- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
What Not To Wear (If You...
Home » What Not To Wear (If You're...

यक़ीन मानिए कि आप प्लस-साइज़ होकर भी फैशनेबल दिख सकती हैं और इसके लिए आपको बहुत ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. सिर्फ़ थोड़ा स्मार्टनेस दिखाते हुए आपको अपने शरीर के फ्लॉज़ को छुपाते हुए अपने बेस्ट फीचर्स को हाईलाइट करने की कला आनी चाहिए . तो आपका काम आसान करने के लिए हम बता रहे हैं 6 चीज़ों के बारे में जिनसे आपको दूर रहना चाहिए.
क्रॉप टॉप- प्लस साइज़ महिलाओं को भूलकर भी क्रॉप टॉप नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इसमें पेट नज़र आता है. आपको बता दें कि क्रॉप टॉप पतली कमर व फ्लैट टमी वाली महिलाओं पर ही अच्छा लगता है. ओवरवेट महिलाओं पर यह बहुत भद्दा दिखता है. इसलिए आंख मूंदकर फैशन ट्रेंड चलने के बजाय थोड़ा अक्ल से काम लीजिए और शरीर को ध्यान में रखते हुए आउटफिट का चुनाव कीजिए.
टाइट फिटिंगवाले कपड़ेः फिटेड और बॉडी हगिंग वाले आउटफिट्स आपके प्रॉब्लम एरियाज़ को और ज़्यादा हाइलाइट करते हैं, इसलिए इनसे दूर ही रहें. बहुत-सी महिलाएं पतला दिखने के चक्कर में एक साइज़ छोटे कपड़े ख़रीद लेती हैं. एेसी ग़लती कभी न करें.
हल्के रंग: मोटी महिलाओं को पेस्टल शेड्स Pastel Shades के आउटफि़ट्स पहनने से बचना चाहिए. यह तो हम सभी जानते हैं कि काला रंग स्लिमिंग इफ़ेक्ट देता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके पास सिर्फ़ यही विकल्प मौजूद उपलब्ध है. आप ज्वेल्ड टोन्स व अन्य गाढ़े रंग चुन सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः रातों-रात पतली नज़र आने के आसान उपाय