- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
war
Home » war

सलमान खान ने हाल ही में राधे के निगेटिव रिव्यू के लिए कमाल आर खान पर मानहानि का केस किया था, हालाँकि सलमान की टीम की तरफ़ से कहा गया कि वो केस रिव्यू के लिए नहीं बल्कि सलमान पर ग़लत आरोप लगाने के चलते किया गया है, लेकिन कमाल ने कहा कि सलमान की टीम झूठ बोल रही है.
अब कमाल ने बैक टु बैक ट्वीट्स करते हुए कई बातें कही… कमाल ने कहा कि मुझे बॉलीवुड के 20 लोगों का सपोर्ट है क्योंकि जो मैंने किया वो लोग वो नाहीं कर पाते. वो सलमान से सीधे तौर पर पंगा नहीं ले सकते. मुझे अपने वकील पर पूरा भरोसा है और मैं माफ़ी नहीं मांगूँगा क्योंकि मैंने जब कुछ ग़लत किया ही नहीं तो काफ़ी किस बात की. मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा.
मीडिया में ये अफ़वाह फैलाई जा रही है कि मैं सलमान से डर गया और माफ़ी मांग रहा हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. अब नतीजा जो भी हो मैं लोगों का भरोसा नहीं तोड़ सकता क्योंकि मैं इतने सारे लोगों को निराश नहीं कर सकता.
Now I don’t care, what will be the result. But I will fight for all those people. I can’t allow so many people to get disappointed. I won’t break their trust. https://t.co/S53ohh4vzd
— KRK (@kamaalrkhan) May 28, 2021
कमाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सुना है ये लोगों का करियर ख़त्म कर देता है, काफ़ी लोगों के साथ ऐसा कर चुका है पर नहले पे दहला सुना है ना, मैं वही दहला हूं…
Suna Hai Ki Ye Kaafi Logon Ka career Khatam Kar Chuka hai. Whoever speaks against him, he destroyed his career. But Nehle Pe Dehla Hi Hota Hai Na. I am Dehla. Main Iska Career Chaupat Karke, Isko Sadak Par Le Aaoonga.
— KRK (@kamaalrkhan) May 29, 2021
कमाल ने आगे ट्वीट किया कि जो सुशांत के साथ हुआ वो अब दोबारा बॉलीवुड में नहीं होगा, न हम होने देंगे, बॉलीवुड इनके बाप का नहीं, अब इनके झूठ की दुकान बंद होने का टाइम आ चुका है. आप कितने भी बड़े हों लेकिन पब्लिक के ऊपर कोई नहीं होता.
Jo Sushant Ke Saath Huwa, Woh Ab Dobara Bollywood Main Nahi Hoga! Aur Naa Hi Hum Hone Denge! Bollywood Inke Baap Ka Nahi Hai. Ab Inki Jhooth Ki Dukaan Ka Band Hone Ka Time Aa Chuka Hai. Ye Kitne Bhi Bade Bhai Hon, but public Ke Oopar Koi Nahi Hai.
— KRK (@kamaalrkhan) May 29, 2021
कमाल को लोग काफ़ी सपोर्ट कर रहे हैं और कमाल ने काफ़ी ट्वीट्स किए जिसमें सलमान की टीम पर ये भी आरोप लगाया कि इन्होंने झूठ कहा कि केस रिव्यू के लिए नहीं किया! लगता है अब ये पंगा यहां नहीं रुकने वाला!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)