- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Yeh Galiyan Ye Chaubara
Home » Yeh Galiyan Ye Chaubara

70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) 01 नवम्बर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘विधाता’, ‘प्रेम रोग’, ‘सौतन’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘दाता’ और ‘प्यार के काबिल’ जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. आज उनके बर्थडे के खास मौके पर उनकी फिल्म ‘प्रेम रोग’ का पॉप्युलर गाना ये गलियां ये चौबारा फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है.
राज कपूर की फिल्म ‘प्रेम रोग’ का हिट गाना ‘ये गलियां ये चौबारा’ काफी बड़ा हिट साबित हुआ, जिसमें ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की जोड़ी ने लोगों के दिलों को जीतने में पूरी तरह से सफलता हासिल की थी. अब इसी गाने को एक बार फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है, जिसे खुद पद्मिनी कोल्हापुरी ने अपनी आवाज़ दी है.
सारेगामा और धमाका रिकॉर्ड्स ने पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन के खास अवसर पर एक वीडियो जारी किया है. श्रद्धा कपूर ने उसी वीडियो की एक झलक शेयर की है, जिसमें आप सुन सकते हैं कि पद्मिनी कोल्हापुरी इस गाने को गा रही हैं और वो इस वीडियो में नज़र भी आ रही हैं. जानकारी हो कि इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.
श्रद्धा कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “My beautiful masi and her beautiful voice!!! So excited! Coming soon!😍💜” बता दें कि धमाका रिकॉर्ड्स पद्मिनी कोल्हापुरी के बेटे प्रियांक की कंपनी है, जिसके लिए उन्होंने इस गाने की रिकॉर्डिंग की है. इस वीडियो में पद्मिनी ने अपनी आवाज़ तो दी ही है साथ ही वो इसमें दिखाई भी दे रही हैं.
श्रद्धा कपूर ने उनके इसी वीडियो के एक मोशन पोस्टर को शेयर किया है और अपनी मौसी के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जो लोगों को अट्रैक्ट कर रही है. इस मोशन पोस्ट में दिख रहा है कि पद्मिनी कोल्हापुरे एक बच्ची का हाथ पकड़ी नज़र आ रही हैं, जो अगली तस्वीर में दुल्हन बनी दिखाई दे रही है. पद्मिनी के इस पोस्टर से तो यही लग रहा है कि इस वीडियो में मां-बेटी की कहानी को दिखाया जा रहा है.