- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
what astrology says about y...
Home » what astrology says about y...

मेहनत, लगन के अलावा कई बार राशियां (Zodiac) भी करियर (Career) को बेहतर बनाने में कारगर साबित होती हैं, तो क्यों न राशि के अनुसार करियर का चुनाव करें. वैसे भी कहा जाता है कि यदि आप अपनी राशि के अनुकूल काम करते हैं, तो सफलता ज़रूर मिलती है. ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ डॉ. प्रेम गुप्ता ने इसी आधार पर हमें राशि के अनुसार करियर से संबंधित विषय के बारे में जानकारी दी है.
- मेष
इस राशिवालों में लीडरशिप की क्वालिटी अधिक होती है. चूंकि मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है, इस कारण ये एनर्जी व हिम्मत से भरपूर रहते हैं. इन्हें राजनीति, कंप्यूटर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, पुलिस, सेना, एडवरटाइज़िंग, ज्वेलरी, गवर्नमेंट जॉब जैसे फील्ड में अपनी क़िस्मत आज़मानी चाहिए. इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने और कोशिश करते रहने से इन्हें कामयाबी अवश्य मिलेगी.
2. वृषभ
इस राशि का स्वामी शुक्र है, जो सौंदर्य प्रधान विषय, धन-वैभव, रिश्ते आदि को प्रभावित करता है. साथ ही इसका प्रभाव उनके करियर पर भी पड़ता है. इस राशिवाले लोगों में हाथों का हुनर ग़ज़ब का होता है. पेंटिंग, फैशन, एक्टिंग, म्यूज़िक, रेस्टोरेंट, डॉक्टर, फूड, मूर्तिकार, फार्मिंग आदि क्षेत्र में वृषभ राशिवाले अपना करियर बना सकते हैं.
3. मिथुन
मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है. इस राशिवालों की ख़ासियत यह है कि वे अपने धुन में मग्न रहते हैं अर्थात् एकाग्रता की शक्पित ज़बर्दस्त रहती है. इन्हें ट्रैवल, लेखन, बैंकिंग, अनुवाद, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर आदि में अपनी तक़दीर आज़मानी चाहिए.
4. कर्क
यह कल्पना प्रधान व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इस राशि का स्वामी चंद्रमा होने के कारण इन्हें पानी व ग्लास से जुड़े बिज़नेस में भी कामयाबी मिल सकती है. पेंटिंग, फोटोग्राफी, सोशल वर्क, पर्यावरण, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में अपने करियर को ऊंचाइयां दे सकते हैं.
5. सिंह
इस राशि का स्वामी सूर्य ग्रह है. इस राशिवाले लोग उत्साह व जोश से भरपूर रहते हैं. इनका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली होता है कि वे सबसे अलग व ख़ास दिखाई देते हैं. इन्हें राजनीति, प्रशासनिक, मल्टीनेशनल कंपनी में सीईओ, कपड़े, दवाई जैसे फील्ड में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए और वे यक़ीनन इसमें शिखर पर जाएंगे.
6. कन्या
बुध कन्या राशि का स्वामी है. ये अपने काम में इस कदर परफेक्ट होते हैं कि इन पर सवाल उठाना मुश्किल होता है. ये संपादन, पत्रकारिता, शिक्षा, हस्तरेखा विज्ञान, टीवी-रेडियो, रिसर्च व कंप्यूटर के क्षेत्र को करियर के लिए चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: करियर में कामयाबी के लिए अपनाएं सही एटीट्यूड (5 Proven Tips For A Successful Career)
7. तुला
तुला राशि का स्वामी शुक्र है, इसलिए इनका रुझान सौंदर्य, सुंगध, संगीत व साज-सज्जा जैसे कार्यों में रहता है और इसी तरह की गतिविधियों में बड़ी सूझबूझ के साथ कार्यों का संपादन करते हैं. इनके लिए लेखन, मार्केटिंग, बैंकिंग, साइकोलॉजिस्ट, दूध, ऊन, जासूसी जैसे दिलचस्प क्षेत्र बेहद लाभकारी हैं, इन्हें ये सिलेक्ट कर सकते हैं. इसमें चाहे नौकरी हो या फिर व्यापार, दोनों ही तरह से सफलता मिल सकती है.
8. वृश्चिक
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. बुद्धिमान और बेहद तेज़ दिमाग़ के होने के कारण वे हर चीज़ का सदुपयोग करने के साथ-साथ अपने काम में भी निपुण होते हैं. इन्हें मेडिसिन, साइंटिस्ट, मार्केटिंग, ला, इंजीनियर, बिल्डर, वॉचेस, फिलोसॉफी, जासूसी, सिविल सर्विस के फील्ड में कामयाबी हाथ लगेगी.
9. धनु
इस राशि का स्वामी ग्रह गुरु है. गुरु ग्रह का सात्विक प्रभाव इस राशि के व्यक्तियों पर बहुत अधिक और जल्दी दिखलाई देता है, इसलिए बौद्धिक प्रधान कार्यों में इन्हें रुचि लेनी चाहिए, वैसे शिक्षण के क्षेत्र में इन्हें अधिक सफलता मिलेगी. इसके अलावा फूड, लेदर, प्रकाशन, लॉ, बैंकिंग जैसे क्षेत्रों को चुनना भी फ़ायदेमंद रहेगा.
10. मकर
मकर राशि का स्वामी शनि है, जो आगे बढ़ने में मदद करेगा. इस राशिवाले लोग इतने अधिक महत्वाकांक्षी होते हैं कि किसी भी काम को कभी अधूरा नहीं छोड़ते. हर काम में अपना 100 प्रतिशत देते हैं. ये आईटी, मीडिया, इलेक्ट्रिसिटी, इंश्योरेंस, गार्डनिंग, खिलौने, राजनीति के फील्ड में अपने भाग्य को आज़मा सकते हैं.
11. कुंभ
इस राशि का स्वामी शनि है, जो गहरी और ममर्दस्पर्शी गतिविधियों में न स़िर्फ संलग्न रहते हैं, बल्कि कुशल भी होते हैं. सामनेवाले के मनोभावों को समझने से जिन कार्यों में सफलता मिल सकती है, वैसे कार्यों को भी करियर के रूप में अपनाना चाहिए. कुंभ राशिवाले लोग इलेक्ट्रॉनिक में अधिक रुचि लेते हैं. इन्हें मैकेनिक, डिज़ाइनिंग, एयरफोर्स, रिसर्च वर्क, ज्योतिष शास्त्र, कंस्ट्रक्शन आदि क्षेत्रों में कोशिश करते रहना चाहिए. देर-सवेर सफलता अवश्य मिलेगी.
12. मीन
मीन राशि का स्वामी गुरु ग्रह है, इसलिए उनके लिए दूसरों के व्यवहार को समझना आसान होता है और वे उसे बेहतर तरी़के से हैंडल भी करते हैं. इस राशिवाले लोग दूसरों की भावनाओं को बख़ूबी समझते हैं. थेरेपिस्ट, नर्स, शेयर मार्केट, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, कोरियोग्राफी, अध्यापन, एजेंसी जैसे फील्ड में मीन राशिवाले क़िस्मत आज़मा सकते हैं.
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: आकर्षक वेतन पाने के 16 आसान तरी़के (16 Easy Tips To Score An Attractive Salary)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.