- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
winter home decor ideas
Home » winter home decor ideas

सर्दियों में अपने आशियाने को कोजी और वॉर्म फील देने के लिए आपको होम डेकोर में कुछ बदलाव करने होंगे. मौसम बदलते ही हमारे घर की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं इसलिए सर्द मौसम में अपने घर को विंटर प्रूफ बनाने के लिए हमारे बताए 20 आसान और इनोवेटिव DIY तरीके ट्राई करें.
घर को ऐसे बनाएं विंटर प्रूफ
सर्दियों में घर का लुक बदलने और घर को विंटर प्रूफ रखने के लिए आपको थोड़ी तैयारी करनी होगी. सर्दियों में घर को न्यू लुक देने के लिए ट्राई करें ये टिप्स:
1) सर्दियों में घर को न्यू लुक देने के लिए आपको सबसे पहले विंटर स्पेशल कलर्स का इस्तेमाल करना होगा. विंटर होम डेकोर के लिए वॉर्म कलर्स बेस्ट होते हैं, इसलिए घर की सजावट के लिए डीप रेड, ऑरेंज, गोल्ड, ब्राउन जैसे कलर्स का इस्तेमाल करें.
2) विंटर में डार्क कलर अच्छे लगते हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा डार्क कलर या बहुत सारे रंगों का प्रयोग करने से घर की ख़ूबसूरती बिगड़ सकती है.
3) विंटर सीज़न में सिल्क, सैटिन, वेल्वेट आदि फैब्रिक वाले कर्टन घर को रिच, रॉयल और वॉर्म लुक देते हैं, इसलिए विंटर में इनका प्रयोग करें.
4) वॉर्म कलर के सिल्क, वैल्वेट आदि फैब्रिक के बेडशीट, पिलो कवर, कुशन कवर आदि को बदलकर भी आप अपने घर को न्यू लुक दे सकती हैं.
5) आपके पैर फर्श के सीधे संपर्क में न आएं इसलिए घर में कारपेट और रग्स का अधिक प्रयोग करें. वायब्रेंट कलर के कारपेट और रग्स का इस्तेमाल करके आप मिनटों में अपने घर का लुक बदल सकती हैं.
6) कारपेट विंटर की ख़ास ज़रूरत है. ये ठंड से सुरक्षा देने के साथ ही घर की ख़ूबसूरती भी बढ़ाता है, लेकिन इसकी साफ़-सफ़ाई पर ध्यान देना भी उतना ही ज़रूरी है. कारपेट को साफ़ रखने के लिए इसे रोज़ाना वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करें. यदि रोज सफ़ाई करना संभव न हो, तो हर दूसरे दिन सफ़ाई करें. कारपेट पर लगे दाग़ तुरंत साफ़ करें, वरना सूखने के बाद ये दाग़ स्थाई हो सकते हैं और इन्हें निकालना मुश्किल हो सकता है.
7) विंटर में घर को सजाने का सबसे आसान तरीका है डार्क कलर से पेंट किए हुए सूखे फूल और पत्तियों (बाज़ार में उपलब्ध) को वाज़ में सजाना. ऐसा करके आप आसानी से घर को विंटर लुक दे सकती हैं.
8) यदि आपके पास फायरप्लेस नहीं है तो घर में ख़ूब सारी कैंडल्स जलाकर भी आप अपनी ये ख़्वाहिश पूरी कर सकती हैं. घर को रोमांटिक लुक देने के लिए आप फ्लोटिंग कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
9) विंटर में घर को कोज़ी और रोमांटिक लुक देने के लिए लो वॉट लाइट्स व बल्ब का प्रयोग भी किया जा सकता है.
10) विंटर में डिम लाइट या कैंडल लाइट अच्छी लगती है, लेकिन कमरे में पर्याप्त रोशनी रहे, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है.
11) विंटर में घर में वेनीला, दालचीनी जैसी फ्रेगरेंस वाली कैंडल्स या मनपसंद फ्रेगरेंस वाली अगरबत्ती भी जला सकती हैं. ये महक विंटर में बहुत अच्छी लगती है.
विंटर होम केयर टिप्स
12) सर्दियां शुरू होते ही वॉर्डरोब से गैरज़रूरी कपड़े निकालकर पैक कर दें. साथ ही सर्दियों में वॉर्डरोब में रखें कपड़ों को समय-समय पर धूप दिखाती रहें. इससे उनमें नमी नहीं आएगी और किसी तरह का संक्रमण भी नहीं होगा.
13) सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले कंबल, रजाई आदि की सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें. साथ ही नमी से बचाने के लिए इन्हें धूप दिखाती रहें. ऐसा करने से एलर्जी, अस्थमा आदि से आसानी से बचा जा सकता है.
14) कारपेट, रग्स, कुशन आदि को समय-समय पर धूप दिखाती रहें. साथ ही इनकी सफ़ाई के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. ये गंदगी और धूल के कणों को साफ़ करके घर को स्वच्छ और परिवार को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
15) विंटर में ड्रेप्स और कर्टन की सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखें. सर्दियों में सफ़ाई के अभाव में इनसे बदबू आने लगती है. अतः इन्हें धो-सुखाकर ही इस्तेमाल करें.
16) घर बिखरा न लगे इसके लिए अलग-अलग शेप की कलरफुल केन बास्केट ख़रीद लें. घर में इधर-उधर पड़ी हुई मैगज़ीन्स, न्यूज़पेपर्स, बच्चों के खिलौने आदि को इन बास्केट में रखकर आप कम समय में घर को री-अरेंज कर सकती हैं. ख़ूबसूरत नज़र आने के साथ ही ये घर को व्यवस्थित भी बनाए रखती हैं.
17) यदि आपका घर छोटा है तो घर में हैवी या बहुत ज़्यादा डेकोरेटिव फर्नीचर न रखें.
18) सर्दियों में तेज़ हवा के कारण खिड़कियों और दरवाज़ों के शीशे जल्दी खराब हो जाते हैं इसलिए इन्हें नियमित रूप से अखबार से पोंछकर साफ़ करती रहें.
19) फर्नीचर के कवर को समय-समय पर धूप दिखाती रहें, ताकि उनमें नमी न आने पाए.
20) सर्दियों में घर के वॉशबेसिन में लगे या ड्रेसिंग टेबल के मिरर भी धुंधले पड़ जाते हैं. इन्हें पहले गीले और फिर सूखे अख़बार से पोंछकर साफ़ करें. आप चाहें तो टेल्कम पाउडर छिड़क कर भी इन्हें साफ़ कर सकती हैं. ऐसा करने से मिरर फिर से साफ़ और ड्राई हो जाएंगे.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

सर्दियों का मौसम आनेवाला है. क्या आपने अपने घर को ठंडी हवाओं से बचाने की पूरी तैयारी कर ली है. यदि नहीं, तो यहां पर बताए गए विंटर होम डेकोर टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर को दे सकते हैं वॉर्म और कोज़ी लुक…
- सर्दियों में घर को मोनोक्रोमैटिक लुक दें. मोनोक्रोमैटिक लुक से घर में गर्माहट बनी रहती है.
- विंटर में घर आनेवाले मेहमानों के स्वागत के लिए एक ङ्गकोज़ी कॉर्नरफ बनाएं.
- इसके लिए लिविंग रूम को सिलेक्ट करें. सबसे पहले फर्नीचर को रिअरेंज करें.
- वहां पर बहुत सारी कैंडल्स जलाकर कॉर्नर को कोज़ी लुक दें.
- चाहें तो फ्लोटिंग और सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- लिविंग रूम की दीवारों को न्यू लुक देने के लिए पेंटिंग या फोटोफ्रेम का कोलाज बनाकर लगाएं.
- स्टोन और वुड से बने डेकोरेटिव आइटम्स से लिविंग रूम की सजावट करें.
- डार्क कलरवाले आर्टिफिशियल फ्लावर्स को वास में लगाकर घर को विंटर लुक दें.
- डिफरेंट साइज़ व शेपवाले स्टोन्स को कलरफुल बाउल में रखकर सेंटर टेबल पर रखें.
- दीवारें खाली होने पर कमरे में ठंडक का एहसास अधिक होता है, इसलिए कमरे में गर्माहट लाने के लिए दीवारों को वॉल हैैंगिंग और वॉल आर्ट से डिफरेंट लुक दें.
- मौसम का प्रभाव इंडोर प्लांट्स पर भी पड़ता है. उन्हें जूट बास्केट में रखकर होम डेकोर को अलग लुक दें.
- बेड पर गर्माहट बनी रहे, इसलिए साटिन, वेलवेट, वूल फैब्रिकवाली बेडशीट बिछाएं.
- बाथरूम को भी न्यू टच देने के लिए पुराने मिरर और बाथ एक्सेसरीज़ को चेंज करें.
- वहां पर ब्राइट व कलरफुल टॉवेल रखें.
- पुराने हो चुके डिज़ाइनर स्वेटर को अगर आप पहनते नहीं हैं, तो उनसे डोरमैट, कुशन कवर, पिलो कवर और दूसरे डेकोरेटिव आइटम्स बनाएं.
- इंडोर प्लांट्स को कलरफुल लाइट्स से डेकोरेट करें.
- बेडरूम में शाइनी कलरवाले बेडशीट, पिलो व कुशन्स रखें.
और भी पढ़ें: 15 विंटर होम डेकोर आइडियाज़ (15 Winter Home Decor Ideas)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00