- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Ye Hai Mohabatein
Home » Ye Hai Mohabatein

लोकप्रिय टीवी शो ये है मोहब्बतें में निखिल का किरदार निभाने वाले एक्टर रिभु मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रिभु शो में निखिल का किरदार निभा रहे हैं. सीरियल में भले ही उनका किरदार बड़ा ना हो, मगर सोशल मीडिया पर उनके बारे में बातें हो रही हैं. वजह है एक उनका एक बेडरूम वीडियो. दरअसल यह वीडियो उन्होंने एक गाने के लिए शूट किया था.
https://www.instagram.com/p/BlmpisAAw5h/?taken-by=ribbhu.mehra_djribz
दरअसल, रिभु ने खुद अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसे उन्होंने एक म्यूज़िक एल्बम के गाने के लिए शूट किया था. रिभु मेहरा ने यह लव मेकिंग सीन म्यूजिक वीडियो ‘रे पिया’ के लिए शूट किया. इस गाने को अलताफ सय्यैद ने गाया है, वहीं, असलम खान ने इसका निर्देशन किया है. जी म्यूज़िक कंपनी के लेबल से गाने को रिलीज़ भी कर दिया गया है. मगर हैरानी वाली बात यह है कि अपने वीडियो को हिट करने के लिए रिभु ने सोशल मीडिया को हथियार बनाया.
टीर रिभु मेहरा ने अपने म्यूजिक वीडियो का सिर्फ बेडरूम सीन ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ऐसे तरीके आमतौर पर कम वक्त में ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित कने के लिए किया जा रहा है. इस वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस स्नेहा नामानंदी नजर आ रही हैं. रिभु मेहरा के अनुसार, शूट से पहले वह स्नेहा नामानंदी से पहले कभी नहीं मिले. इसलिए बेड रूम सीन की शूटिंग के वक्त उन पर दबाव था. उन्होंने कहा, ‘हमारी पूरी कोशिश थी कि वीडियो सहजता से शूट हो और वह अश्लील ना लगे.’ गौरतलब है कि गाना ‘रे पिया’ रिलीज कर दिया गया है. यूट्यूब पर इसे इसे एक करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

‘ये है मोहब्बतें’ की शगुन और ‘नागिन 3’ की नई नागिन अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) कितनी फिल्मी हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है. वो जो भी करती है एकदम फिल्मी अंदाज़ में ही करती हैं. कुछ समय पहले ही अनिता ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो फोन पर अपने पति रोहित रेड्डी से कहती हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं और अब अनिता के एक नहीं बल्कि दो वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो बीच सड़क पर ठुमके लगाती नज़र आ रही हैं.
दरअसल, अनिता ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ स्विटज़रलैंड की सड़कों पर डांस कर रही हैं. दोनों दुनिया की परवाह किए बगैर गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ के ‘सोना कितना सोना है’… गाने पर मस्त होकर डांस कर रहे हैं. आप भी देखिए अनिता और पति रोहित के डांस का यह वीडियो.
इसके अलावा अनिता का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो अक्षय कुमार और रविना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ के हिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर डांस करते हुए अपने पति को छेड़ती हुई नज़र आ रही हैं. लेकिन रोहित उन्हें इग्नोर करते दिख रहे हैं. आप भी देखें यह वीडियो.
View this post on InstagramWhen at #Rhine, everything else falls…err… fails! @anitahassanandani how filmy?????
A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa) on
यह भी पढ़ें: पापा बनने वाले हैं नील नितिन मुकेश, कहा जल्द ही होने वाले हैं दो से तीन

आज टीवी के लोकप्रिय सीरियल ये हैं मोहब्बतें की इशिता यानी दिव्यंका त्रिपाठी का जन्मदिन है और वे यह ख़ास दिन अपने पति विवेक दाहिया के साथ थाईलैंड में सेलिब्रेट करने वाली हैं. दरअसल, दिव्यंका पटाया में एक कॉरपोरेट इवेंट को होस्ट करने के लिए गई हैं. हालांकि, ये फंक्शन तो अब ख़त्म हो चुका है, लेकिन दिव्यंका ने अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वही रुक हुई हैं. शादी के बाद दिव्यंका का ये दूसरा बर्थडे है. पिछले कुछ दिनों दिव्यंका-विवेक लगातार अपने रोमांटिक वेकेशन के फोटोज़ और वीडियोज़ पोस्ट कर रहे हैं. फोटोज़ में ये कपल फी फी आइलैंड पर एन्जॉय करता नज़र आ रहा है. विवेक ने दोनों का एक लवली फोटो हाल ही में शेयर किया था और उसके साथ रोमांटिक कैप्शन भी दिया था, “मैं अगर कहूं यू दिलकशी, है नहीं कहीं ना होगी कभी, तारीफ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं, तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं…” देखें वेकेशन के कुछ ख़ूबसूरत पिक्स.
आपको बता दें कि दिव्यंका-विवेक ने साल 2016 में शादी की थी। दिव्यंका ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता का लीड कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. वहीं, विवेक इस शो में एसीपी अभिषेक का किरदार निभा रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी.
ये भी पढ़ेंः बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के हैंडसम हीरो थे विश्वजीत