wedding

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केे एल राहुल की शादी 23 जनवरी को होने वाली है. साथ ही ये भी सुनने में आ रहा है कि लवबर्ड की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में होंगी. सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है, लेकिन शादी से पहले ही एक्टर के खंडाला फार्महाउस के डेकोरेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल की शादी आगामी सोमवार यानि 23  जनवरी को शादी के बंधने जा रहे हैं. लेकिन शादी से पहले ही सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस के डेकोरेशन का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. 

सोशल मीडिया पर पैपराज़ी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस का है. 

शादी के फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. फार्म हाउस में एक बड़ा पंडाल बनाया गया है.

पंडाल को गोल्डन और वाइट कलर से डेकोरेट किया गया. पंडाल के आसपास लोग उसे सजाने का काम कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले काफी समय से  अथियाऔर राहुल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी भी कपल ने पब्लिकली अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा.

 लेकिन अथिया को केे एल राहुल का मैच में सपोर्ट  करते हुए अक्सर देखा जाता था.कई बार तो अथिया राहुल के साथ फन टाइम स्पेंड करती हुई देखी गई.

एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा की शादी की शहनाई बज उठी है. आज उनकी शादी चंडीगढ़ में होनेवाली है और सेलिब्रेशन की शुरुआत भी हो गई है. राजकुमार राव ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को प्रपोज़ किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी’ की विजेता करिश्मा तन्ना के प्यार को रिश्ते का नाम मिला वरुण से हुई सगाई! (Karishma Tanna Gets Secretly Engaged To Beau Varun Bangera)

साथ ही उनके वेडिंग पार्टी का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस को ख़ूब पसंद आ रहा है. दोनों बेइंतहा प्यारे लग रहे हैं. उनका अट्रैक्टिव व्हाइट थीम बहुत ही ख़ूबसूरत और सबसे अलग दिख रहा और सराहा जा रहा है. राजकुमार और पत्रलेखा को शादी मुबारक हो!

Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa

Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa
Rajkummar Rao And Patralekhaa

Courtesy: Instagram, Varun Singhania

Rajkummar Rao And Patralekhaa

राजकुमार-पत्रलेखा की अजब-ग़जब प्रेम कहानी…
एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा एक दशक से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लिव इन में रह भी रहे थे. दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर पब्लिक लिए कुछ कहा नहीं. लेकिन पार्टी शादी-ब्याह, ख़ास मौक़ों पर दोनों हमेशा साथ-साथ मुस्कुराते नज़र आते थे और अपने प्यार को मज़बूत बनाते रहे. हर कोई सोचता था कि कब यह लव बर्ड रिश्ते में बंधेगा, पर आख़िर आज वो दिन आ ही गया.
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि उन्हें राजकुमार की सब बातें अच्छी लगती हैं. दिल को छूती हैं. वे एक बहुत ही प्यारे और केयरिंग हैं.
बीते हुए लम्हों में खोते हुए पत्रलेखा ने कहा कि जब पहली बार राजकुमार ने एक विज्ञापन में उन्हें देखा था, तभी ही यह निर्णय ले लिया था कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा. धीरे-धीरे मुलाकातें हुईंं, बातें हुईं और हम एक -दूसरे के क़रीब आते गए.
राजकुमार राव अपने प्यार को लेकर इतने जुनूनी और पजेसिव थे कि पत्रलेखा से मिलने के लिए कई बार ऐसी हरकतें कर जाते, जो पत्रलेखा को हैरान कर देती थीं. दोनों का आपसी प्यार और बॉन्डिंग ज़बरदस्त है.

Rajkummar Rao And Patralekhaa


एक बार का वाक्या बताते हुए पत्रलेखा कहती हैं कि वह लंदन में शूटिंग कर रहे थीं. तब उनका एक प्यारा हैंडबैग जो राजकुमार राव ने उन्हें उपहार में दिया था, जो काफ़ी क़ीमती भी था. दरअसल उन दिनों राजकुमार फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे, पर उन्होंने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर और मेरी पसंद और ब्रांड को ध्यान में रखते हुए वह एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया था, जो लंदन में चोरी हो गया. तब मैं काफ़ी दुखी और उदास हुई. फोन करके राजकुमार को बताया और काफी गमगीन होकर रो पड़ी. इस पर राजकुमार ने कहा कि कोई बात नहीं, हो जाता है और काफी दिलासा दिया. लेकिन मेरे लिए वहां केवल महंगा तोहफ़ा ही नहीं था, बल्कि राजकुमार का प्यार भी था, जो मेरे लिए काफ़ी मायने रखता था.
फिर भी यकीन नहीं करेंगे अगले ही दिन होटल में उसी तरह का ख़ूबसूरत पर्स गिफ्ट के तौर पर स्वागत कर रहा था. राजकुमार की यही बातें और दीवानगी, प्यार पागल कर देती थीं. हर छोटी से छोटी बात का ख़्याल रखते थे. एक केयरिंग बॉयफ्रेंड की भूमिका बख़ूबी निभाते हैं. राजकुमार और पत्रलेखा ने साथ में सिटीलाइट मूवी में काम किया था.

बेस्ट बेटी, पार्टनर, बहन और दोस्त….

राजकुमार राव का तो कहना है कि उनकी मुस्कुराने की वजह ही पत्रलेखा हैं. उनके जन्मदिन 20 फरवरी को उन्होंने बड़े ही प्यारभरे अंदाज़ में प्यारी-प्यारी बातें कहीं. उन्हें एक बेस्ट बेटी, पार्टनर, बहन और दोस्त कहकर इस अनमोल उपहार से नवाजा.

चंडीगढ़ में शादी..
आज राजकुमार-पत्रलेखा की चंडीगढ़ के सन रॉक रिसोर्ट में शादी होनेवाली है. कोरोना के नियम और माहौल का ख़्याल रखते हुए बहुत गिने-चुने लोग ही शादी में शामिल होंगे. एक तरह से यह बहुत ही प्राइवेट शादी होगी. कह सकते है बहुत ही चुनिंदा लोग, जिसमें राजकुमार-पत्रलेखा के परिवार और दोस्त शामिल होंगे.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्रलेखा की प्रिय सहेली हुमा कुरैशी शादी में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. इसके अलावा उनके क़रीबी फिल्ममेकर हंसल मेहता भी पहुंचे हुए हैं. पत्रलेखा का परिवार शिलांग से शादी में शामिल होगा. अपनी शादी को काफ़ी गुप्त रखते हुए राजकुमार-पत्रलेखा दो दिन पहले ही बाय रोड कार से दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच गए थे.

वेडिंग पार्टी सेलिब्रेशन
राजकुमार राव-पत्रलेखा की वेडिंग पार्टी का सेलिब्रेशन भी बेहद आकर्षक और लाजवाब रहा.
यह शादी थोड़ी अनोखी और दोनों की पसंद भी कुछ अलग है इसमें कोई दो राय नहीं. व्हाइट क्रीम गाउन में पत्रलेखा प्यारी और ख़ूबसूरत लग रही थीं. वहीं व्हाइट जोड़े में राजकुमार भी गजब ढा रहे थे और आकर्षक दिख रहे थे. राजकुमार राव ने घुटने के बल बैठकर बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में पत्रलेखा को शादी के लिए प्रपोज़ किया और अंगूठी पहनाई. हंसते-मुस्कुराते और कुछ शर्माते हुए पत्रलेखा ने भी उन्हें प्यार की निशानी अंगूठी पहनाई. और दोनों और पास आए. इसके बाद राजकुमार इतने ख़ुश थे कि मानो उन्होंने पत्रलेखा को पाकर सारी दुनिया पा ली हो. बहुत ही रूमानी अंदाज़ में डांस के लिए हाथ बढ़ाया और दोनों ने डांस किया.
राजकुमार-पत्रलेखा का प्यार, अंदाज़ और एक-दूसरे के प्रति केयर काफ़ी कुछ बयां करता है. दोनों को ही शादी की बहुत-बहुत बधाइयां! यूं ही दोनों का प्यार बना रहे, यही शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें: सारा अली खान का हॉट एंड सेक्सी लुक फैंस को दीवाना कर रहा है, उस पर उनका शायराना अंदाज़.. देखें फोटोज़.. (Bold And Beautiful Sara Ali Khan, See Photos)

सोनम कपूर की बहन और अनिल कपूर की बिटिया रिया कपूर भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बुलानी से 14 अगस्त को सात फेरे ले लिए. करण फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और रिया ने भी कुछ बेहतरीन फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं. रिया की शादी अनिल कपूर के जुहू स्थित घर पर हुई और कई सितारों व परिवार के लोगों ने शादी के शिरकत की.

Rhea Kapoor’s Wedding Ceremony

बहन सोनम ने शादी के तीन दिन बाद अपने इंस्टाग्राम पर बहन की शादी की बेहद प्यारी और अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं और उनमें से एक पिक्चर ऐसी है जिस पर सबका ध्यान जा रहा है. सोनम उस तस्वीर में बेहद इमोशनल दिखीं और उनकी आंखें नम थीं.

Sonam Kapoor


पहली तस्वीर जो सोनम ने शेयर की उसमें बहन रिया के साथ वो नज़र आ रही हैं. रिया बैठी हुई हैं और उनकी नज़रें नीचे झुकी हैं, वहीं सोनम खड़ी हैं और उन्होंने लिखा है कि चाहे कंधे से कंधा मिलाकर साथ हों या मीलों दूर हम बहनें दिल से हमेशा जुड़ी रहती हैं. सबसे खूबसूरत दुल्हन की बहन होने पर मुझे नाज़ है. लव यू रिया!

Sonam Kapoor

इसके बाद सोनम ने अपने जीजाजी करण के साथ पिक शेयर करके उनके स्वागत में नोट लिखा- आप हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं. आपकी दोस्ती मेरे लिए आपके मेरे जीजू होने की उपाधि से भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि आप मेरे जीजू हैं. लव यू करण बुलानी.

Sonam Kapoor

इसके बाद सोनम ने पति आनंद के साथ खूबसूरत पिक्चर्स शेयर कीं और इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनम काफ़ी भावुक हैं. सोनम बैठी हुई हैं और पीछे खड़े पति आनंद ने उनके गले में बाहें डालीं हैं. सोनम ने आनंद का हाथ पकड़ा हुआ है और सोनम की मां सुनीता बग़ल में बैठी हैं. इस तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है.

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

यह भी पढ़ें: एक महीने पहले ही शुरू हुआ ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ होने जा रहा बंद, बड़े अच्छे लगते हैं 2 लेगा उसकी जगह! (Report: Shaheer-Erica Starrer Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3 To Go Off Air, Replaced By Bade Achhe Lagte Hain 2?)

सोनम ने इस वेडिंग अल्बम में अपनी भी बेहद खूबसूरत पिक्चर्स शेयर की हैं और ख़ासतौर से पानी पायल पर उन्होंने कविता भी लिखी है…

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

ये तमाम तस्वीरें अनिल कपूर के जूहु स्थित घर की हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ये तो लव-जिहाद है दीद, आपसे ये उम्मीद नहीं थी… केआरके ने ट्वीट कर किया दावा- कंगना रनौत कर रही हैं इमरान नाम के शख़्स को डेट! (It’s A Love Jihad…Didi! KRK Claims- Kangana Ranaut Is Dating An Egyptian Boy ‘Imran’)

फ़िल्म यारियां और ये जवानी है दीवानी फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की. इससे पहले एवलिन ने अपने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड बॉयफ्रेंड तुशान भिंडी संग गुपचुप तरीक़े से शादी रचाकर सबको चौंका दिया था. तुशान ऑस्ट्रेलिया में डेंटल सर्जन हैं. एवलिन की शादी की तस्वीरें फैंस ने काफ़ी पसंद की थी.

Evelyn Sharma


अब एवलिन ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी मां बनने की खबर फैंस के साथ साझा की है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एवलिन ने कहा- अपने जन्मदिन पर ये ज़िंदगी का सबसे अच्छा तोहफ़ा है. ऐसा लग रहा है हम चांद पर हैं. लॉक डाउन ख़त्म होने पर हम अपने बच्चे संग फ़ैमिली और दोस्तों से मिलेंगे.

Evelyn Sharma

एवलिन ने ज़िंदगी को लेकर अपनी सोच के बारे में भी बात की और कहा कि हमको वही करना चाहिए तो हमको पसंद हो और जो हम करना चाहते हैं. हमें हमेशा ख़ुश रहना चाहिए क्योंकि ख़ुश रहना दरअसल मन की एक अवस्था है. आप रोज़ ये निर्णय लो कि हमें हर हाल में ख़ुश रहना है. ज़िंदगी के क़ीमती पलों को दुखी होकर बर्बाद मत करो.

Evelyn Sharma

एवलिन लॉकडाउन से पहले की लाइफ़ को भी बेहद मिस करती हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि मैं रेड कार्पेट, ट्रैवल, भारत की खूबसूरत वादियों को मिस करती हूं. मैं और मेरे पति नेचर लवर हैं और इसीलिए हम दोनों एक दूसरे के लिए बेस्ट हैं और साथ में बेहद ख़ुश भी.

Evelyn Sharma

एवलिन ने 15 मई 2021 को शादी की थी जिसकी खबर उन्होंने कई दिनों बाद फैंस को दी थी. अब एवलिन ने अपने इंस्टा पर बेबी बंप की एक पिक्चर भी शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- तुम्हें बाहों में थामने को बेक़रार हूं. एवलिन के दोस्त और फैंस उनको बधाई भी दे रहे हैं.

Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma
Evelyn Sharma

एवलिन को इस गुड न्यूज़ के लिए हमारी तरफ़ से भी बधाई!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की तरह ही अपनी टूट रही शादी बचाने के लिए पत्नी संग बिग बॉस 15 में जाना चाहता है टीवी का ये एक्टर! (Inspired By Abhinav Shukla-Rubina Dilaik Now This Tv Actor Wishes To Participate In Bigg Boss To Save His Marriage)

शादी की रुत है और जो भी दुल्हन बनने की तैयारी में है उनकी आंखों में हसीन सपने पलने लगे होंगे. शादी की तैयारियाँ भी ख़ास होती हैं, मेकअप से लेकर कपड़ों तक, सब कुछ बड़े ही अरमान से सजाया और संजोया जाता है. संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन तक के लुक्स फ़ाइनल किए जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच आपको यह भी ध्यान रखना इतना ही ज़रूरी है कि आपके हर लुक को बेहतर करने के लिए आपका इनर वेयर और ख़ासतौर से ब्रा उतनी ही परफेक्ट होनी ज़रूरी है, क्योंकि आपके आउटफिट को प्रॉपर शेप देने में उसका बहुत बड़ा हाथ होता है.

अब सवाल ये है कि भला कैसे अपने लॉन्जरी कलेक्शन और ब्रा सिलेक्शन को परफेक्ट बनाएं? आपके शिमरी लहंगा से लेकर एलीगेंट साड़ी तक के लिए ज़िवामे ब्राइडल लॉन्जरी कलेक्शन है, जो आपके हर ओकेज़न और हर आउट्फ़िट को सूट करेगा, क्योंकि ये ख़ासतौर से आपके लिए ही डिज़ाइन किया गया है. आपके वेडिंग लॉन्जरी को ख़ास बनाने के लिए आपको गाइड कर रही हैं और परफ़ेक्ट टिप्स दे रही हैं ज़िवामे की कैटेगरी और सोर्सिंग हेड डॉक्टर किरुबा देवी, जो ब्राइडल एडिट के ज़रिए आपको बताएंगी अपने हर ओकेज़न और आउटफिट के लिए कैसे चुनें परफ़ेक्ट ब्रा जो ख़ासतौर से उसी ओकेज़न और आउटफिट के लिए तैयार की गई है.

आपकी बैचलरेट पार्टी के लिए अगर आप बोल्ड होना चाहें तो बेझिझक अपनी स्ट्रैपलेस एलबीडी पहनें, क्योंकि आपको सपोर्ट करने के लिए एंटी स्लिप स्ट्रैपलेस ब्रा जो है. इसका अंडर वायर आपको सही सपोर्ट देगा और बेहतरीन कवरेज भी, फिर चाहे आप नाचें गाएं या कितना ही झूमें. तो अपनी हाई हील्स और रेड लिप्स को फ़्लौंट करें क्योंकि आपके साथ है परफेक्ट ब्रा का कॉन्फ़िडेंस.

Bridal Lingerie

अगर एंगेजमेंट में साड़ी पहनने जा रही हैं तो आपके लिए है ब्लाउस ब्रा. इस ब्लाउस में बिल्ट इन ब्रा है जो आपको देगी परफेक्ट शेप और आपको बेवजह लेयर्स ऐड करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी यानी अलग से ब्रा नहीं पहननी पड़ेगी. ये पैडेड ब्रा आपको स्मूद और सीमलेस फ़िनिश देगी. ये कई कलर्स में उपलब्ध है और इसका बैक शीयर और लेस से डिज़ाइन किया गया है जो आपकी साड़ी को और भी ग्रेसफुल बनाएगी.

Bridal Lingerie

आपके संगीत के लहंगा और बैकलेस चोली के लिए बैकलेस ब्रा है, जिसके इन्विज़िबल स्ट्रैप आपके डीप नेक को देंगे परफ़ेक्ट लुक. इसका कप सपोर्ट देगा सही कवरेज.

Bridal Lingerie

अब बात आती है शादी के दिन की तो आपके लहंगा चोली के लिए राइट चॉइस होगी पुशअप ब्रा. ये आपके लुक को लिफ़्ट करके ऊम्फ फ़ैक्टर ऐड करेगी.

Bridal Lingerie

इसके अलावा कुछ पोस्ट वेडिंग ब्रा कलेक्शन का होना भी ज़रूरी है. जिनमें है टी शर्ट ब्रा, इसको आप अपनी कुर्ती के साथ पहन सकती हैं, ये आपको सीमलेस फ़िनिश देगी.

Bridal Lingerie

घर पर रोज़ाना पहनने के लिए आप मिराकल ब्रा ज़रूर ट्राई करें, जैसाकि इसके नाम से ज़ाहिर है, ये इतनी लाइट वेट और सुविधाजनक है कि आपको ब्रा पहने रहने का एहसास तक नहीं होगा. ये आपको रेलैक्स रखेगी और आपके लेज़ी डे को बनाएगी आरामदायक.

Bridal Lingerie

इसके अलावा अपने कैज़ूअल डे के लिए वंडर वायर ब्रा ज़रूर रखें. ये आपको वायर्ड ब्रा जैसा सपोर्ट देगी लेकिन बिना किसी चुभन और दर्द के. इसमें मेटल फ्री फ्लेक्सी वायर है, जिसका ये कमाल है.

Bridal Lingerie

तो अब आप भी बन जाएं परफ़ेक्ट ब्राइड क्योंकि आपके हर कलेक्शन के साथ-साथ आपका लॉन्जरी कलेक्शन भी होगा परफेक्ट.

यह भी पढ़ें: 10 इंडो-वेस्टर्न फैशन आइडियाज़ हर मॉडर्न वुमन को मालूम होने चाहिए (10 Indo-Western Fashion Ideas To Look Stylish)

Varun Dhawan's Pictures Of Haldi

वरुण धवन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. हल्दी लगाए हुए एक्सरसाइज़ वाले पोजीशन में वरुण बड़े ही दिलचस्प लग रहे हैं. उन्होंने कमेंट भी किया कि हल्दी डन राइट… दूसरी तस्वीर में उनके दोस्तों की पूरी टीम है, जिन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पर हल्दी लगाई हुई है. सभी ने उनमें वरुण की फिल्मों के क़िरदार का नाम पीले यानी हल्दी के रंगों से भी लिखा है. यूनीक काॅन्सेप्ट के साथ फुल धमाल.
वरुण के हल्दी की फोटो शेयर करते ही तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट दिए जाने लगे. किसी ने कहा कि भाई छुपे रुस्तम निकले सब कुछ चुपके से कर दिया… तो किसी ने यह सलाह दी कि भाई कम से कम अंडरआर्म्स के बाल तो निकाल देते सूखने के बाद बहुत ही तकलीफ़ होगी… और एक ने तो और मज़ेदार कमेंट किया कि वह सब तो ठीक है पर यहां पर भी आपने ओवरएक्टिंग कर दी है… ढेर सारी बधाइयों के साथ यह भी किया कहा गया कि क्या हैंडसम दूल्हा नंबर वन हो आप…
वरुण की शादी कल बड़े धूमधाम से अलीबाग में हुई. दिनभर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होती रहीं. इसके बाद उनके रिस्पेशन और हनीमून की चर्चा भी सुर्ख़ियों में रहीं.
देखें वरुण की हल्दी की लाजवाब तस्वीरें…

Varun Dhawan's Pictures Of Haldi
Varun Dhawan's Pictures Of Haldi

यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए कहां जा रहे वरुण धवन-नताशा दलाल? कब और कहां होगा उनका वेडिंग रिसेप्शन? जानिए पूरी डिटेल (Varun Dhawan and Natasha Dalal’s Reception And Honeymoon Plans, Know All updates Here)

शादी को आज भी हमारे समाज की सबसे अहम परंपरा माना जाता है. ऐसे में लोगों को लगता है कि बस शादी की उम्र हो रही है, तो शादी कर ही लेनी चाहिए. ऐसे में किसी के भी मन में यह बात तक नहीं आती कि क्या वो वाकई शादी करने के लिए तैयार है? जी हां, शादी करने से पहले आपको मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार होना चाहिए तभी आप इस रिश्ते की ख़ूबसूरती को समझेंगे और इसे निभा भी पाएंगे, इसलिए शादी करने जा रहे हैं, तो ज़रूर एक बार ख़ुद से पूछ लें कि क्या वाकई तैयार हैं आप?
– शादी क्यों करना चाह रहे हैं आप? क्योंकि घरवाले कह रहे हैं, बाकी दोस्तों की शादी हो चुकी है या फिर आप ख़ुद एक कंपैनियन यानी लाइफपार्टनर चाहते हैं? अक्सर लोग घरवालों और रिश्तेदारों के दबाव में आकर शादी के लिए हामी भर देते हैं या फिर दोस्तों को देखते हैं कि सबकी शादी हो गई तो हमें भी कर ही लेनी चाहिए, लेकिन बाद में ऐसा लगने लगता है कि गलत निर्णय ले लिया. बेहतर होगा कि जब आपको ख़ुद यह महसूस हो कि हां, अब मुझे पार्टनर की ज़रूरत है, तब ही शादी का निर्णय लें.
– शादी जीवनभर की ज़िम्मेदारी है और यह बंधन भी है. इसमें समर्पण और सामंजस्य बनाए रखना पड़ता है, तो क्या आप इस बंधन और ज़िम्मेदारी के लिए तैयार हैं? अगर हां, तो बेशक आगे बढ़ें, लेकिन ज़रा भी शंका हो, तो रुककर सोच लें.

– अक्सर लड़के यह सोचकर शादी कर लेते हैं कि उनकी देखभाल करनेवाली कोई आएगी, तो अच्छा है और लड़कियां अपनी सामाजिक व आर्थिक सिक्योरिटी के चलते यह फैसला लेती हैं. लेकिन लड़के यह समझ लें कि आप कोई दूध पीते बच्चे नहीं, तो आपको बेबी सिटिंग करनेवाली  चाहिए. वो आपकी पार्टनर होगी, न कि आया. दूसरी ओर लड़कियों को भी यह समझना होगा कि आपका पति आपका बैंक बैलेंस नहीं, बल्कि आपका साथी है, आपको उसके सुख-दुख में साथ निभाना है, स़िर्फ अपनी सिक्योरिटी सोचकर शादी करेंगी, तो शादी के बाद हो सकता है आपको निराशा हाथ लगे. 
– अक्सर कई लड़कियां अपने घर के माहौल से इतनी उकता जाती हैं कि उन्हें शादी ही बेहतर विकल्प लगता है. वो सोचती हैं इस बहाने अपने घर की पाबंदियों से छुटकारा मिलेगा, शादी के बाद ज़िंदगी आसान हो जाएगी… वगैरह… वगैरह… लेकिन इस सोच के साथ की गई शादी आपको सुख नहीं देगी. 
– शादी के बाद बहुत कुछ बदल जाता है, आपकी बैचलर लाइफ से बिल्कुल अलग होता है शादीशुदा जीवन… इस पहलू पर पूरी तरह विचार करके और इसे पूरी तरह समझते हुए आपको शादी के लिए आगे बढ़ना चाहिए. 
– आप दो अलग व्यक्तित्व के लोग एक छत के नीचे रहेंगे, आपके विचार अलग हो सकते हैं और आपकी सोच से लेकर रहन-सहन तक का तरीका भी पूरी तरह अलग हो सकता है, ऐसे में क्या आप तैयार हैं सामनेवाले को उसके उस व्यक्तित्व के साथ अपनाने के लिए या फिर आप यह मानकर चल रहे हैं कि मैं उसे बदल दूंगा या बदल दूंगी? शादी का अर्थ अपनाना है, एक-दूसरे को बदलना नहीं.

Marriage Ready

– शादी के बाद आपको कई जगहों पर समझौते करने पड़ते हैं. अपना ईगो त्यागना पड़ता है, गुस्से पर काबू करना पड़ता है, गलत न होते हुए भी हो सकता है सॉरी बोलना पड़ जाए… इन सवालों को अपने ज़ेहन में रखकर ही आगे बढ़ें. 
– अगर आप बहुत मनचले हैं, तो शादी के बाद यह नहीं चलेगा. अपने मन की चंचलता और फ्लर्टिंग नेचर को क्या आप बदलने को तैयार हैं?
– अगर आप किसी फिल्मी कल्पना से अपनी शादी का भविष्य जोड़कर देखते हैं, तो ठोकर ही खाएंगे. शादी हक़ीक़त है और वो फिल्मी शादियों से बहुत अलग होती है. पूरी गंभीरता और ज़िम्मदारी से इन पहलुओं को अपने मन के तराज़ू में तौलें. 
– लड़कियां भी अगर यह सोचती हैं कि शादी के बाद बस अपने पति के साथ मज़े करेंगी, उनकी सैलरी पर उन्हीं का हक होगा, तो यह सोच आपके रिश्ते के लिए ही हानिकारक होगी. आपको भी पूरी शिद्दत से पति के परिवार को अपनाना होगा, उनके प्रति अपनी ज़िम्मेदारी व अपने पति की ज़िम्मेदारी न सिर्फ समझनी होगी, बल्कि सहयोग भी करना होगा. 
– मानसिक रूप से तैयार होने के अलावा आपको अपनी हेल्थ और शारीरिक रूप से भी तैयार होने के बारे में सोचना होगा. आपका स्वास्थ्य और सेहत ही आपके रिश्ते के स्वास्थ्य व सेहत को बनाए रखेगी. यदि आप किसी भी तरह के शारीरिक कष्ट या मानसिक बीमारी का शिकार हैं या आपको महसूस हो कि इससे उबरने के लिए आपको व़क्त चाहिए, तो यह व़क्त ज़रूर लें. 
– अक्सर लोग सोचते हैं कि डिप्रेशन है, तो शायद शादी के बाद मन लगने लगेगा, ख़ासतौर से परिवारवालों की यह सोच होती है, लेकिन इससे स़िर्फ सामनेवाले के साथ ही नहीं आपके साथ भी नाइंसाफी होगी. शादी के लिए पूरी तरह से मन व मस्तिष्क प्रसन्न व तैयार होना चाहिए.
– अफेयर है और परिवारवाले उसे छुड़ाने के लिए कहीं और शादी कर रहे हैं, तो आप ख़ुद सोचिए कि क्या यह सही होगा? 
– शादी टीनएज रोमांस नहीं, न ही परिकथा है… यह परिपक्वता का ही दूसरा नाम है. आपको नए रिश्तों को अपनाना होता है और नए तरीके से अपनी सोच रखनी होती है. क्या आप तैयार हैं? 
– क्या आप फाइनेंशियली सिक्योर हैं कि शादी की ज़िम्मदारी उठा सकें? इस पहलू पर भी विचार बहुत ज़रूरी है. अगर आप ससुराल से मिलनेवाले दहेज के लालच में शादी करेंगे, तो बहुत बड़ी ग़लती करेंगे.

Marriage Ready


– क्या आपने सही प्लानिंग की है? अक्सर लोग सोचते हैं कि शादी के बाद सब अपने आप ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है. आपको अपने फाइनेंस से लेकर अपने करियर तक की सही प्लानिंग करनी होती है, ताकि शादी आपके लिए मात्र एक समझौता बनकर न रह जाए. आप शादी के बाद भी अपने सपने पूरे कर सकें और शिद्दत के साथ अपने रिश्ते को भी निभा सकें. 
– शादी के बाद सिर्फ लड़कियों की ही ज़िंदगी बदलती है या उन्हें ही ज़िम्मेदारी निभानी होती है, ये सोच लड़के अपने दिमाग से निकाल दें. उन्हें यह लगता है कि हमको क्या फर्क पड़ता है. शादी के बाद भी अपनी लाइफ तो वैसे ही मस्तमौला रहेगी. शादी के बाद अगर लड़की आपके घरवालों से जुड़ती है, तो आप भी तो उसके परिवारवालों से जुड़ते हैं. आपकी जवाबदेही बनती है और आप पर भी रिश्ता निभाने का उतना ही दबाव रहता है. आप शादी के बाद दोस्तों के साथ लेट नाइट पार्टीज़ करते रहें और पत्नी घर पर आपके इंतज़ार में नींद खराब करे इस उम्मीद में शादी कभी न करें. वैसे भी आजकल लोगों की सोच बदल चुकी है, तो आप भी समय के साथ बदलें.
– यह मान लें और जान लें कि अगर आपकी पत्नी भी वर्किंग है, तो आपको भी घर के काम में उसकी मदद करनी ही होगी. 
– यह मान लें कि आपको भी बच्चों की उतनी ही ज़िम्मेदारी लेनी होगी. 
– यह मान लें कि आपको भी ससुरालवालों के दुख-दर्द में सदा साथ निभाना होगा. 
– यह मान लें कि पत्नी को बराबरी का ही दर्जा देना होगा. वो बीमार हो, तो आपको भी उसकी उतनी ही देखभाल करनी होगी. 
अगर इन तमाम बातों को पूरी गंभीरता और परिपक्वता से समझते हैं आप तो बेशक आप हैं शादी के लिए पूरी तरह तैयार, वरना फिर सोच लें एक बार.

रिंकु शर्मा

यह भी पढ़ें: शादी से पहले और शादी के बाद, इन 15 विषयों पर ज़रूर करें बात! (15 Things Every Couple Should Discuss Before Marriage)

वेडिंग सीज़न में हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग बहुत अच्छे लगते हैं. इन करीना कपूर, सोनम कपूर, रेखा, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी… इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह आप भी पोटली बैग्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट और वेडिंग सीज़न में ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोटली बैग कैरी करें.

Bollywood Actresses

ऐसे करें पोटली बैग का चुनाव
सही हैंड बैग का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. हर फंक्शन में कम्प्लीट लुक के लिए बेस्ट आउटफिट की तरह बेस्ट हैंड बैग का सलेक्शन बेहद ज़रूरी है. हर फंक्शन के लिए कैसे चुनें सही पोटली बैग? आइए, हम आपको बताते हैं.

  • गोल्डन और सिल्वर कलर का पोटली बैग अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
Rekha
  • ब्लैक कलर का पोटली बैग भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
Sonam
  • इंडियन वेयर के साथ सिल्क, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के पोटली बैग अच्छे लगते हैं.

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीज़न में करीना कपूर खान की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan Shows Us How To Wear A Classic Red Lipstick For Festive Season)

Karishma
  • आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के पोटली बैग फैशन में हैं, इसलिए अपने बैग कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के पोटली बैग भी रख सकती हैं.
Sonam
  • साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड पोटली बैग कैरी करें.

यह भी पढ़ें: 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भारतीय परिधान को दिया ग्लोबल लुक (8 Bollywood Actresses Gave Global Look To Indian Apparel)

Alia

ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ आप इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह ये पोटली बैग्स भी कैरी कर सकती हैं:

Shilpa
Kareena
Bollywood Celebs
Karishma and Kareena
Karishma and Kareena
Rekha
Vidya Balan

टेलीविज़न एक्ट्रेसेस को हमने कभी पत्नी, कभी बहू, कभी भाभी, तो कभी बहन के अवतार में देखा है. इनके हर अवतार के हम दीवाने हैं, तभी तो इनके ऑनस्क्रीन ब्राइडल लुक्स को देखकर हम सभी के मन में ये ख़्याल आता है कि ऑनस्क्रीन इतनी ख़ूबसूरत दिखनेवाली ये दीवा, जब सचमुच में दुल्हन बनेंगी, तो कितनी ख़ूबसूरत लगेंगी. और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जब ये पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में दुल्हन बनीं, तो दर्शक इनके लुक्स के इस कदर दीवाने हुए कि इन्हें देखते ही रह गए. अपनी मनमोहक ख़ूबसूरती और ग़ज़ब की अदाकारी से सबको सम्मोहित करनेवाली इन एक्ट्रेसेस के रियल लाइफ ब्राइडल लुक्स देखकर आप भी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

आमना शरीफ

Aamna Sharif
Aamna Sharif

टीवी के पॉप्युलर शो ‘कहीं तो होगा’ शो में कशिश का किरदार निभानेवाली आमना शरीफ ने 2013 में डिस्ट्रीब्यूटर से प्रोड्यूसर बने अमित कपूर से शादी की थी. लाल लहंगे में सजी-धजी दुल्हन आमना ग़ज़ब की ख़ूबसूरत लग रही थीं. लाल लहंगे पर उन्होंने पीच कलर की चुनरी ओढ़ रखी थी, जो उन्हें बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा था.

दृष्टि धामी

Drashti Dhami
Drashti Dhami

टीवी की मधुबाला यानी दृष्टि धामी की शादी 2015 में नीरज खेमका से मुम्बई के एक हॉटेल में बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. दृष्टि ने मारसला कलर का क्लासिक लहंगा पहन रखा था, जिसमें उनकी खूबसूरती और भी निखरकर आ रही थी. उनकी प्यारी सी डायमंड नथ आज भी सभी को याद है.

काम्या पंजाबी

Kamya Punjabi
Kamya Punjabi

टेलीविज़न शोज में वैम्प यानी नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर पॉप्युलर एक्टर काम्या पंजाबी ने 2020 में शलभ डांग से शादी की. शादी में काम्या ने पारंपरिक चुनरी बेस्ड डिज़ाइनर लहंगा पहन रखा था, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थीं.

भारती सिंह

Bharti Singh
Bharti Singh

लाफ्टरक्वीन और होस्ट भारती सिंह ने 2017 में हर्ष लिम्बचिया से शादी की थी. इस ख़ास मौके पर भारती ने ब्लू और फुशिया पिंक लहंगा पहना था, कहने की ज़रूरत नहीं कि दुल्हन के रूप में भारती बहुत प्यारी लग रही थीं.

सनाया ईरानी

Sanaya Irani
Sanaya Irani

मिले जब हम तुम में गुंजन और इस प्यार को क्या नाम दूं में ख़ुशी का किरदार निभानेवाली सनाया ने 2016 में अपने ऑनस्क्रीन पार्टनर मोहित सहगल के साथ रोमांटिक बीच वेडिंग की थी. सनाया ने येलो और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था और ट्रेडिशनल लाल चुनरी ओढ़ रखी थी.

अनीता हसनंदानी

Anita Hasanandani
Anita Hasanandani

काव्यांजलि और नागिन जैसे सीरियल्स से घर घर में अपनी पहचान बनानेवाली अनीता हसनंदानी ने 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की. अनीता पंजाबी हैं, जबकि उनके पति आंध्र प्रदेश से हैं, इसलिए उनकी शादी में दोनों ही रीति रिवाज देखने को मिले. अनीता ने शादी के ख़ास मौके पर गोल्डन और व्हाइट कलर की साउथ इंडियन कांजीवरम साड़ी पहन रखी थी.

सरगुन मेहता

Sargun Mehta
Sargun Mehta

टीवी के पॉप्युलर कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे 7 दिसंबर, 2013 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. सरगुन ने मैरून और गोल्डन लहंगा पहन रखा था. इस पारंपरिक रंग में वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

दीपिका सिंह

Deepika Singh
Deepika Singh

दीया और बाती हम में संध्या का किरदार निभारकर घर घर में अपनी पहचान बनानेवाली दीपिका सिंह ने 2014 में अपने डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी. शादी में दीपिका दुल्हन के पारंपरिक लिबास लाल और गोल्डन कलर का बेहद ख़ूबसूरत लहंगा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती और निखर रही थी.

दीपिका कक्कड़

Deepika Kakkar
Deepika Kakkar

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी, 2018 को एक दूसरे को क़ुबूल किया था. दीपिका ने पिंक कलर का शरारा पहना था, जिसमें उनकी ख़ूबसूरती और भी निखर रही थी. मुस्लिम रीति रिवाज से हुई यह शादी शोएब के घर भोपाल में हुई थी.

यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी के वो स्टार्स जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा देकर दूसरे का हाथ थाम लिया! (TV Stars Who Cheated On Their Partners)

कोरोना वायरस के प्रकोप से सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक हर कोई इससे प्रभावित है. एक ओर दफ्तरों में ताले लग गए हैं, वहीं टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का सारा कामकाज भी ठप्प पड़ गया है. लेकिन हर कोई सरकार की कोशिशों में साथ दे रहा है, क्योंकि जान है तो जहान है. शादियों पर भी इसका असर पड़ रहा है. कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा और अली फजल जो अप्रैल में शादी के बंधन में बंधनेवाले थे, अब अक्टूबर में शादी करेंगे. वरुण धवन ने भी अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है.

इस बारे में बात करते हुए रिचा और अली फजल के मैनेजर ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायपस के कारण हालात को देखते हुए कपल ने शादी टालने का फैसला किया है और अब वे साल के आखिरी महीनों में शादी का प्लान बना रहे हैं. हम चाहते हैं कि सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें. रिचा और अली किसी कीमत पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की जान को खतरे में नहीं डालना चाहते.

मैनेजर ने आगे बात करते हुए कहा कि इन दिनों बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. अली के परिवार के कुछ ओर कनाडा में रहते हैं और ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन के कारण अप्रैल में शादी करना मुमकिन नहीं है. इसके साथ ही कपल यूके और यूएस से जुड़े इंडस्ट्री फ्रेंड्स को निमंत्रित करनेवाला था, वे अभी इन हालात में इंडिया नहीं आ सकते. फिलहाल के हालात को देखते हुए हम लोग अक्टूबर में शादी का मन बना रहे हैं. सारी चीज़ें, वैन्यू, आउटफिट्स वहीं रहेंगे.

रिचा और अली के साथ ही जिस एक और कपल की शादी पर गाज गिरी है, वो है वरुण धवन और नताशा दलाल. वरुण धवन (और नताशा दलाल से जुड़े सूत्रों ने उनकी शादी की जानकारी देते हुए बताया, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने शादी को नवंबर तक टालने का फैसला किया है, इसके साथ ही शादी को थाइलैंड में करने का विचार बनाया गया है.” सूत्रों ने बताया कि वरुण और नताशा की शादी पहले भी थाइलैंड में ही होनी थी, लेकिन इसके बाद जोधपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान किया गया, साथ ही मुंबई में भी एक छोटा सा समारोह करने पर विचार किया गया. हालांकि, कोरोनावायरस की खबर के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल नवंबर में थाइलैंड में शादी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः कोरोना अलर्ट: कोरोना वायरस को लेकर कहीं फिल्म स्टार्स के संदेश, कविता तो कहीं सेफ हैंड्स चैलेंज… (Corona Alert: Somewhere The Film Stars’ Messages About The Corona Virus, Poetry Somewhere And Safe Hands Challenge…)

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ नवंबर में शादी करनेवाले कपल्स सबसे ज़्यादा ख़ुशहाल रहते हैं, जबकि वैलेन्टाइन्स डे के दिन शादी करनेवाले 18-36% कपल्स के तलाक़ हो जाते हैं. आपकी शादी किस महीने में हुई है और आपकी शादीशुदा ज़िंदगी कैसी होगी, आइए जानते हैं.

Married Life

जनवरी

इस महीने में जिन लोगों की शादी होती है, उन पर कुंभ राशि का प्रभाव पड़ता है. इनका दांपत्य जीवन ख़ुशहाल रहता है. दोनों पार्टनर्स में आपसी समझ काफ़ी अच्छी रहती है. दोनों एक-दूसरे के प्रति वफ़ादार होते हैं. समय-समय पर इन कपल्स को रोमांटिक सरप्राइज़ेस और गिफ्ट्स मिलते ही रहते हैं.

लव टिप: हर रिश्ता उसे निभानेवाले पर निर्भर करता है, इसलिए अपने रिश्ते को ख़ुशहाल बनाए रखने के लिए अपना सौ प्रतिशत दें.

फरवरी

इस महीने शादी करनेवाले कपल्स की शादीशुदा ज़िंदगी को आप ‘इमोशनल जर्नी’ कह सकते हैं, क्योंकि दोनों ही पार्टनर्स एक-दूसरे के प्रति इमोशनल होते हैं. आप पर मीन राशि का प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण आप एक-दूसरे के प्रति सारी ज़िम्मेदारियां निभाते हैं. कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि पति या पत्नी में से एक बहुत वफ़ादार होता है, पर दूसरा उतना वफ़ादार नहीं होता और रिश्ता बिखर जाता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबॉर्न में हुई स्टडी में पता चला है कि जो लव बर्ड्स वैलेंटाइन्स डे के दिन शादी करते हैं, उनके रिश्ते के टूटने के चांसेस 18 से 36% होता है.

लव टिप: जब भी आपको लगे कि रिश्ता कमज़ोर पड़ रहा है, तभी एक रोमांटिक हनीमून प्लान करें. अपने रिश्ते को ट्रैक पर लाने का इससे बेहतर उपाय नहीं हो सकता.

मार्च

अगर आपकी शादी इस महीने में हुई है, तो आपकी शादी पर मेष राशि का प्रभाव पड़ता है. आपका रिश्ता काफ़ी उतार-चढ़ाव के दौर से गुज़रता है, जहां अच्छे समय के साथ-साथ आप दोनों बुरा समय भी देखते हैं. कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपने पार्टनर का रवैया ही समझ में न आए. कल जिस बात पर वो आपसे सहमत थे, आज उसी चीज़ के लिए आपकी बहस हो जाए. छोटी-छोटी बातों पर इनकी बहस हो सकती है.

लव टिप: इतना याद रखें कि नोक-झोंक हर रिश्ते में होती है, इसलिए उसे मन में रखकर न बढ़ाएं. एक-दूसरे के व्यक्तित्व व विचारों को समझने का प्रयास ही आपके रिश्ते को मज़बूत बनाएगा.

अप्रैल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह महीना विवाह के लिए सबसे अनुकूल समय लेकर आता है. तभी तो आज भी ज़्यादातर शादियां अप्रैल के महीने में होती हैं. इस महीने शादी करनेवालों पर वृषभ राशि का प्रभाव पड़ता है. इनकी सेक्स लाइफ भी काफ़ी रोमांटिक होती है. वृषभ के प्रभाव के कारण कुछ पार्टनर्स में से एक बहुत डॉमिनेटिंग होता है, पर दूसरे के कूल होने के कारण रिश्ता आसानी से निभ जाता है.

लव टिप: अपने प्यार को जताने में ज़रा भी कंजूसी न करें. कभी चॉकलेट्स, कभी फूल, तो कभी प्रेमपत्र के ज़रिए समय-समय पर अपने प्यार को जताते रहें.

मई

इस महीने शादी करनेवालों पर मिथुन राशि का प्रभाव पड़ता है. जैसा कि इस राशि की ख़ूबी है, दो पहलू या दो रूप होने की, इस ख़ूबी का असर आपके रिश्ते पर भी पड़ता है. ऐसा माना जाता है कि इस महीने शादी करनेवालों के रिश्ते के सफल होने की जितनी गुंजाइश होती है, उतनी ही गुंजाइश इसके असफल होने की भी होती है. मतलब या तो आप जन्म-जन्मांतर तक साथ निभानेवाले कपल बनते हैं या फिर जल्द ही अपनी-अपनी नई राह चुन लेते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि दो में से एक साथी का स्वभाव बहुत बुरा हो या फिर बहुत ही अच्छा हो.

लव टिप: अपने रिश्ते को सफल या असफल बनाना आप दोनों के हाथ में है. सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शादी को पूरे दिल से निभाएं. कभी कुछ बुरा लगे, तो भी रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें लाइफ पार्टनर (Who Is Your Life Partner Based On Your Zodiac Sign?)

Married Life
जून

प्यार-दुलार के साथ-साथ दया भाव इन कपल्स में कूट-कूटकर भरा होता है, तभी तो लोग इनकी सफल शादी और प्यार की मिसालें देते हैं. अगर आपकी शादी इस महीने हुई है, तो आप पर कर्क राशि का प्रभाव पड़ता है. ये कपल्स एक-दूसरे के साथ एक-दूसरे के परिवार को भी बख़ूबी संभालते हैं. इसके अलावा अपनी आनेवाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने की पूरी कोशिश करते हैं. कुल-मिलाकर कहें, तो ये सबसे ज़िम्मेदार और केयरिंग कपल्स होते हैं.

लव टिप: जब भी पार्टनर आपके या परिवार के लिए कुछ ख़ास करता है, तो उसके प्रयासों की सराहना करें. उन्हें जताएं कि वो आपके लिए कितने बहुमूल्य हैं.

जुलाई

इस महीने शादी करनेवालों पर सिंह राशि का प्रभाव पड़ता है. आप दोनों ही अपने रिश्ते को सफल बनाने के लिए अपना सौ प्रतिशत देते हैं और उसमें पूरी तरह सफल भी होते हैं. इस राशि का ऐसा प्रभाव है कि आप एक-दूसरे के प्रति हमेशा आकर्षण महसूस करते हैं. एक-दूसरे को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करते हैं. आपका शाही अंदाज़ आप अपने पार्टनर कोे भी देते हैं, जिससे आपकी शादीशुदा ज़िंदगी रौनक़ से भरपूर होती है. आप अपने शादीशुदा रिश्ते से हमेशा संतुष्ट रहते हैं.

लव टिप: सेक्स लाइफ को बूस्ट करने के लिए हमेशा बेडरूम में कुछ नया ट्राई करें. आप चाहें, तो दोनों किसी एडवेंचर ट्रिप पर भी जा सकते हैं. यह आपके रिश्ते में नई जान डाल देगा.

अगस्त

एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ इस महीने शादी करनेवाले कपल्स को बच्चे बहुत पसंद होते हैं, इसीलिए वो दो से ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं. इन्हें बड़ा परिवार  अच्छा लगता है. इस महीने शादी करनेवालों पर कन्या राशि का प्रभाव पड़ता है. इनकी ज़िंदगी में कई परेशानियां भी आती हैं, पर दोनों मिलकर उनका समाधान निकाल लेते हैं. अगर ये एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का ध्यान रखें, तो इनका रिश्ता बहुत मज़बूत साबित होता है.

लव टिप: पतियों के लिए बहुत ज़रूरी है कि ‘तुम’ या ‘मैं’ की बजाय ‘हम’ शब्द का इस्तेमाल ज़्यादा करें. ‘हमें ऐसा करना चाहिए, हमारे लिए यह सही होगा…’ जैसे वाक्यों का ज़्यादा उपयोग करें. पत्नी को कभी अलग-थलग पड़नेवाली भावना का एहसास न होने दें.

यह भी पढ़ें: न्यूली मैरिड के लिए मॉडर्न ज़माने के सात वचन (7 Modern Wedding Vows For Newly Married)

Married Life
सितंबर

अगर आपकी शादी भी इस महीने में हुई है, तो आप पर तुला राशि का प्रभाव रहता है. तुला की ख़ूबियों के कारण ये कपल काफ़ी बैलेंस्ड रहते हैं और इसीलिए ‘परफेक्ट कपल’ कहलाते हैं. इनके बीच शायद ही कभी बड़ा झगड़ा होता हो. हर तरह के विवाद को ये आपसी सहमति से सुलझाते हैं. दोनों के बीच का तालमेल ही इनकी ख़ुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी का राज़ है.

लव टिप: हर रोज़ रोमांस के लिए थोड़ा समय निकालें. एक-दूसरे को यूं ही निहारना, बांहों में भरना, चुपके से किस कर लेना… इन छोटी-छोटी शरारतों से लाइफ में रोमांस बनाए रखें.

अक्टूबर

इस महीने शादी करनेवालों के वैवाहिक जीवन पर वृश्‍चिक राशि का प्रभाव पड़ता है. वृश्‍चिक राशि के गुणों के प्रभाव के कारण इनकी सेक्स लाइफ बेहद रोमांटिक होती है. ये कपल एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और आकर्षण को बिल्कुल छिपाते नहीं. ज़िंदगी को खुलकर जीने के इनके फलस़फे का असर इनकी सक्सेसफुल मैरिड लाइफ में नज़र आता है. इनकी एक और ख़ूबी है कि ये किसी भी विपरीत परिस्थिति में पार्टनर को अकेला नहीं छोड़ते.

लव टिप: ‘तुम कितनी अच्छी हो…’ ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं…’ ‘मैं समझता हूं…’ ‘मुझे माफ़ कर दो…’ ‘थैंक यू जी…’ ये वो वाक्य हैं, जो आपके रिश्ते में मिठास भरते हैं. रोज़ाना इन शब्दों का इस्तेमाल करें और देखें, किस तरह आपकी मैरिड लाइफ में मिठास बनी रहती है.

नवंबर

इस महीने शादी करनेवाले कपल्स सबसे ज़्यादा ख़ुशहाल या यूं कहें ‘हैप्पीएस्ट कपल’ माने जाते हैं. इन पर धनु राशि का प्रभाव होता है, जिसके कारण ये काफ़ी संवेदनशील होते हैं. एक-दूसरे की कमियों और ख़ामियों को समझकर रिश्ता निभा लेना ही इनके रिश्ते की ख़ूबी है. ये कपल अपने प्यार को पहली प्राथमिकता देते हैं.

लव टिप:  रोज़ाना ऑफिस से आने के बाद एक-दूसरे को गले लगाएं. शादी के पहलेवाले रोमांच को बनाए रखने के लिए शादी के बाद भी हर महीने या दो महीने में डेट पर ज़रूर जाएं. प्यार के ख़ूबसूरत एहसास से अपने रिश्ते को सराबोर रखें.

दिसंबर

इस महीने शादी करनेवालों पर मकर राशि का प्रभाव रहता है. ऐसा देखा गया है कि सबसे रोमांटिक कपल्स दिसंबर में शादी करते हैं. सुरक्षित भविष्य की चाह में ये सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट को बहुत तवज्जो देते हैं, जिससे कभी-कभी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते, पर प्यार हमेशा इनकी पहली प्राथमिकता बना रहता है.

लव टिप: उतार-चढ़ाव हर क्षेत्र में लगा रहता है, इसलिए फाइनेंस संबंधी मामलों में कभी ज़िद न करें.  रोज़ाना 10 मिनट का ‘वी टाइम’ ज़रूर निकालें. एक-दूसरे से दिनभर की बातें और क़िस्से शेयर करें.

– संतारा सिंह

यह भी पढ़ें: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन न करें ये 18 ग़लतियां (18 Common Mistakes Brides And Grooms Must Avoid)

wedding apps

शादी सागा ऐप (ShaadiSaga): द्वारा मैरिज से जुड़ी हर जानकारी अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से शेयर की जा सकती है.इसमें शादी के इन्विटेशन, बधाई मैसेज, फोटोग्राफ्स आदि आसानी से शेयर किए जाते हैं. हां, एक बात है कि इसमें आपको शॉपिंग व वेंडर्स की लिस्ट नहीं मिल सकेगी. यह आपके विवरण और जानकारियों को दूसरों तक पहुंचाने, विवाह निमंत्रण-पत्र सहित में आपकी सहायता करता है. आप इस ऐप पर उपलब्ध अनेक डिज़ाइनों में से अपनी पसंद का डिज़ाइन चुन सकते हैं. साथ ही उस पर अपना विवरण डाल सकते हैं, जिसे ऐप स्वयं तैयार करती है.

*  वेड मी गुड ऐप (WedMeGood): सबसे बेहतरीन ऐप की श्रेणी में आता है. यह एक बढ़िया वेडिंग प्लानर ऐप है. इसमें विवाह से संबंधित तमाम ज़रूरी बातों की सुविधा मिल जाती है. इसकी रेटिंग भी 4.5 है, जो बहुत ही अच्छी है. इसमें वेंडर्स लिस्ट के साथ-साथ दिए गए ढेर सारे शादी-ब्याह की तस्वीरों से कई नए तरह के आइडिया मिल सकते हैं, जिससे अपने विवाह के लम्हों को आप यादगार बना सकते हैं.

*  वेड अबाउट (WedAbout): ऐप से जुड़े मैनेजर्स शादी से जुड़ी शॉपिंग को लेकर आपको उचित सलाह-मशवरा देते हैं. यह एक बेहतरीन वेडिंग प्लानिंग ऐप है. इससे आप अच्छी चीज़ें वाजिब दामों में ख़रीद सकते हैं. ये विवाह में काम आनेवाली आवश्यक सामानों में पर्सनली मदद भी करती है. यही वजह है कि यह ऐप सबसे अलग और ख़ास होता है. इसकी रेटिंग भी 4.8 है.

*  अर्बन क्लैप (UrbanClap): एक यूटीलिटी ऐप है. इसमें मैरिज के लिए ज़रूरी सभी चीज़ें, जैसे- केटरिंग, फोटोग्राफी, ब्यूटी-मेकअप, डांस-कोरियोग्राफी आदि वेंडर्स की जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं. इसे अब तक पांच लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है. यह आपके लिए अच्छा विकल्प है.

*  शादी के बाद हनीमून भी तो बहुत ज़रूरी है, क्योें है ना! इसमें आपकी बेहतरीन ढंग से मदद करता है टरक्वॉयज़ हॉलीडे हनीमून गाइड. इस ऐप में हनीमून मनाने के लिए अनगिनत ख़ूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जाना जा सकता है. साथ ही फ्लाइट, वीज़ा आदि में भी यह ऐप सहायता करता है.

*  वेडिंग कार्ड मेकर (Wedding Card Maker): यदि आप सोच रहे हैं कि आप मित्र या रिश्तेदार के शादी का निमंत्रण-पत्र स्वयं डिज़ाइन करें, तो इस काम में यह ऐप आपके बहुत काम आ सकता है. यह फ्री ऐप इस्तेमाल में बहुत ही आसान है. यदि आप अपनी चीज़ों व रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखना चाहते हैं, तो इसमें भी यह ऐप आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकता है. इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने काम की लिस्ट को व्यवस्थित रख सकते हैं. यह ऐप कार्ड आधारित इंटरफेस है, जो कैलेंडर फीचर व प्रतिदिन के शेड्यूल को निर्धारित करने की सुविधा देता है. इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें आप अन्य लोगों को भी जोड़ सकते हैं. अपने काम को आसानी से संपादित कर सकते हैं, तालमेल बना सकते हैं और अपने प्लान के बारे में बात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेवेडिंग इंडस्ट्री में करियर की संभावनाएं (Career Opportunities In The Wedding Industry)

*  हेल्दीफाइमी (HealthifyMe): इस ऐप के ज़रिए ख़ुद को फिट रखने में मदद मिलती है. दरअसल, विवाह की तैयारी की व्यस्तता के कारण कई बार हम जिम व व्यायाम के लिए भी समय नहीं निकाल पाते. ऐसे समय में इस फिटनेस ऐप से एक्सरसाइज़ व कैलोरीज़ के बारे में जाना जा सकता है. इसके अलावा यह ऐप विवाह के लिए बॉडी को शेप देने में और परफेक्ट फिगर बनाने में भी मदद करता है.

*  पिनट्रेस्ट (Pinterest): यह ऐप सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग करके आप चेक कर सकते हैं कि कार्ड या कैटेगरी के अंतर्गत कैसे दूसरे लोग पिन करते हैं. यह ऐप पारंपरिक वैवाहिक ऐप्स की तरह काम नहीं करता, बल्कि यह  आपकी शादी के रुझान व दूसरी वैवाहिक चीज़ों की प्लानिंग के बारे में जानने का बढ़िया और महत्वपूर्ण साधन है. इस पर आप शादी के आउटफिट्स, निमंत्रण-पत्र, केक, डेकोरेशन आदि की पूरी जानकारी ले सकते हैं.

ऊषा गुप्ता

×