फैशन अलर्ट: निया शर्मा से सीखिए कूल वाइट में भी कैसा लग सकते हैं हॉट… देखिए वाइट में उनके स्टनिंग लुक्स और जानें वाइट आउटफ़िट्स को कैसे करते हैं स्टाइल… (Style Alert: Nia Sharma’s Love For White… Actress Knows How To Style White Outfits…See Stunning Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
निया शर्मा (nia Sharma) फ़ैशन दीवा (fashion diva) हैं… उनकी स्टाइलिंग (styling) से लेकर मेकअप (makeup) और हेयर (hair) तक में हर बात ख़ास होती है. इतना ही नहीं वो अपने लुक्स (looks) और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट (experiment) करने से भी पीछे नहीं हटतीं.
इन दिनों निया झलक दिखला जा को लेकर चर्चा में हैं और अब वो डान्स के मंच पर अपना धमाल दिखाने को हैं पूरी तरह तैयार… निया अपने लुक्स को लेकर कई बार ट्रोल होती हैं क्योंकि वो वक्त के साथ नहीं वक्त से पहले बदलती हैं… वो वाक़ई में ट्रेंड सेटर हैं.
निया वेस्टर्न और इंडियन दोनों को ही काफ़ी बेहतरीन तरीक़े से स्टाइल करके कैरी करती हैं. वो हर आउट फ़िट में लगती हैं सेक्सी और सिम्पल से ड्रेस को भी एक पल में दे स्कटिंहैं हॉट लुक.
निया को अक्सर वाइट आउट फ़िट्स में देखा जाता है, उनको वाइट पसंद भी है और वो इस कूल कलर को बना देरी हैं हॉट और स्टनिंग.
आप भी देखें निया का ये वाइट लव और सीखें कि कैसे एक कूल कलर में हॉट लगा जा सकता है…
Link Copied
फैशन टिप्स: समर में ऐसे पहनें व्हाइट कलर के आउटफिट्स (Fashion Tips: How To Wear White This Summer)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हॉट समर में सुपर कूल नज़र आने के लिए व्हाइट कलर को बनाइए अपना स्टाइल स्टेटमेंट और बन जाइए स्टाइल आइकॉन. इसके लिए समर में ऐसे पहनें व्हाइट कलर…
1) व्हाइट कलर सभी स्किन टाइप को सूट करता है, इसलिए आपका स्किन टोन या कॉम्प्लैक्शन चाहे जो हो, आप बिंदास व्हाइट को अपना फेवरेट बना सकती हैं. 2) व्हाइट सूदिंग और लाइट कलर है इसलिए ये समर के लिए बेस्ट है.
3) व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता इसलिए ये एक सेफ ऑप्शन है. 4) व्हाइट कलर को ग्रेसफुल बनाने के लिए डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, रोमांटिक कट्स, लेसवर्क वाले आउटफिट पहनें.
5) व्हाइट आपको समर में भी कूल रखता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कॉटन कुर्तीज़, कॉटन शर्ट, टी-शर्ट्स और कुछ टॉप्स ज़रूर रखें. 6) व्हाइट कलर हीट को बहुत कम एब्सॉर्ब करता है, जिससे आपको मिलता है सॉफ्ट व कूल लुक.
7) व्हाइट को सभी कलर्स व एक्सेसरीज़ कॉम्प्लीमेंट करती हैं. ऐसे में आपको स्टाइलिंग के लिए ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं. 8) सेक्सी लुक के लिए व्हाइट कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई करें.
9) प्लेन व्हाइट आउटफिट को सिंगल कलर या मल्टीकलर्ड एक्सेसरीज़ के साथ पहनकर बन जाएं ट्रेंड सेटर. 10) बीच वेयर के लिए व्हाइट मैक्सी ड्रेस ट्राई करें और नज़र आएं सुपर सेक्सी. 11) व्हाइट कलर की ऐसी शॉर्ट ड्रेस सिलेक्ट करें जिसे आप ऑफिस और पार्टी दोनों जगह पहन सकें.
12) कूल के अलावा व्हाइट बहुत ही क्लासी लगता है. आप इसे किसी भी ओकेज़न पर पहन सकती हैं. 13) व्हाइट के साथ थोड़ा कलर ऐड करने के लिए एक्सेसरीज़, फुट वेयर या हैंड बैग्स कलरफुल ले सकती हैं.
14) व्हाइट कलर की हैवी ड्रेस को आप किसी भी ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं, यकीन मानिए, आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी. 15) फॉर्मल लुक के लिए व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट पैंट और ब्लू कलर का बैग, नेकपीस, फुटवेयर ट्राई कर सकती हैं.