- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
what things you should carr...
Home » what things you should carr...

गर्मी की छुट्टियों में अक्सर लोग हिल स्टेशन घूमने जाते हैं. एेसे में अक्सर इस बात को लेकर मन में पशोपेश रहता है कि हिल स्टेशन ट्रिप के लिए कौन-सी चीज़ें कैरी करनी चाहिए, क्योंकि गर्मी के सीज़न में भी हिल स्टेशन पर थोड़ी-बहुत ठंड तो ही होती है. अगर आपको ज़्यादा ठंड लगती है तो अपने ट्रैवल बैग में नॉर्मल आउटफिट्स के अलावा ये आइटम्स भी शामिल करें.
श्रग – बिल्कुल हल्की ठंड से बचने के लिए अपने बैग में एक-दो श्रग रखें.
लेदर जैकेट- हिल स्टेशन की ठंड व बारिश से बचने के लिए लेदर जैकेट रखें.
बूट्स- हिल स्टेशन की ऊबल-खाबड़ जगहों पर वॉकिंग व ट्रैकिंग इत्यादि के लिए बूट्स ले जाएं.
सनग्लासेज़– ये न सिर्फ आपको घूप से बचाएंगे, बल्कि स्टाइलिश लुक भी देंगे.
पलाज़ो – आप जीन्स के साथ-साथ एक -दो पलाज़ो भी रख सकती हैं, ताकि ज़्यादा ठंड लगने पर जीन्स या वॉर्मर के ऊपर इन्हें ऊपर से पहन रखें..
लाइट स्वेटशर्ट – हिल स्टेशन में अक्सर किसी भी समय बारिश शुरू हो जाती है. इससे मौसम अचानक बदल जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अपने बैग एक लाइट स्वेटशर्ट भी रखें, ताकि मुझे ठंड ना लगे.
स्टोल – ये एक ऐसी चीज़ है जिसे आप अपने हैंडबैग में रख सकती हैं, जिससे थोड़ी भी ठंड होने पर इसे प्रयोग कर सकें .