- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Wish
Home » Wish

आज ईशा ने कई ख़ूबसूरत तस्वीरें, ख़ासकर केक की शेयर करके अपने ख़ास दिन को सेलिब्रेट किया. उन्होंने सभी को बधाइयों के लिए शुक्रिया भी अदा की. हेमाजी ने हर साल की तरह उनके जन्मदिन पर पूजा-हवन की. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! वे यूं ही सदा हंसती-मुस्कुराती रहें. वे समझदार बेटी, पत्नी और मां की भूमिका को बख़ूबी निभा रही है.
भरत तख्तानी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली है. कभी-कभार मां हेमा मालिनी के साथ स्टेज शो, कृष्णलीला या उनके रामायण डांस बैलेट का हिस्सा बनती रही हैं. ईशा एक समर्पित पत्नी के रूप में अपने वैवाहिक जीवन को एंजॉय कर रही हैं. बेटी राध्या व मियारा के जन्म से ही उनके जीवन में बहार आ गई है. यही वो समय भी है, जब उन्हें अपनी मां हेमा मालिनी की बातों, सीख के मर्म को समझने का मौक़ा मिल रहा है. मां के लिए उनके बच्चे और ख़ासकर बेटी हो, तो काफ़ी मायने रखते है. उनकी पूरी दुनिया उनमें सिमट के रह जाती है. मदरहुड को ईशा ख़ूब एंजॉय कर रही हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों बेटियों, पति, परिवार के साथ की ख़ूबसूरत व दिलचस्प तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ईशा ने अपने जीवन को ख़ूबसूरती से संवारा है. फिर चाहे वह बेटी की भूमिका हो, पत्नी की ज़िम्मेदारी हो, मां का रोल हो… उन्होंने हर किरदार को अपने जीवन में बख़ूबी निभाया है और निभा रही हैं.
ईशा से जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में जानते हैं…
- ईशा देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से की थी.
- उसके बाद एक से एक बेहतरीन फिल्में की उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुआ फिल्म धूम, जिसमें उनके अभिनय और डांस की ख़ूब तारीफ हुई.
- ईशा ने अपनी फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई, पर ज़िंदगी भूमिका में सुपरहिट रहीं.
- ईशा के पति भरत तख्तानी उन्हें बचपन से पसंद करते थे.
- दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे, पर प्रतियोगिताओं आदि में उनकी अक्सर मुलाकातें होती थीं.
- उन्हीं दिनों भरत ने एक बार ईशा का हाथ पकड़ लिया था, तब उन्होंने नाराज़ होकर थप्पड़ मार दिया था.
- काफ़ी सालों बाद दोनों की दोबारा मुलाक़ात हुई, तब रोमांटिक अंदाज़ में भरतजी ने उन्हें कहा कि क्या वे अब उनका हाथ पकड़ सकते हैं, तो उन्होंने हामी भर दी.
- फिर वे धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से मिले और उनकी रज़ामंदी मिलने के बाद हैप्पी एंड यानी शादी हो गई.
- वैसे ईशा का क्रश सिलवेस्टर स्टैलॉन हैं, जो हॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे हैं उनकी रैंबो, रॉकी सीरीज़ फिल्में सुपरडुपर हिट रही हैं.
- हाल ही में ‘केकवॉक’ शॉर्ट फिल्म में भी वे दिखी थीं.
- उन्होंने हेमाजी पर किताब भी लिखी है, यहां उन्होंने अपने लेखनी के हुनर को भी दिखाया है.
- ईशा की हमेशा से ख़्वाहिश रही थी कि उनका जीवनसाथी उनके पिता धर्मेंद्र की तरह हैंडसम और डैशिंग हो और आख़िरकार भरत तख्तानी के रूप में उन्हें वह मिल गया.
- ईशा की छोटी बहन अक्सर उनके लिए सरप्राइज पार्टी अरेंज करती रहती हैं.
- ईशा के बेबी शावर के समय भी उन्होंने एक मज़ेदार पार्टी का आयोजन किया था, तब ईशा ने एक रस्म के दौरान पीछे की तरफ फूल फेंका था. और जो उसे पकड़ लेता है, तो उसकी प्रेग्नेंसी निश्चित मानी जाती है और संजोग से आहना ने पकड़ा था. तब ईशा ने बड़े ही मजेदार ढंग से कहा था कि देखिए अब आगे क्या होता है. वैसे आहना को एक बेटा डेरिअन है.
- ईशा के साथ आज शाहरुख ख़ान का भी जन्मदिन है. कल रात से ही उनके फेंस का हुजूम उनके घर मन्नत पर मेला लगाए है. शाहरुख ने घर के छत से सभी का प्यार स्वीकारते हुए धन्यवाद कहा व अभिवादन किया.
- ईशा जया बच्चन को काफ़ी पसंद करती हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि जन्म देनेवाली हेमाजी हैं, पर स्क्रीन पर रहीं मेरी मां जया बच्चन का काफ़ी सम्मान करती हूं. ऐसा उन्होंने उनके जन्मदिन की विश करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की थी.
- ईशा देओल आज उस मुक़ाम पर है, जहां पर हर एक लड़की होने की इच्छा करती है. वे शादीशुदा जीवन का भरपूर आनंद ले रही हैं. अपने मातृत्व को काफ़ी दुलार-संवार रही हैं. साथ ही लाइमलाइट में भी रहती हैं.
- ऐसा नहीं है कि मां बनने के बाद उन्होंने अपने अभिनय और नृत्य से प्यार को छोड़ दिए है. वे आज भी सभी के साथ तालमेल बैठाते हुए आगे बढ़ रही हैं. हमारी शुभकामनाएं व ऑल द बेस्ट, वे यूं ही आगे बढ़ती रहें…
विशेष: ईशा के साथ-साथ आज शाहरुख ख़ान, अनु मलिक, रोशनी चोपड़ा, मीता वशिष्ठ, मसाबा गुप्ता, डायना पेंटी, सनाया कपूर का भी जन्मदिन है. सभी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां!..
Esha’s birthday today. I pray for God’s blessings on her to be always happy and loved. As we do every year, we had a small havan at home and I sat with her to conduct the puja as directed by our family priest online. Love you @Esha_Deol my baby😘 pic.twitter.com/lkq9UTlNuK
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 2, 2020
A heart filled with love
— Esha Deol (@Esha_Deol) November 2, 2020
A soul filled with gratitude
That’s me !
As I turn a year wiser , stronger & fitter today ♥️
I thank you all for the love , blessings & good wishes on my birthday & everyday ! ♥️🧿🙏🏼 My wish for you is that you Stay strong,blessed, happy & healthy! pic.twitter.com/JChHwt7dlv

युग के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ऐसे संदेश देते रहते हैं, जो परिवार, समाज व देश के लिए काफ़ी मायने रखता है. आज शिव जयंती यानी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भारत के इस महान योद्धा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ-साथ उन्होंने आंखों की जांच पर भी ध्यान आकर्षित करवाया.
T 3446 – प्रौढ़प्रताप, पुरंदर गो ब्राह्मण प्रतिपालक, क्षत्रिय कुलभूषण, सिन्हासनाधिश्वर, राजा धिराज, महाराज, योगिराज, श्रीमंत, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की, जय..! जय भवानी, जय शिवाजी… शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा..!! #ShivajiMaharaj #ShivajiJayanti pic.twitter.com/mcFAfQlWMc
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
अमितजी ने कम शब्दों में एक बहुत बड़ी बात कह दी. उन्होंने ने सभी से गुज़ारिश कि वे अपनी आंखों का चेकअप ज़रूर करवाएं. यह आपके परिवार, समुदाय और देश के लिए भी बेहद ज़रूरी है, इसलिए आई चेकअप के महत्व को समझें और नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करवाते रहें. यदि आप अपनी रोशनी खोते हैं, तो यह आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रभाव डालती है, साथ ही इसका असर हमारी आर्थिकता पर भी होता है. थोड़े में ही उन्होंने बहुत बड़ी व गहरी बात कह दी. आज जिसे हर किसी को समझने की ज़रूरत है. क्योंकि ‘दृष्टि है, तो दिशा है…’ इसके मर्म को हमें समझना होगा. इस संक्षिप्त संदेश के साथ-साथ उन्होंने कई तस्वीरों का कोलाज बनाकर भी शेयर किया, जिनमें डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच, क्लिनिक में लोगों की कतारें व गांव-कस्बों के समूह को देखा जा सकता है.
T 3446 –
"The single most important thing you can do for the future of your family, your community and your country, is to go and get your vision checked. Vision loss has an impact on your personal life, also our economy.Drishti hai to Disha hai .. दृष्टि है, तो दिशा है ! pic.twitter.com/18uSbfwehX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
T 3446 – 'छत्रपति शिवाजी महाराज', यह शब्द नहीं, मंत्र है। सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है। वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे। उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है।
छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती शत् शत् नमन।#ShivajiMaharaj #ChhatrapatiShivajiMaharaj pic.twitter.com/xtukepcFE8— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 19, 2020
आज शिवाजी महाराज की जयंती पर भी उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ यह शब्द नहीं, मंत्र है. सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है. वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे. उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन!
बिग बी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और अक्सर हंसी-मज़ाक, हल्के-फुल्के मैसेज के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण और अर्थपूर्ण संदेश भी ख़ूब लिखते रहते हैं. उनके चुटीले अंदाज़ का तो हर कोई कायल है. फिल्म, टीवी, विज्ञापन, सामाजिक कल्याण, खेल, कला हर क्षेत्र में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उनसे युवापीढ़ी ही नहीं हर किसी को क्रियाशील रहने की प्रेरणा मिलती रहती है.
साल 2020 में इस सुपरस्टार की कई दिलचस्प फिल्में आनेवाली हैं, इनमें चेहरे, गुलाबो सिताबो, झुंड, ब्रह्मास्त्र आदि हैं. सच, उम्र के इस पड़ाव पर अमितजी हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते जा रहे हैं. सभी को शिव जयंती की शुभकामनाएं. साथ ही हर कोई अपनी आंखों का विशेष रूप से ख़्याल रखे और नियमित रूप से आई चेकअप ज़रूर कराएं. आख़िर इसी से तो हम रोशन जहां से रू-ब-रू होते हैं.

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हर अंदाज़ में दम है. वो जो करते हैं, कहते हैं, सब कुछ होता है सबसे अलग. अब देखिए, बिग बी ने न्यू ईयर भी बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में विश किया है. अपने फेसबुक एकाउंट पर बिग बी ने अपनी दो पिक्चर्स शेयर की है. एक में वो अपनी साइड कार वाली बाइक पर बैठे हैं, जो कहीं न कहीं शोले के गाने ये दोस्ती… की याद दिलाएगी, क्योंकि ऐसी ही बाइक इस गाने में भी इस्तेमाल की गई थी. दूसरी पिक्चर में बिग बी एक गैरेज के बाहर मकैनिक की ड्रेस में एक कार के साथ खड़े हैं. दोनों ही पिक्चर्स बहुत स्टाइलिश हैं और बिग बी काफ़ी कूल लग रहे हैं. इन पिक्चर्स को शेयर करने के साथ उन्होंने अपने 1588वीं पोस्ट में लिखा है,
FB 1588 –
एक और वर्ष निकल गया
एक और चुनौती छोड़ गया
ये 17 है वो 16 था
16 को 17 में बदलते अब ज्यादा समय न रह गया …..
New Year ki shubhkamanayein .. love.

