किरदार से काफी सुर्खियां भी बटोरी.

दिव्येंदु शर्मा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेगेटिव किरदारों की चर्चा हो और उसमें दिव्येंदु शर्मा का ज़िक्र न हो, भला ऐसे कैसे हो सकता है? अमेज़न प्राइम के चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने अपने दमदार किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस किरदार से दिव्येंदु को दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता मिली.

करीना कपूर खान आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के संग वाली खूसूरत सेल्फी पोस्ट की है. जैसे ही इस खूबसूरत सेल्फी को करीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, देखते ही देखते यह सेल्फी  फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी. एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर कंगना रनौत, करन जौहर, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोरा सहित अनेक सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जितनी खूबसूरत है, बर्थडे के ख़ास मौके पर शेयर की गई उनकी बर्थडे पोस्ट भी उतनी ही खूबसूरत है. करीना कपूर, जो हाल ही में पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह के साथ मालदीव्स से छुट्टियां बिताकर कर लौटी हैं, उनकी मालदीव्स वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और अब मंगलवार मॉर्निंग को करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान के साथ ली सेल्फी वाली फोटो शेयर की है.

Kareena Kapoor With Husband Saif Ali Khan

इस सेल्फी फोटो में कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. करीना के चेहरे का ग्लो उनकी खूबसूरती को बयां कर रहा है. इस तस्वीर में करीना अपने मालदीव वेकेशन के दौरान टैन हुए फेस और उंगली पर लगे रॉक को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.

Kareena Kapoor With Husband Saif Ali Khan

करीना कपूर खान ने अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन रोमांटिक डिनर के साथ किया. मंडे इवनिंग को एक्ट्रेस ने इस रोमांटिक डिनर डेट की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ में बड़ा मजेदार कैप्शन लिखा, “उफ़्फ़ क्या रात आई है!” जो कि उनकी बहन करिश्मा कपूर की ब्लॉक बस्टर फिल्म “राजा हिंदुस्तानी’ के पॉप्युलर गाने की लाइन है.

और भी पढ़ें: ‘नागिन’ गर्ल निया शर्मा ने मुंबई में ख़रीदा नया घर, एक्ट्रेस ने की नए घर में पूजा, देखें ‘गृहप्रवेश’ की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Naagin’ Girl Nia Sharma Buys A New Home, Actress Performs ‘Griha Pravesh’, See Photos And Videos)

बता दें कि आज करीना कपूर 41 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे के अवसर पर उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स उन्हेंसोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.

Kareena Kapoor

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना की एक फोटो शेयर की और लिखा, “मेरी सबसे शानदार और खूबसूरत बेबो को जन्मदिन मुबारक हो. हमेशा ऐसे ही ग्लो और  शाइन करती रहो!”

Kareena Kapoor

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर करीना के संगवाली एक पुरानी सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में करण बेबो को थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि उन्हें उनके फैंस और दोस्त प्यार से ‘बेबो’ बुलाते हैं. बर्थडे विश करते हुए करण जौहर ने लिखा, “हम अपराध करने वाले और अपराधी हैं. मेरी फेवरेट गर्ल के लिए उसके खास दिन पर इतना प्यार. मेरी पू को जीवन भर के लिए जन्मदिन की बधाई! (कई स्तर पर यह गलत लग सकता है लेकिन बोलना बनता है) मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.”

Kareena Kapoor

रकुल प्रीत सिंह ने भी करीना को सोशल मीडिया बर्थडे विश किया.

Kareena Kapoor

 विवेक ओबेरॉय ने प्यारी बेबो को जन्मदिन की बधाई दीं

Kareena Kapoor

 पुनीत  मल्होत्रा ने भी करीना को उनके  बर्थडे  पर  विश किया.

Kareena Kapoor

रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी सोशल मीडिया पर करीना की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया.

Kareena Kapoor

 बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी भी बेबो को मुबारकबाद दीं.

और भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल बनीं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर, इनाम में जीते 25 लाख रुपये और Bigg Boss OTT की ट्रॉफी! (Divya Agarwal Becomes Bigg Boss OTT Winner, Wins RS 25 Lakh And Trophy, Nishant Bhat And Shamita shetty Runner Up)

Vivek Oberoi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जो काफी दिलचस्प है सबके लिए तो पावरी खुशियों में होती है लेकिन अपनी परेशानी का भी मज़ा लेते हुए विवबेक ओबेरॉय ने अपने इ-चालान को ही पावरी के वर्जन में तब्दील कर दिया है. अपने पोस्ट किए इस वीडियो में विवेक ओबेरॉय इ-चालान को फ़्लैश करते नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं ‘ये हम हैं..ये हमारी बाइक्स हैं..और ये हमारी पावती काट गयी है.’ दरअसल पिछले दिनों विवेक ओबेरॉय को बीना हेलमेट पहने बाइक चलाने और कोरोना नियमों का पालन न करते हुए मास्क ना पहनने पर मुंबई पुलिस ने चालान भेजा था. जिसका वीडियो बनाकर विवेक ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद विवेक ओबेरॉय ने मुंबई पुलिस को सन्देश देते हुए लिखा है ये ‘आपके लिए मुंबई पुलिस.’विवेक ओबेरॉय के इस पोस्ट के बाद उनको यूज़र्स के माज़रदार कमेंट भी मिल रहे हैं कुछ लोग अपनी गलती को आनेस्टी से स्वीकार करने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके इस नए पावरी वर्जन पर तालयों वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने ये भी लिखा दिया कि नियम और कानून सबके लिए एक बराबर है.

Vivek Oberoi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Vivek Oberoi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय कभी विवादों के कारण तो कभी अपने ऊपर लगे आरोपों के कारण अक्सर मीडिया में चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार मुंबई पुलिस के चालान से परेशान हुए विवेक ओबेरॉय ने इसका वीडियो ही बना लिया. खबरों की मानें तो वैलेंटाइन के दिन विवेक अपनी पत्नी के साथ एक रोमांटिक राइड पर निकले थे जहाँ उन्होंने ना ही मास्क पहना था और ना ही मास्क लगाया था जिसके कारण उन्हें ये चालान भेजा गया.

ग्लैमर और चकाचौंध से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन सितारों के बीच रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. आपने भी कई मशहूर सेलिब्रिटीज़ के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें तो सुनी ही होंगी, लेकिन बॉलीवुड में होने वाली शादियों की बात करें तो बॉलीवुड के अधिकांश सितारे जहां लव मैरिज करने में भरोसा रखते हैं तो वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने परिवार वालों की इच्छा का मान रखते हुए अरैंज मैरिज किया और खुशी-खुशी अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही 5 फेमस एक्टर्स के बारे में, जिनके अफेयर के किस्से तो सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने परिवार का मान रखते हुए अरेंज मैरिज कर अपना घर बसाया.

1- शाहिद कपूर

Shahid Kapoor

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का नाम बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर के साथ जुड़ा था और दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन शाहिद ने शादी अपने परिवार वालों की मर्ज़ी से की. शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ साल 2015 में शादी की थी. शादी के बाद शाहिद-मीरा ज़िंदगी में बेटी मीशा और बेटे ज़ैन के रूप में खुशियों ने दस्तक दी. कपल खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को एन्जॉय कर रहा है. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)

2- विवेक ओबेरॉय

Vivek Oberoi

बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय भले ही पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे, लेकिन उनका रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका. हालांकि ऐश्वर्या के साथ नाम जुड़ने के बावजूद उन्होंने परिवार की मर्ज़ी से ही अपनी जीवनसाथी को चुना. उन्होंने कर्नाटक के मंत्री जीवाराज अल्वा की बेटी प्रियंका से शादी की है.

3- नील नितिन मुकेश

Neil Nitin Mukesh

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने अचानक शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने चोरी-छुपे अपने परिवार के पंसद की लड़की से अरेंज मैरिज कर ली. उनकी पत्नी का नाम रुक्मणी सहाय है. हालांकि नील नितिन मुकेश का नाम दीपिका पादुकोण के साथ भी जुड़ा था, लेकिन अरेंज मैरिज करके एक्टर खुश हैं और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.

4- गोविंदा

Govinda

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. गोविंदा 90 के दशक के सुपरहिट कलाकारों में से एक रहे हैं और आज भी उनके चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. हालांकि कई हीरोइनों के साथ गोविंदा के अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उन्होंने अरेंज मैरिज करके अपना घर बसाया था. उनकी पत्नी का नाम सुनिता है और इस जोड़ी में शादी के कई साल बाद भी प्यार बरकरार है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फ़िल्मों के 10 दमदार खलनायक, जिन्होंने अपने किरदारों को कर दिया सदा के लिए अमर (10 Iconic Villains of Bollywood, Who Made Their Character Immortal)

5- राकेश रोशन

Rakesh Roshan

इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने भी अरेंज मैरिज की थी. राकेश रोशन की पत्नी और ऋतिक रोशन की मां पिंकी के पिता हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रहे हैं. राकेश रोशन ने शादी के मामले में अपने परिवार वालों की खुशी का ख्याल रखा और अरेंज मैरिज की थी.

सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, बॉबी देओल जैसे कई बॉलीवुड स्टार हैं, जो आपसी विवादों के चलते आज भी एक दूसरे का सामना करने से कतराते हैं और पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं. आखिर क्या हैं इनके आपसी विवाद, आइए जानते हैं.

Bollywood Stars

जब करीना कपूर और बॉबी देओल का झगड़ा हुआ था…
‘जब वी मेट’ करीना कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लव ट्राइंगल पर बनी ये फिल्म दर्शक आज भी भूले नहीं है. लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा पहलू भी है, जिसे कई लोग नहीं जानते. क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म में शाहिद कपूर का रोल पहले बॉबी देओल करने वाले थे, लेकिन करीना कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली से कहकर बॉबी देओल की जगह बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को फिल्म में साइन करवाया था. बॉबी देओल को ये जानकर बहुत बुरा लगा था. इस अनप्रोफेशनल हरकत के लिए उन्होंने करीना कपूर के साथ झगड़ा भी किया था. इस बात को लेकर करीना कपूर और बॉबी देओल के बीच आज भी कोल्ड वॉर जारी है और दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

Kareena Kapoor and Bobby Deol

जब सलमान खान को आया अरिजीत सिंह पर गुस्सा
जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी कर रहे थे, तब सिंगर अरिजीत सिंह को अवॉर्ड लेने स्टेज पर बुलाया गया था. जब सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजीत ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार अरिजीत सिंह को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं. कई लोगों का ये भी मानना है कि अरिजीत सिंह को इंडस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने की वजह सलमान खान हैं.

Salman Khan and Arijit Singh

जब करीना कपूर ने बिपाशा बसु को मारा थप्पड़
करीना कपूर और बिपाशा बसु ले बीच विवाद फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर हुआ था. ख़बरों के अनुसार, जब ‘अजनबी’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब किसी बात को लेकर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा हो गया था. बताया जाता है कि नाराज करीना कपूर ने सेट पर बिपाशा बसु को थप्पड़ मार दिया था. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो करीना कपूर और बिपाशा बसु ही जानें, लेकिन तब से इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था. तब से ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे का सामना करने से कतराती हैं. बता दें कि ये बिपाशा बसु की पहली फिल्म थी और उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक और शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. फिल्म ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

Bipasha Basu and Kareena Kapoor

जब सलमान खान आधी रात में ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए
एक दौर था जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में फिर ऐसी दरार आई कि अब दोनों एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते. ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म से सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था, उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा, जिसके चलते ऐश्वर्या अलग फ्लैट में अकेले रहने लगी थीं. फिर एक दिन आधी रात को सलमान खान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. सलमान ने गुस्से में आकर 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी. ख़बरों के अनुसार, सलमान सुबह करीब 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे, जिससे उनके हाथों से खून तक निकलने लगा था. बताया जाता है कि सलमान के इस हंगामे की वजह ये थी कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, ऐश्वर्या उस वक्त शादी नहीं करना चाहती थीं. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. इस सबके बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी तो ख़त्म हो गई, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे का सामना करते से कतराते हैं.

Salman Khan and Aishwarya Rai

जब विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान पर लगाया ये आरोप…
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी. सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का ये विवाद मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहा. उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान से पंगा लेने के कारण बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय का करियर बन नहीं पाया. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ही जानें, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था? (When Jaya Bachchan Slapped Rekha In Front Of Amitabh Bachchan)

Vivek Oberoi and Salman Khan
Forgotten Actors

फिल्म इंडस्ट्री में आना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है यहाँ बने रहना। कुछ फ़िल्मी सितारें यहाँ आकर शुरू में तो फेमस हुए लेकिन अपनी कुछ गलतियों की वजह से खुद ही इंडस्ट्री से आउट भी हो गए. उनकी गलतियों की वजह से जनता ने तो उन्हें नकारा ही साथ ही इंडस्ट्री ने भी अपनाने से इंकार कर दिया. इन दिनों कुछ ऐसे ही दर बदर भटक रही हैं रिया चक्रवर्ती। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया के जीवन की मुसीबतें कम ही नहीं हो रही हैं. एक तरफ एनसीबी का शिकंजा दूसरी तरफ आशियाना ढूंढने की टेंशन. जी हाँ रिया जहाँ इससे पहल रेंट पर रह रही थी वहां से अब उन्हें परिवार सहित घर खाली करने के लिए कहा गया है. एक समय था जब रिया हमेशा ख़बरों की सुर्खियां रहती थीं. मॉडलिंग के बड़े असाइनमेंट किया करती थीं. रिया ने फिल्मों में भी काम किया है, हालाँकि बड़ी हिट फिल्म का रिया इंतज़ार कर रही थीं,लेकिन सुशांत की मौत से पहले उनके बॉलीवुड में शानदार एंट्री की ख़बरें जोरो पर थी. पर सुशांत की मौत के बाद से सब कुछ बदल गया. फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के बजाय रिया पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही हैं.फ़िल्मी करियर तो रिया का दांव पर लगा ही है, लेकिन उनकी लाइफ कब नार्मल होगी इसका अंदाज़ा खुद रिया को भी नही है.

rhea chakraborty
rhea chakraborty

कुछ ऐसे ही स्ट्रगल से इन दिनों गुजर रहे हैं सूरज पंचोली. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उन्हें यूँ गुमनामी और बदनामी वाले दिन भी देखने पड़ेंगे. सूरज पंचोली ने जब फिल्म ”हीरो’ की शूटिंग शुरू की थी तब उनके फिल्मों में आने की ख़बरें जोरों पर थीं, खुद सलमान खान उनको प्रमोट कर रहे थे, लेकिन एक हादसे ने सूरज की लाइफ में तूफान ला दिया और स्टारडम देखने के पहले ही सूरज का करियर ख़त्म हो गया. जिया खान ख़ुदकुशी मामले में सूरज को तलब किया गया उनपर जिया की हत्या का आरोप लगा. इसके बाद से सूरज की इमेज को बड़ा दाग लग गया।

Suraj Pancholi

सूरज कई सालों तक अपनी छवि को ठीक करने की लगातार कोशिश कर ही रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और मुसीबत तब आयी जब मीडिया में सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनका नाम सामने आने लगा. मीडिया में खबरें आयीं की सुशांत की मौत के पीछे कहीं न कहीं वजह सूरज पंचोली हैं. पहले ही जिया की मौत से उन पर खफा लोगों ने सूरज को इस मामले पर जमकर ट्रोल किया. सूरज इन आरोपों से इतना आहत हुए की उन्होंने अपना सोशल अकॉउंट भी डिलीट कर दिया. कंट्रोवर्सी से घिरे सूरज फिल्मों में आने से पहले ही दर्शकों की नज़रों से दूर हो गए.

Suraj Pancholi

टीवी से फिल्म इंडस्ट्री में आये पुलकित सम्राट ने 2012 में फिल्म बिट्टू बॉस से बोल्लूवुड में डेब्यू किया था. डेब्यू करने से पहले पुलकित सलमान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ रिलेशन में थे. इसलिए सलमान ने पुलकित की पहली फिल्म का प्रमोशन खूब किया था. इसके बाद साल 2014 में पुलकित और श्वेता ने शादी कर ली थी.

Pulkit Samrat
श्वेता रोहिरा के साथ पुलकित सम्राट

पुलकित का फ़िल्मी करियर काफी अच्छा चल रहा था, फुकरे के बाद सलमान के कारण उन्हें फिल्म जय हो में भी काम करने का मौका मिला. लेकिन साल 2015 में पुलकित ने श्वेता से तलाक ले लिया और उसके बाद से उनके फ़िल्मी करियर की स्पीड कम हो गयी. फ़िलहाल पुलकित अच्छी फिल्म की तलाश में हैं. इस समय पुलकित और कृति खरबन्दा एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.

Pulkit Samrat
कृति खरबन्दा के साथ पुलकित सम्राट

एक समय की आइटम गर्ल और पसंदीदा हीरोइन रही कोइना मित्रा की तो खूबसूरती ही उनकी दुश्मन बन गयी. कोइना ने अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनका नया चेहरा लोगों को पसंद नहीं आया और कोइना को फ़िल्में मिलनी ही बंद हो गई। काफी स्ट्रगल के बाद कोइना को फ़िल्में नहीं मिली और वे इंडस्ट्री से दूर होती चली गयीं. आखिरी बार कोइना को बिग बॉस 13 में देखा गया था. बिग बॉस में भी उनके बदले चेहरे को देखकर लोग हैरान थे.

Koina mitra
  • एक समय की सबसे चर्चित और हिट रही एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी अपना सुपर स्टारडम अपने ही हाथों बर्बाद कर लिया था. मनीषा कोइराला को नशे की लत लग चुकी थी. जिसके कारण उन्हें फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए. बाद में उन्हें अपनी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से फिल्म इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा. हालाँकि मनीषा कुछ फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन पहले जैसा स्टारडम अब वे हमेशा के लिए खो चुकी हैं.
Manisha Koirala

फरदीन खान भी कई हिट फिल्म देने के बाद नशे की लत के शिकार हो गए थे. नशे ने ना ही उनका फ़िल्मी करियर तबाह किया बल्कि उनके हेल्थ पर भी इसका बुरा असर पड़ा. फरदीन खान को ड्रग्स लेने की आदत पड़ गयी थी. साल 2011 में तो फरदीन को कोकीन लेते हुए गिरफ्तार भी किया गया था. इस कारण फरदीन खान फिल्मों से तो दूर हुए ही उनको लम्बी क़ानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी. इस लम्बे संघर्ष के बाद अब जाकर कहीं फरदीन के जीवन में कुछ सुधार हुआ है और फरदीन फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फरदीन ने अपना वजन भी काफी कम किया है.

Fardeen khan

ऋतिक रोशन के साथ फिल्म कहो ना प्यार है से फिल्मों में जबरदस्त एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल उस समय की चर्चित अभिनेत्रियों में एक थीं. लेकिन साल 2004 में अमीषा ने अपने पिता और परिवार पर उनके पैसों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अमीषा ने
इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा।इस नोटिस में अमीषा ने 120 करोड़ रुपयों के नुकसान होने की बात कही थी. इस नोटिस के बाद से ही अमीषा और उनका परिवार विवादों में घिर गया और केस लड़ने में अमीषा फिल्मों से दूर होती चलीं गयीं. इस विवाद के कारण दर्शकों ने भी उन्हें फिल्मों में स्वीकार नहीं किया। इसके बाद अमीषा को कभी भी अच्छा कमबैक करने का मौका नहीं मिला।

Amisha Patel

पहली फिल्म से ही नाम और अवार्ड पाने वाले एक्टर शाइनी आहूजा की एंट्री बॉलीवुड में जितनी दमदार थी उतना ही उनके करियर का बुरा अंत भी हुआ. साल 2005 में फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड पाने वाले शाइनी आहूजा ने सोचा भी नहीं होगा, उनका इतना बुरा हश्र होगा. साल 2009 में शाइनी की मेड ने उनपर रेप के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालाँकि शाइनी इस आरोप से इंकार करते रहे ,लेकिन साल 2011 में उन्होंने अपनी गलती कुबूली और फिर उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गयी. फिल्म गैंगस्टर से पॉपुलरिटी पाने वाले शाइनी की रियल विलन वाली इमेज से लोग नफरत करने लगे और इंडस्ट्री से उनका नाता ख़त्म हो गया.

Shiney Ahuja

सुरेश ओबेरॉय के सुपुत्र विवेक ओबेरॉय ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार माना जाने लगा था. कुछ फिल्मों से ही विवेक ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की विवेक का करियर उड़ान भरते ही ज़मीन पर आ गिरा. एक दिन अचानक विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सलमान उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐश्वर्या से अलग होने का दबाव बना रहे हैं. विवेक का ये बयान काफी सुर्ख़ियों में आ गया. सलमान के साथ इंडस्ट्री में खुले आम पंगा लेना विवेक को इतना भारी पड़ा कि धीरे-धीरे उनका बॉलीवुड करियर पूरी तरह ख़त्म गया. बाद में विवेक ने सरेआम सलमान से माफ़ी भी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया और विवेक आज भी अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं

Vivek Oberoi

इन सितारों ने फिल्म में कामयाबी का स्वाद चखा और फिर गलती ऐसी की जिसके कारण उनकी फिल्मों में वापसी नहीं हो सकी. गलत फैसले और गलत आदत के कारण ये स्टार्स अपनी चमक इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में धूमिल कर गए.

×