- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Who will Be eliminated This...
Home » Who will Be eliminated This...

बिग बॉस 13 फिनाले के बेहद करीब है. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. इस वक़्त घर में 9 सदस्य बचे हुए हैं, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को छोड़कर बाकी सभी सदस्य नॉमिनेटेड हैं. अब देखना यह है कि इस हफ्ते सलमान खान किसका पत्ता काटते हैं. आपको याद दिला दें कि नॉमिनेशन के कार्य में रश्मि, आसिम और विशाल के ग्रुप ने प्लान के तहत शहनाज को सेफ किया, जबकि पारस, शेफाली और आरती ने सिद्धार्थ को सेफ करके अपनी चाल चली. इस तरह इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं.
इन सभी सदस्यों में से अगर देखा जाए तो रश्मि और आसिम के एलिमिनेट होने की संभावना सबसे कम हैं. आसिम रियाज की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. बिग बॉस के घर में आने के बाद सबसे ज़्यादा लोकप्रियता इसी सदस्य को मिली है. घर में आने के पहले आसिम को शायद ही कोई जानता था, लेकिन उन्होंने पिछले चार महीनों में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है. बिग बॉस के सही मायनों में इस सदस्य की किस्मत बदल दी है. गौहर खान, गौतम गुलाटी और शिल्पा शिंदे जैसे बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भी उन्हें सपोर्ट करते हैं. जहां तक रश्मि देसाई का सवाल है तो वे पहले से ही टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. वे बहुत लोकप्रिय हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके बनते-बिगड़ते समीकरण भी दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. इन दिनों रश्मि और सिद्धार्थ के बीच दोस्ती बढ़ रही है. जो उन दोनों के फैंस को बहुत पसंद आ रही है. ट्वीटर पर#SidRa ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में उनके फैन्स उन्हें अंत तक देखना चाहेंगे.
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
पारस और माहिरा बिग बॉस के कंटेंट प्रोवाइडर हैं. उन दोनों की दोस्ती व रोमांस से भरा उलझा रिश्ता लोगों की उत्सुकता को बनाए रखता है. शो की शुरुआत में माहिरा थोड़ी कमजोर दिखती थी, लेकिन इतना समय बीतने के बाद उनमें आत्मविश्वास बढ़ गया है. पारस को उनका अच्छा सपोर्ट है. जहां तक पारस का सवाल है तो उन्हें गेम की अच्छी समझ है. कब, क्या और कैसे प्लान करना है और किस ओर बाजी पलटनी है, यह पारस को अच्छी तरह पता है. ऐसे में मेकर्स उनहें इतनी जल्दी शो से बाहर करने का रिस्क नहीं ले सकते.
शेफाली भी अपना गेम सही तरीके से खेल रही हैं. वे सही मायने में घर की फ्लिपर हैं. ज़रूरत के हिसाब से वे पारा बदल कभी आसिम तो कभी सिद्धार्थ के ग्रुप में घुस जाती हैं. बेहद चालाकी से वे अपना गेम खेलते हुए हफ्ते दर हफ्ते आगे बढ़ रही हैं. आरती सिंह का गेम भी सेफ है. वे किसी भी ग्रुुप का हिस्सा नहीं है. लेकिन किसी न किसी बहाने दूसरों के मुद्दों में घुसकर कटेंट क्रिएट कर लेती हैं. घर के बाहर उन्हें बिपाशा बासु और कृष्णा अभिषेक जैसे सेलिब्रिटीज़ का सपोर्ट है. ऐसे में यह सब देखते हुए लगता है कि वे कुछ हफ्ते और घर में निकाल लेंगी. अब बचते हैं विशाल आदित्य सिंह. जैसा शहनाज और घर के अन्य सदस्यों ने भी कहा था कि फिलहाल के माहौल को देखते हुए वे सबसे वीक दावेदार लग रहे हैं. पिछले हफ्ते ही फ्राइंग पैन वाले एपिसो़ड में मधुरिमा तुली के अलावा उनकी भी बहुत आलोचना हुई थी. सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स को लगता है कि विशाल मधुुरिमा को उकसाने का काम बहुत बखूबी करते थे और उनके लिए भड़काने की वजह से मधुरिमा ने ऐसा कदम उठाया. इसके अलावा संचालक का काम सही तरीके से नहीं करने के लिए बिग बॉस ने दंड स्वरूप विशाल को इम्यूनिटी से जु़ड़े किसी भी काम का हिस्सा लेने से रोक दिया है.
इन सभी समीकरणों को देखा जाए तो ऐसा लगता है विशाल का बिग बॉस का सफर शायद इस हप्ते खत्म हो जाए. वैसे यह सिर्फ अनुमान है. कुछ फेरबदल होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, आप हमें अपनी राय देकर बताइए कि इस हफ्ते किस सदस्य को बिग बॉस घर के बाहर का रास्ता दिखाएंगे, कमेंट करें.