- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
wedding pics
Home » wedding pics

फेमस टीवी शो “दीया और बाती हम” सीरियल की आरजू राठी यानी प्राची तेहलान ७ अगस्त, शुक्रवार के दिन अपने बॉयफ्रेंड रोहित सरोहा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. अपने जीवन के इस खास दिन की सबसे बड़ी खुश खबर को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शादी का फोटो शेयर करते ही उन्हें फ्रेंड्स, सेलेब्स और फैस के बधाई के मैसेज आ रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते शादी में केवल करीबियों को ही बुलाया गया था. लॉकडाउन गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शादी में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके.
प्राची ने इससे पहले भी अपनी मेहंदी और गौरी पूजा की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. रोहित संग उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज काफी पसंद किए गए थे.
प्राची और रोहित की शादी की रस्म 2 अगस्त से शुरू हो चुकी थी. रक्षाबंधन के दिन भात न्योतना हुआ था, जिसमें लड़की के माता-पिता, लड़की के मामा के घर इनविटेशन लेकर गए थे. कोरोना महामारी के चलते डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं रखी गई.
एक्ट्रेस प्राची तेहलान और रोहित सरोहा की शादी लव कम अरेंज मैरिज है. दोनों की मुलाकात सात साल पहले 2012 में एक शादी में हुई थी. फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. शादी में रोहित ने प्राची को देखा और उन्हें दिल दे बैठे. उन्होंने प्राची को पसंद कर लिया. तभी से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया. पर उनके बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, उस वक्त दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे थे.
इसके बाद उनकी मुलाकात लॉकडाउन में हुई, तब बातों का सिलसिला आगे बढ़ा और इतना आगे बढ़ा की उन्होंने घरवालों की रज़ामंदी से शादी करने का फैसला लिया.
प्राची तेहलान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में सीरियल दीया और बाती से थी, इसके बाद प्राची सीरियल इक्यावन में नजर आईं. टीवी सीरियल्स के अलावा प्राची ने दो पंजाबी, एक मलयालम और एक तेलुगु फिल्में भी की हैं. शादी के बाद भी प्राची छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर अपने फैंस को अलग-अलग किरदार में दिखाई देती रहेंगी.

आज हमारे देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी (Daughter) की शादी (Wedding) है. जाहिर है यह अवसर सभी के लिए ख़ास है. देश की इस सबसे बड़ी शादी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है. ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी मुकेश अंबानी के घर अंटालिया में हो रही है. इसके लिए पूरी बिल्डिंग को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पूरा अंबानी परिवार शादी के लिए पूरी तरह तैयार हो गया है. मुकेश अंबानी अपने बेटों और होनेवाली बहूओं के साथ बारात का स्वागत करने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं. उन्हें घर के बाहर बैंड बाजा के साथ देखा गया. अंबानी की भावी बहूएं भी बारात के स्वागत के लिए आंखें बिछाए तैयार खड़ी हैं. मुकेश के बेटे अनन्त को घोड़े पर सवार देखा गया. शादी में शामिल होने के लिए स्टार्स का आना भी शुरू हो गया है. देखें ईशा अंबानी की शादी की तैयारियों के पिक्स…
आपको याद दिला दें कि इसके पहले अंबानी परिवार ने उदरपुर में 8 से लेकर 10 दिसंबर तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स का आयोजन किया था. जहां अंबानी परिवार का साथ देने के लिए पूरा बॉलीवुड पहुंच गया था. संगीत सेरेमनी में शाहरुख ख़ान, एश्वर्या राय सहित कई दिग्गजों ने डांस परफॉर्मेंस दिया था. बेटी की शादी की ख़ुशी में नीता अंबानी ने भी बेहतरीन डांस पेश किया था. जिसे देखकर लोग दंग रह गए.
ये भी पढ़ेंः इश्कबाज़ की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता की कॉकटेल पार्टी के पिक्स (Additi Gupta’s Cocktail Party Pics)