- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Women Cricket
Home » Women Cricket

आज से महिला टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है. पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसे भारत ने 17 रन से जीतकर शानदार आगाज़ किया.
सिडनी में खेले गए इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस हारकर पहेली बल्लेबाज़ी करते हुए बीस ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाया था. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 115 पर ऑलआउट हो गई. भारत ने यह मैच 17 रन से जीत लिया.
भारतीय स्पिनर पूनम यादव की फिरकी को ऑस्ट्रेलियन महिलाएं समझने में नाकाम रहीं. पूनम यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट ली. शिखा पांडे ने तीन विकेट चटकाए. बैटिंग में भारत के 132 रन में दीप्ति शर्मा ने 49, शेफाली वर्मा ने 29 और जेमिमा रॉड्रिगुएज ने 26 रन का योगदान दिया था. बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए पूनम यादव को वीमेन ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय महिला टीम को उनकी धमाकेदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई. साथ ही टूर्नामेंट के अन्य मैच के लिए ऑल द बेस्ट!
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही तीन वन डे की सीरीज़ में झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने रिकॉर्ड बना दिया. साउथ अफ्रीका में चल रहे चैंपियनशिप के दूसरे वन डे में उन्होंने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया. जी हां, उन्होंने किंबर्ले में हुए दूसरे वन डे में साउथ अफ्रीका की लारा वूलवार्ट को अपना 200 वां शिकार बनाया. 35 वर्षीया झूलन ने उम्र को पीछे छोड़ते हुए न केवल वुमन पावर दिखाया, बल्कि वुमन क्रिकेट में भारत के दबदबे को भी साबित किया.
ग़ौर करनेवाली बात है कि साउथ अफ्रीका में भारतीय मेल-फीमेल दोनों ही क्रिकेटरों का बल्ला व गेंद ख़ूब चल रहा है. एक ओर जहां विराट कोहली की टीम 3-0 से सीरीज़ में बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं मिताली राज की टीम भी 2-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है.
* झूलन गोस्वामी ने इस सीरीज़ के पहले मैच में 4 विकेट चटकाए थे, तब वे 199 विकेट ले चुकी थीं.
* सभी को दूसरे मैच में उनके 200 वें विकेट का इंतज़ार था, जो उन्होंने पूरा करके इतिहास रच दिया.
* उन्होंने अपने करियर के 166 वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
* विकेट लेने में उनका इकॉनामी रेट 3.2 रहा है.
* झूलन ने साल 2002 में क्रिकेट करियर शुरू किया था.
* 2007 में वे आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी चुनी गई थीं.
* 1991 में वेस्ट इंडीज़ के कपिल देव ने भी 200 विकेट लेकर, ऐसा करनेवाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे.
यह भी पढ़े: वुमन पावर- मिताली राज का वुमन क्रिकेट पर राज
अधिक विकेट लेनेवाली महिला गेंदबाज
झूलन गोस्वामी (भारत) 200
फिट्जपैट्रिक (ऑस्ट्रेलिया) 188
लीसा स्टालकर (ऑस्ट्रेलिया) 146
एनिसा मोहम्मद (वेस्ट विंडीज) 145
नीतू डेविड (भारत)141
यह भी पढ़े: वैलडन मैरी कॉम! एशियन चैंपियनशिप में पांचवी बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास!
इस कामयाबी के लिए झूलन गोस्वामी को बहुत-बहुत बधाई! वैलडन टीम इंडिया!
– ऊषा गुप्ता