Close

आपका फेवरेट रंग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का राज (What Your Favorite Colour Says About Your Personality)

आपका फेवरेट रंग आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बता देता है. आप किस रंग का आउटफिट ज्यादा पहनती हैं, इससे आपके मूड और पर्सनैलिटी का राज पता चल जाता है. आप भी अपने फेवरेट रंग से जानिए अपनी पर्सनैलिटी का राज.

Favorite Colour

यदि आपका फेवरेट कलर है रेड
यदि आपका फेवरेट कलर रेड है, तो आप को खुद पर भरोसा है और आपका आत्मविश्वास ही आपको सफलता देता है. कॉन्फिडेंट महसूस करने और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आने के लिए आप अक्सर लाल रंग पहनते हैं और आपको ऐसा करना भी चाहिए. अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन यानी शादी के मौ़के पर इसीलिए दुल्हन का लाल जोड़ा पहनना पसंद करती है.

Favorite color Red

यदि आपका फेवरेट कलर है यलो
यदि आपका फेवरेट कलर यलो है, तो आप काफी खुशमिज़ाज़ इंसान हैं. यलो आउटफिट आपके साथ-साथ आपके आस-पास के लोगों का मूड भी ख़ुशनुमा बनाए रखता है. हां, यलो कलर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल बहस या झगड़े की वजह बन सकता है इसलिए यलो के साथ किसी पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करें. दोस्तों के साथ पार्टी, पब, लंच आदि के लिए जाते समय यलो कलर का आउटफिट पहनें.

Favorite color Yellow

यदि आपका फेवरेट कलर है पर्पल
यदि आपका फेवरेट कलर पर्पल है, तो काफी पावरफुल पर्सनैलिटी हैं. आप रॉयल और सोफेस्टिकेटेड नज़र आने के लिए पर्पल कलर को बनाएं अपना स्टाइल मंत्र, क्योंकि आप जब पर्पल कलर का आउटफिट पहनती हैं तो लोग ख़ुद ही ये अंदाज़ा लगा लेते हैं कि आप काफ़ी पावरफुल हैं. डिनर, कॉकटेल पार्टी आदि के लिए पर्पल ड्रेस परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: आपका बैग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का ये राज़ (What Your Handbag Says About Your Personality)

Favorite color Purple

यदि आपका फेवरेट कलर है पिंक
यदि आपका फेवरेट कलर पिंक है, तो आप अपने परिवार और दोस्तों में काफी पॉपुलर रहते हैं. पिंक कलर दोस्ती का प्रतीक भी है इसलिए दोस्तों में पॉप्युलर बनने के लिए पिंक कलर को अपने वॉर्डरोब में ख़ास जगह दें. सॉफ्ट व फेमिनिन लुक के लिए पिंक कलर है बेस्ट ऑप्शन इसलिए डेट पर जाते समय पिंक कलर की ड्रेस पहनें.

Favorite color Pink

यदि आपका फेवरेट कलर है ग्रीन
यदि आपका फेवरेट कलर ग्रीन है, तो आप हैं सुपर कूल. हरा रंग प्रकृति का रंग है इसलिए शांति और स्थिरता का प्रतीक भी है. ज़रूरी मीटिंग, गुस्सैल बॉस या सिरफिरे रिश्तेदारों से मिलने जाते समय हरा रंग पहनें, उनसे डील करना आसान हो जाएगा.

Favorite color Green

यदि आपका फेवरेट कलर है ब्लू
यदि आपका फेवरेट कलर ब्लू है, तो आप हमेशा पॉज़िटिव रहने वाले ज़िंदादिल इंसान हैं. यह रंग आपको देता है ज़िंदादिली और पॉज़िटिव एटिट्यूड. किसी को इंप्रेस करने या ख़ास इंटरव्यू देने के लिए जाते समय नेवी ब्लू कलर का आउटफिट पहनें, आप ख़ुद में नई ऊर्जा महसूस करेंगी.

यह भी पढ़ें: 10 संकेत बताते हैं कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, ऐसे बचें ओवर शॉपिंग से (10 Signs You Are Addicted To Online Shopping, How To Stop A Shopping Addiction)

Favorite color Blue

यदि आपका फेवरेट कलर है ऑरेंज
यदि आपका फेवरेट कलर ऑरेंज है, तो आप जहां भी जाते हैं, सबको अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऑरेंज कलर रेड और यलो से मिलकर बनता है इसलिए इसमें दोनों कलर्स की ख़ूबियां होती हैं. ऑरेंज कलर के आउटफिट आकर्षक और सेक्सी नज़र आते हैं इसलिए ख़ास मौ़के पर ऑरेंज कलर के कपड़े पहनें.

Favorite color Orange

Share this article

लक्ष्मीजी को करें प्रसन्न: पहनें रंग राशि के अनुसार (Your Lucky Colour For Diwali)

धन-वैभव की देवी लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली के ख़ास मौके पर कौन-से रंग के कपड़े पहनना आपके लिए शुभ होगा? जानने के लिए हमने बात की एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक से. Your Lucky Colour For Diwali मेष मेष राशि की महिलाओं के लिए शुभ कलर है रेड. वैसे भी रेड कलर महिलाओं को बहुत पसंद होता है. ये रंग ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है इसलिए लाल रंग पहनकर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाइए. साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मांग टीका जरूर पहनें. Your Lucky Colour For Diwali वृषभ आपके लिए पिंक और व्हाइट कलर शुभ है. साथ ही आपके आउटफिट की एम्ब्रॉयडरी या ज्वेलरी सिल्वर कलर की हो, तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर ज़रूर होगी. Your Lucky Colour For Diwali मिथुन आपके लिए ग्रीन कलर का कोई भी शेड शुभ रहेगा. ये प्रकृति का रंग है और शांति व स्थिरता का प्रतीक भी. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बड़ी फिंगर रिंग या बाजूबंद ज़रूर पहनें. Your Lucky Colour For Diwali कर्क मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए आप ब्लू, व्हाइट और सी ग्रीन कलर के आउटफिट पहन सकती हैं. आपके आउटफिट फ्री फ्लोविंग, फैंसी और एम्ब्रॉयडर्ड होने चाहिए. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमरबंद या चाबी का छल्ला ज़रूर पहनें. Your Lucky Colour For Diwali सिंह सिंह राशि की महिलाओं को हमेशा बोल्ड एंड ब्राइट कलर पहनने चाहिए. दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गोल्डन, मस्टर्ड, यलो और ऑरेंज कलर के आउटफिट पहनें. मां लक्ष्मी आपकी पीठ थपथपाए, इसके लिए ऐसा आउटफिट पहनें, जिसके बैक पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हो. Your Lucky Colour For Diwali कन्या आप पेस्टल, लेकिन ब्राइट कलर के आउटफिट पहनें, जैसे- वायब्रेंट पीच, मोव, लाइट ब्लू और लाइट पिंक. मां लक्ष्मी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फ्लोरल पैटर्न, चेक्स, डिज़ाइनर कट्स वाले ट्रेंडी आउटफिट पहनें. Your Lucky Colour For Diwali तुला दीपावली के ख़ास मौके पर आपके लिए ब्लू कलर लकी रहेगा. ये कलर न स़िर्फ आपसी सामंजस्य का प्रतीक है, बल्कि मां लक्ष्मी को भी प्रिय है. आप अपनी इच्छानुसार प्लेन कलर, फ्लोविंग कट्स या ब्लू कलर का डिज़ाइनर आउटफिट पहन सकती हैं. शुभ फल प्राप्ति के लिए इस आउटफिट के साथ डॉलर स्टाइल नेकपीस पहनें. Your Lucky Colour For Diwali वृश्‍चिक ये दीपावली आपके लिए रहस्य और चमत्कारों से भरी रहेगी. आपके पास पहनने के लिए कई सारे रंग हैं, जैसे- मरून, पर्पल, बॉटल ग्रीन, रेड (ब्लैक कलर के साथ) आदि. ये सारे रंग रात में पहनने के लिए बेस्ट हैं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी उपयुक्त हैं. Your Lucky Colour For Diwali धनु आपके पास चुनने के लिए कई रंग हैं, जैसे- ऑरेंज, यलो, रेड, रस्ट या मस्टर्ड. अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए इन रंगों का चुनाव करें और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें. Your Lucky Colour For Diwali मकर आप रेड और यलो कलर के वायब्रेंट ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें. बिल्कुल देसी अवतार में बनें-संवरें, वेस्टर्न या फ्यूज़न आउटफिट न पहनें. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे, इसके लिए टेम्पल ज्वेलरी पहनें. Your Lucky Colour For Diwali कुंभ दीपावली के दिन बिल्कुल नए अंदाज़ में सजें-संवरें. इलेक्ट्रिक शेड्स के ऐसे आउटफिट पहनें, जिनका रंग लाइट हिसाब से बदलता रहे. मां लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए पायल ज़रूर पहनें. Your Lucky Colour For Diwali मीन आप यलो कलर का कोई भी शेड पहन सकती हैं. यदि आपके पास यलो कलर का आउटफिट नहीं है, तो आप मोव, लाइलैक, लैवेंडर, लाइट पर्पल, पीच या व्हाइट कलर भी पहन सकती हैं. मां लक्ष्मी के शुभ कदमों का स्वागत करने के लिए आप भी पैरों में बिछिया पहनें. Your Lucky Colour For Diwali - कमला बडोनी                                                                                                                                                         Photo Courtesy- Nargis                                                                                                                                       

Share this article