Close

शादी से पहले अथिया शेट्टी-केएल राहुल के वेडिंग वेन्यू का वीडियो हुआ लीक, सुनील शेट्टी का खंडाला फार्महाउस दुल्हन की तरह सजकर हुआ तैयार (Ahead of Athiya Shetty-KL Rahul Wedding, Venue Video Leaked, Suniel Shetty’s Khandala Farmhouse Decks Up In Golden)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केे एल राहुल की शादी 23 जनवरी को होने वाली है. साथ ही ये भी सुनने में आ रहा है कि लवबर्ड की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में होंगी. सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है, लेकिन शादी से पहले ही एक्टर के खंडाला फार्महाउस के डेकोरेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल की शादी आगामी सोमवार यानि 23  जनवरी को शादी के बंधने जा रहे हैं. लेकिन शादी से पहले ही सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस के डेकोरेशन का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. 

सोशल मीडिया पर पैपराज़ी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस का है. 

शादी के फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. फार्म हाउस में एक बड़ा पंडाल बनाया गया है.

पंडाल को गोल्डन और वाइट कलर से डेकोरेट किया गया. पंडाल के आसपास लोग उसे सजाने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले काफी समय से  अथियाऔर राहुल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी भी कपल ने पब्लिकली अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा.

 लेकिन अथिया को केे एल राहुल का मैच में सपोर्ट  करते हुए अक्सर देखा जाता था.कई बार तो अथिया राहुल के साथ फन टाइम स्पेंड करती हुई देखी गई.

Share this article

रोमांटिक अंदाज़ में राजकुमार राव ने पत्रलेखा को प्रपोज़ किया.. देखिए वेडिंग पार्टी की तस्वीरें और वायरल वीडियो.. (Rajkummar Rao And Patralekhaa Wedding Party, See First Photo And Beautiful Video)

एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा की शादी की शहनाई बज उठी है. आज उनकी शादी चंडीगढ़ में होनेवाली है और सेलिब्रेशन की शुरुआत भी हो गई है. राजकुमार राव ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को प्रपोज़ किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी' की विजेता करिश्मा तन्ना के प्यार को रिश्ते का नाम मिला वरुण से हुई सगाई! (Karishma Tanna Gets Secretly Engaged To Beau Varun Bangera)

साथ ही उनके वेडिंग पार्टी का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है. दोनों बेइंतहा प्यारे लग रहे हैं. उनका अट्रैक्टिव व्हाइट थीम बहुत ही ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिख रहा और सराहा जा रहा है. राजकुमार और पत्रलेखा को शादी मुबारक हो!

Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa

Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa

Courtesy: Instagram, Varun Singhania

Rajkummar Rao And Patralekhaa

राजकुमार-पत्रलेखा की अजब-ग़जब प्रेम कहानी…
एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा एक दशक से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लिव इन में रह भी रहे थे. दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर पब्लिक लिए कुछ कहा नहीं. लेकिन पार्टी शादी-ब्याह, ख़ास मौक़ों पर दोनों हमेशा साथ-साथ मुस्कुराते नज़र आते थे और अपने प्यार को मज़बूत बनाते रहे. हर कोई सोचता था कि कब यह लव बर्ड रिश्ते में बंधेगा, पर आख़िर आज वो दिन आ ही गया.
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उन्हें राजकुमार की सब बातें अच्छी लगती हैं. दिल को छूती हैं. वे एक बहुत ही प्यारे और केयरिंग हैं.
बीते हुए लम्हों में खोते हुए पत्रलेखा ने कहा कि जब पहली बार राजकुमार ने एक विज्ञापन में उन्हें देखा था, तभी ही यह निर्णय ले लिया था कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा. धीरे-धीरे मुलाकातें हुईंं, बातें हुईं और हम एक -दूसरे के क़रीब आते गए.
राजकुमार राव अपने प्यार को लेकर इतने जुनूनी और पजेसिव थे कि पत्रलेखा से मिलने के लिए कई बार ऐसी हरकतें कर जाते, जो पत्रलेखा को हैरान कर देती थीं. दोनों का आपसी प्यार और बॉन्डिंग ज़बरदस्त है.

Rajkummar Rao And Patralekhaa


एक बार का वाक्या बताते हुए पत्रलेखा कहती हैं कि वह लंदन में शूटिंग कर रहे थीं. तब उनका एक प्यारा हैंडबैग जो राजकुमार राव ने उन्हें उपहार में दिया था, जो काफ़ी क़ीमती भी था. दरअसल उन दिनों राजकुमार फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे, पर उन्होंने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर और मेरी पसंद और ब्रांड को ध्यान में रखते हुए वह एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया था, जो लंदन में चोरी हो गया. तब मैं काफ़ी दुखी और उदास हुई. फोन करके राजकुमार को बताया और काफी गमगीन होकर रो पड़ी. इस पर राजकुमार ने कहा कि कोई बात नहीं, हो जाता है और काफी दिलासा दिया. लेकिन मेरे लिए वहां केवल महंगा तोहफ़ा ही नहीं था, बल्कि राजकुमार का प्यार भी था, जो मेरे लिए काफ़ी मायने रखता था.
फिर भी यकीन नहीं करेंगे अगले ही दिन होटल में उसी तरह का ख़ूबसूरत पर्स गिफ्ट के तौर पर स्वागत कर रहा था. राजकुमार की यही बातें और दीवानगी, प्यार पागल कर देती थीं. हर छोटी से छोटी बात का ख़्याल रखते थे. एक केयरिंग बॉयफ्रेंड की भूमिका बख़ूबी निभाते हैं. राजकुमार और पत्रलेखा ने साथ में सिटीलाइट मूवी में काम किया था.

बेस्ट बेटी, पार्टनर, बहन और दोस्त....

राजकुमार राव का तो कहना है कि उनकी मुस्कुराने की वजह ही पत्रलेखा हैं. उनके जन्मदिन 20 फरवरी को उन्होंने बड़े ही प्यारभरे अंदाज़ में प्यारी-प्यारी बातें कहीं. उन्हें एक बेस्ट बेटी, पार्टनर, बहन और दोस्त कहकर इस अनमोल उपहार से नवाजा.

https://www.instagram.com/p/CLgDwhNp6zv/?utm_medium=copy_link

चंडीगढ़ में शादी..
आज राजकुमार-पत्रलेखा की चंडीगढ़ के सन रॉक रिसोर्ट में शादी होनेवाली है. कोरोना के नियम और माहौल का ख़्याल रखते हुए बहुत गिने-चुने लोग ही शादी में शामिल होंगे. एक तरह से यह बहुत ही प्राइवेट शादी होगी. कह सकते है बहुत ही चुनिंदा लोग, जिसमें राजकुमार-पत्रलेखा के परिवार और दोस्त शामिल होंगे.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्रलेखा की प्रिय सहेली हुमा कुरैशी शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. इसके अलावा उनके क़रीबी फिल्ममेकर हंसल मेहता भी पहुंचे हुए हैं. पत्रलेखा का परिवार शिलांग से शादी में शामिल होगा. अपनी शादी को काफ़ी गुप्त रखते हुए राजकुमार-पत्रलेखा दो दिन पहले ही बाय रोड कार से दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच गए थे.

वेडिंग पार्टी सेलिब्रेशन
राजकुमार राव-पत्रलेखा की वेडिंग पार्टी का सेलिब्रेशन भी बेहद आकर्षक और लाजवाब रहा.
यह शादी थोड़ी अनोखी और दोनों की पसंद भी कुछ अलग है इसमें कोई दो राय नहीं. व्हाइट क्रीम गाउन में पत्रलेखा प्यारी और ख़ूबसूरत लग रही थीं. वहीं व्हाइट जोड़े में राजकुमार भी गजब ढा रहे थे और आकर्षक दिख रहे थे. राजकुमार राव ने घुटने के बल बैठकर बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में पत्रलेखा को शादी के लिए प्रपोज़ किया और अंगूठी पहनाई. हंसते-मुस्कुराते और कुछ शर्माते हुए पत्रलेखा ने भी उन्हें प्यार की निशानी अंगूठी पहनाई. और दोनों और पास आए. इसके बाद राजकुमार इतने ख़ुश थे कि मानो उन्होंने पत्रलेखा को पाकर सारी दुनिया पा ली हो. बहुत ही रूमानी अंदाज़ में डांस के लिए हाथ बढ़ाया और दोनों ने डांस किया.
राजकुमार-पत्रलेखा का प्यार, अंदाज़ और एक-दूसरे के प्रति केयर काफ़ी कुछ बयां करता है. दोनों को ही शादी की बहुत-बहुत बधाइयां! यूं ही दोनों का प्यार बना रहे, यही शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: सारा अली खान का हॉट एंड सेक्सी लुक फैंस को दीवाना कर रहा है, उस पर उनका शायराना अंदाज़.. देखें फोटोज़.. (Bold And Beautiful Sara Ali Khan, See Photos)

Share this article

बहन रिया की शादी पर बेहद भावुक हुईं सोनम कपूर, ख़ूबसूरत अनदेखी तस्वीरें शेयर कर बहन और जीजू करण के लिए लिखा स्पेशल नोट! (Unseen Pictures: Sonam Kapoor Gets Emotional At Sister Rhea Kapoor’s Wedding Ceremony, See Pics)

सोनम कपूर की बहन और अनिल कपूर की बिटिया रिया कपूर भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से 14 अगस्त को सात फेरे ले लिए. करण फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और रिया ने भी कुछ बेहतरीन फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं. रिया की शादी अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर हुई और कई सितारों व परिवार के लोगों ने शादी के शिरकत की.

Rhea Kapoor’s Wedding Ceremony

बहन सोनम ने शादी के तीन दिन बाद अपने इंस्टाग्राम पर बहन की शादी की बेहद प्यारी और अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं और उनमें से एक पिक्चर ऐसी है जिस पर सबका ध्यान जा रहा है. सोनम उस तस्वीर में बेहद इमोशनल दिखीं और उनकी आंखें नम थीं.

Sonam Kapoor


पहली तस्वीर जो सोनम ने शेयर की उसमें बहन रिया के साथ वो नज़र आ रही हैं. रिया बैठी हुई हैं और उनकी नज़रें नीचे झुकी हैं, वहीं सोनम खड़ी हैं और उन्होंने लिखा है कि चाहे कंधे से कंधा मिलाकर साथ हों या मीलों दूर हम बहनें दिल से हमेशा जुड़ी रहती हैं. सबसे खूबसूरत दुल्हन की बहन होने पर मुझे नाज़ है. लव यू रिया!

Sonam Kapoor

इसके बाद सोनम ने अपने जीजाजी करण के साथ पिक शेयर करके उनके स्वागत में नोट लिखा- आप हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं. आपकी दोस्ती मेरे लिए आपके मेरे जीजू होने की उपाधि से भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि आप मेरे जीजू हैं. लव यू करण बुलानी.

Sonam Kapoor

इसके बाद सोनम ने पति आनंद के साथ खूबसूरत पिक्चर्स शेयर कीं और इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनम काफ़ी भावुक हैं. सोनम बैठी हुई हैं और पीछे खड़े पति आनंद ने उनके गले में बाहें डालीं हैं. सोनम ने आनंद का हाथ पकड़ा हुआ है और सोनम की मां सुनीता बग़ल में बैठी हैं. इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है.

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

यह भी पढ़ें: एक महीने पहले ही शुरू हुआ ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ होने जा रहा बंद, बड़े अच्छे लगते हैं 2 लेगा उसकी जगह! (Report: Shaheer-Erica Starrer Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3 To Go Off Air, Replaced By Bade Achhe Lagte Hain 2?)

सोनम ने इस वेडिंग अल्बम में अपनी भी बेहद खूबसूरत पिक्चर्स शेयर की हैं और ख़ासतौर से पानी पायल पर उन्होंने कविता भी लिखी है…

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

ये तमाम तस्वीरें अनिल कपूर के जूहु स्थित घर की हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ये तो लव-जिहाद है दीद, आपसे ये उम्मीद नहीं थी… केआरके ने ट्वीट कर किया दावा- कंगना रनौत कर रही हैं इमरान नाम के शख़्स को डेट! (It’s A Love Jihad…Didi! KRK Claims- Kangana Ranaut Is Dating An Egyptian Boy ‘Imran’)

Share this article

मम्मी बननेवाली हैं एवलिन शर्मा, 2 महीने पहले ही गुपचुप तरीके से की थी शादी, गुड न्यूज़ शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- इस वक़्त हम चांद पर हैं! (Good News: Actress Evelyn Sharma Is Expecting First Child With Husband Tushaan Bhindi)

फ़िल्म यारियां और ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की. इससे पहले एवलिन ने अपने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड बॉयफ्रेंड तुशान भिंडी संग गुपचुप तरीक़े से शादी रचाकर सबको चौंका दिया था. तुशान ऑस्ट्रेलिया में डेंटल सर्जन हैं. एवलिन की शादी की तस्वीरें फैंस ने काफ़ी पसंद की थी.

Evelyn Sharma


अब एवलिन ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी मां बनने की खबर फैंस के साथ साझा की है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एवलिन ने कहा- अपने जन्मदिन पर ये ज़िंदगी का सबसे अच्छा तोहफ़ा है. ऐसा लग रहा है हम चांद पर हैं. लॉक डाउन ख़त्म होने पर हम अपने बच्चे संग फ़ैमिली और दोस्तों से मिलेंगे.

Evelyn Sharma

एवलिन ने ज़िंदगी को लेकर अपनी सोच के बारे में भी बात की और कहा कि हमको वही करना चाहिए तो हमको पसंद हो और जो हम करना चाहते हैं. हमें हमेशा ख़ुश रहना चाहिए क्योंकि ख़ुश रहना दरअसल मन की एक अवस्था है. आप रोज़ ये निर्णय लो कि हमें हर हाल में ख़ुश रहना है. ज़िंदगी के क़ीमती पलों को दुखी होकर बर्बाद मत करो.

Evelyn Sharma

एवलिन लॉकडाउन से पहले की लाइफ़ को भी बेहद मिस करती हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं रेड कार्पेट, ट्रैवल, भारत की खूबसूरत वादियों को मिस करती हूं. मैं और मेरे पति नेचर लवर हैं और इसीलिए हम दोनों एक दूसरे के लिए बेस्ट हैं और साथ में बेहद ख़ुश भी.

Evelyn Sharma

एवलिन ने 15 मई 2021 को शादी की थी जिसकी खबर उन्होंने कई दिनों बाद फैंस को दी थी. अब एवलिन ने अपने इंस्टा पर बेबी बंप की एक पिक्चर भी शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- तुम्हें बाहों में थामने को बेक़रार हूं. एवलिन के दोस्त और फैंस उनको बधाई भी दे रहे हैं.

Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma

एवलिन को इस गुड न्यूज़ के लिए हमारी तरफ़ से भी बधाई!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की तरह ही अपनी टूट रही शादी बचाने के लिए पत्नी संग बिग बॉस 15 में जाना चाहता है टीवी का ये एक्टर! (Inspired By Abhinav Shukla-Rubina Dilaik Now This Tv Actor Wishes To Participate In Bigg Boss To Save His Marriage)

Share this article

शादी के आउटफिट की तरह ही ख़ास हो दुल्हन का लॉन्जरी कलेक्शन भी! (Bridal Lingerie: Perfect Guide To Your Wedding Lingerie)

शादी की रुत है और जो भी दुल्हन बनने की तैयारी में है उनकी आंखों में हसीन सपने पलने लगे होंगे. शादी की तैयारियाँ भी ख़ास होती हैं, मेकअप से लेकर कपड़ों तक, सब कुछ बड़े ही अरमान से सजाया और संजोया जाता है. संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन तक के लुक्स फ़ाइनल किए जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच आपको यह भी ध्यान रखना इतना ही ज़रूरी है कि आपके हर लुक को बेहतर करने के लिए आपका इनर वेयर और ख़ासतौर से ब्रा उतनी ही परफेक्ट होनी ज़रूरी है, क्योंकि आपके आउटफिट को प्रॉपर शेप देने में उसका बहुत बड़ा हाथ होता है.

अब सवाल ये है कि भला कैसे अपने लॉन्जरी कलेक्शन और ब्रा सिलेक्शन को परफेक्ट बनाएं? आपके शिमरी लहंगा से लेकर एलीगेंट साड़ी तक के लिए ज़िवामे ब्राइडल लॉन्जरी कलेक्शन है, जो आपके हर ओकेज़न और हर आउट्फ़िट को सूट करेगा, क्योंकि ये ख़ासतौर से आपके लिए ही डिज़ाइन किया गया है. आपके वेडिंग लॉन्जरी को ख़ास बनाने के लिए आपको गाइड कर रही हैं और परफ़ेक्ट टिप्स दे रही हैं ज़िवामे की कैटेगरी और सोर्सिंग हेड डॉक्टर किरुबा देवी, जो ब्राइडल एडिट के ज़रिए आपको बताएंगी अपने हर ओकेज़न और आउटफिट के लिए कैसे चुनें परफ़ेक्ट ब्रा जो ख़ासतौर से उसी ओकेज़न और आउटफिट के लिए तैयार की गई है.

आपकी बैचलरेट पार्टी के लिए अगर आप बोल्ड होना चाहें तो बेझिझक अपनी स्ट्रैपलेस एलबीडी पहनें, क्योंकि आपको सपोर्ट करने के लिए एंटी स्लिप स्ट्रैपलेस ब्रा जो है. इसका अंडर वायर आपको सही सपोर्ट देगा और बेहतरीन कवरेज भी, फिर चाहे आप नाचें गाएं या कितना ही झूमें. तो अपनी हाई हील्स और रेड लिप्स को फ़्लौंट करें क्योंकि आपके साथ है परफेक्ट ब्रा का कॉन्फ़िडेंस.

Bridal Lingerie

अगर एंगेजमेंट में साड़ी पहनने जा रही हैं तो आपके लिए है ब्लाउस ब्रा. इस ब्लाउस में बिल्ट इन ब्रा है जो आपको देगी परफेक्ट शेप और आपको बेवजह लेयर्स ऐड करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी यानी अलग से ब्रा नहीं पहननी पड़ेगी. ये पैडेड ब्रा आपको स्मूद और सीमलेस फ़िनिश देगी. ये कई कलर्स में उपलब्ध है और इसका बैक शीयर और लेस से डिज़ाइन किया गया है जो आपकी साड़ी को और भी ग्रेसफुल बनाएगी.

Bridal Lingerie

आपके संगीत के लहंगा और बैकलेस चोली के लिए बैकलेस ब्रा है, जिसके इन्विज़िबल स्ट्रैप आपके डीप नेक को देंगे परफ़ेक्ट लुक. इसका कप सपोर्ट देगा सही कवरेज.

Bridal Lingerie

अब बात आती है शादी के दिन की तो आपके लहंगा चोली के लिए राइट चॉइस होगी पुशअप ब्रा. ये आपके लुक को लिफ़्ट करके ऊम्फ फ़ैक्टर ऐड करेगी.

Bridal Lingerie

इसके अलावा कुछ पोस्ट वेडिंग ब्रा कलेक्शन का होना भी ज़रूरी है. जिनमें है टी शर्ट ब्रा, इसको आप अपनी कुर्ती के साथ पहन सकती हैं, ये आपको सीमलेस फ़िनिश देगी.

Bridal Lingerie

घर पर रोज़ाना पहनने के लिए आप मिराकल ब्रा ज़रूर ट्राई करें, जैसाकि इसके नाम से ज़ाहिर है, ये इतनी लाइट वेट और सुविधाजनक है कि आपको ब्रा पहने रहने का एहसास तक नहीं होगा. ये आपको रेलैक्स रखेगी और आपके लेज़ी डे को बनाएगी आरामदायक.

Bridal Lingerie

इसके अलावा अपने कैज़ूअल डे के लिए वंडर वायर ब्रा ज़रूर रखें. ये आपको वायर्ड ब्रा जैसा सपोर्ट देगी लेकिन बिना किसी चुभन और दर्द के. इसमें मेटल फ्री फ्लेक्सी वायर है, जिसका ये कमाल है.

Bridal Lingerie

तो अब आप भी बन जाएं परफ़ेक्ट ब्राइड क्योंकि आपके हर कलेक्शन के साथ-साथ आपका लॉन्जरी कलेक्शन भी होगा परफेक्ट.

यह भी पढ़ें: 10 इंडो-वेस्टर्न फैशन आइडियाज़ हर मॉडर्न वुमन को मालूम होने चाहिए (10 Indo-Western Fashion Ideas To Look Stylish)

Share this article

वरुण धवन ने हल्दी रस्म की दिलचस्प तस्वीरें शेयर कीं.. (Varun Dhawan Shared Interesting Pictures Of Haldi Rasam..)

Varun Dhawan's Pictures Of Haldi

वरुण धवन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. हल्दी लगाए हुए एक्सरसाइज़ वाले पोजीशन में वरुण बड़े ही दिलचस्प लग रहे हैं. उन्होंने कमेंट भी किया कि हल्दी डन राइट… दूसरी तस्वीर में उनके दोस्तों की पूरी टीम है, जिन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पर हल्दी लगाई हुई है. सभी ने उनमें वरुण की फिल्मों के क़िरदार का नाम पीले यानी हल्दी के रंगों से भी लिखा है. यूनीक काॅन्सेप्ट के साथ फुल धमाल.
वरुण के हल्दी की फोटो शेयर करते ही तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट दिए जाने लगे. किसी ने कहा कि भाई छुपे रुस्तम निकले सब कुछ चुपके से कर दिया… तो किसी ने यह सलाह दी कि भाई कम से कम अंडरआर्म्स के बाल तो निकाल देते सूखने के बाद बहुत ही तकलीफ़ होगी… और एक ने तो और मज़ेदार कमेंट किया कि वह सब तो ठीक है पर यहां पर भी आपने ओवरएक्टिंग कर दी है… ढेर सारी बधाइयों के साथ यह भी किया कहा गया कि क्या हैंडसम दूल्हा नंबर वन हो आप…
वरुण की शादी कल बड़े धूमधाम से अलीबाग में हुई. दिनभर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होती रहीं. इसके बाद उनके रिस्पेशन और हनीमून की चर्चा भी सुर्ख़ियों में रहीं.
देखें वरुण की हल्दी की लाजवाब तस्वीरें…

Varun Dhawan's Pictures Of Haldi
Varun Dhawan's Pictures Of Haldi

यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए कहां जा रहे वरुण धवन-नताशा दलाल? कब और कहां होगा उनका वेडिंग रिसेप्शन? जानिए पूरी डिटेल (Varun Dhawan and Natasha Dalal’s Reception And Honeymoon Plans, Know All updates Here)