- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Women’s World Cup
Home » Women's World Cup

ये भी पढें: न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया पहुंची सेमीफ़ाइनल में
भारत ने आईसीआई महिला विश्व कप के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया. इंग्लैंड के डर्बी के काउंटी मैदान में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2005 के विश्व कप के फाइनल में हुई ऑस्ट्रेलिया से हार का हिसाब भी बराबर किया. मैच का आकर्षण रहा हरमनप्रीत कौर की लाजवाब बल्लेबाज़ी. उन्होंने 115 बॉल पर 171 रन की नॉटआउट पारी खेली, जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे. बारिश से बाधित मैच को 42 ओवर किया गया, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 40.1 ओवर में 245 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई. गेंदबाज़ी में दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट, झूलन गोस्वामी व शिखा पांडे ने 2-2 विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ व पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिए. भारतीय टीम एकजुट होकर खेली और सभी ने अपना बेस्ट दिया. टीम के शानदार जीत के लिए हमारी ढेर सारी बधाई. अब रविवार, 23 जुलाई को भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. हमारी शुभकामनाएं! ऑल द बेस्ट!
ये भी पढें: मिताली राज का वुमन क्रिकेट पर राज
ये भी पढें: भारत ने हराया पाकिस्तान को

ICC women’s World Cup में एक बार फिर भारत की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने १७० रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और उनके ६ विकेट महज़ २९ रनों पर ही गिर गए थे.
भारत के १६९ रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ ७४ रन ही बना पाई.
भारत की ओर से एकता बिष्ट ने ५ विकेट लिए और बाक़ी सभी ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की.
इस बार भारत का कॉन्फ़िडेन्स और प्रदर्शन काफ़ी अच्छा है और उम्मीद की जा रही है कि ये world cup हमारा ही होगा.
हमारी तरफ़ से टीम इंडिया को बधाई और आगे के मैचेज़ के लिए शुभकामनाएँ!

-
पुरुषों की champions trophy के बाद अब महिलाओं की बारी है क्रिकेट में देश का नाम रोशन करने की…
- जी हाँ २४ जून से महिलाओं का क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है जिसमें भारत की शेरनियों का मुक़ाबला होगा champion team England से…
- मेरी सहेली की तरफ़ से Indian टीम को ऑल द बेस्ट!
- विराट कोहली ने भी टीम की हौसला अफ़्जाई की और उन्हें all the best कहा.
- ग़ौरतलब है कि भारतीय टीम अपना पहला मुक़ाबला इंग्लंड के साथ ही खेल रही है… ज़ाहिर है टक्कर काँटे की होगी और मुक़ाबला दिलचस्प!
- पूरी उम्मीद हैं कि टीम इंडिया कैप्टन मिथाली राज की अनुभवी कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.