- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
your zodiac and home decor
Home » your zodiac and home decor

आपके जीवन में हमेशा ख़ुशियां शामिल हों, सुख-संपत्ति और स्वास्थ्य प्राप्त हो, इसके लिए ज़रूरी है होम डेकोर करते समय अपनी राशि का भी ध्यान रखें.
मेष
एनर्जेटिक मेष राशिवालों का रेड पसंदीदा कलर है.
– घर या ऑफिस में रेड या हॉट पिंक का इस्तेमाल इनमें एनर्जी बनाए रखता है.
– इन्हें लाइट्स पसंद हैं. कम लाइट्स में ये डिप्रेशन महसूस करते हैं.
– इस राशिवालों को लाइट कलर्स से बचना चाहिए और डेकोर मेें ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. रेड रंग का हिंट हर रूम में होना चाहिए, ख़ासकर किचन और डाइनिंग रूम में.
– प्रेरणादायक पंक्तियां, ट्रॉफीज़ या मेमेंटोज़ को ये होम एक्सेसरीज़ के तौर पर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
– मेष राशिवाले पढ़ने के शौक़ीन होते हैं, इसलिए इन्हें अपने घर में बुकशेल्फ भी बनाना चाहिए.
– इन्हें क्लीन-ऑर्गेनाइज़्ड घर पसंद आता है, तो होम डेकोर भी वे उसी के हिसाब से करवाते हैं.
ये भी पढें: क्या कहता है घर आपके बारे में?
वृषभ
– इस राशिवाले लक्ज़री और कंफर्ट चाहते हैं और इसकी झलक इनके होम डेकोर में भी नज़र आती है.
– इन्हें ट्रेडिशनल चीज़ों से लगाव होता है. शायद इसलिए इनके घरों में आपको एंटीक चीज़ों का कलेक्शन मिल जाएगा.
– इन्हें हर ख़ूबसूरत चीज़ आकर्षित करती है, इसलिए चाहे वो आर्ट पीस हो या कोई पेंटिंग- ये डेकोर में इनको शामिल कर लेते हैं.
– पर्शियन रग्स, पेंटिंग्स, लेदर सोफा, आर्टिस्टिक फोटोफ्रेम- इनके घर में आपको ये चीज़ें ज़रूर नज़र आ जाएंगी.
– व्हाइट और ब्लू रंग इस राशिवालों के लिए लकी कलर्स हैं और फेवरेट कलर्स भी. इन्हें डेकोर में शामिल करें.
– घर की दीवारों को यलो, क्रीम या व्हाइट रंग से पेंट करें. इससे पॉज़िटिव एनर्जी बनी रहेगी.
मिथुन
-ये सोशल और ज़िंदादिल होते हैं और लोगों से मिलना-जुलना इनको पसंद आता है. इनका घर भी इनके दिल की तरह ही बड़ा होता है.
– मिथुन राशिवाले काफ़ी क्रिएटिव होते हैं और घर सजाते वक़्त भी ये क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हैं. इनके होम डेकोर में आपको ओल्ड और मॉडर्न दोनों का परफेक्ट ब्लेंड नज़र आएगा.
– इस राशिवालों को बदलाव पसंद है, घर की सजावट में भी ये बदलाव करते रहते हैं.
– लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू, ऑरेंज और रेड कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. ये इनके लिए लकी कलर्स हैं.
– वायव्य (उत्तर-पश्चिम) कोण में हल्का फर्नीचर रखें. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी.

कर्क
– कर्क राशिवाले क्रिएटिव और रोमांटिक होते हैं. इन्हें रिश्तों से गहरा जुड़ाव होता है, इसलिए इनके लिए डेकोरेशन से ज़्यादा ज़रूरी है घर में कोज़ी और अपनापन.
– चूंकि ये फैमिली से ज़्यादा जुड़ाववाले होते हैं, इसलिए इनके घर में फैमिली फोटोज़, कोलाज, एलबम आदि को ख़ास जगह दी जाती है.
– एंटीक चीज़ें इन्हें पसंद हैं, फिर चाहे वो एंटीक फर्नीचर हो, आर्ट पीस या होम एक्सेसरीज़- ये डेकोर में इसका ख़ूबसूरती से इस्तेमाल करते हैं.
– सिल्वर, लाइट ब्लू और व्हाइट इस राशि के लिए लकी कलर है. इनका इस्तेमाल इनको शांति और सुकून देगा.
– ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में पानी से भरा बर्तन या बहते पानी की तस्वीर ज़रूर लगाएं.
सिंह
– रॉयल, क्लासिक और एलीगेंस- सिंह राशिवालों की ख़ूबियां हैं और ये उनके होम डेकोर में भी नज़र आती हैं.
– सिंह राशिवालों को नेचर से ख़ास लगाव होता है, इसलिए ये होम डेकोर में इनडोर प्लांट्स को ख़ास जगह देते हैं.
– ये क्लीन इंटीरियर सिलेक्ट करते हैं. बड़े-बड़े फर्नीचर इन्हें अच्छे नहीं लगते. क्लासी, मॉडर्न और कंफर्टेबल यही इनका डेकोर मंत्र होता है.
– इन्हें बोल्ड कलर्स पसंद हैं. डीप रेड, टरकॉइज़, प्लम कलर्स का इस्तेमाल ये ज़्यादा करते हैं, जो इनके होम डेकोर को रॉयल अंदाज़ देते हैं.
– लिविंग रूम के डेकोर पर ये ख़ासतौर से ध्यान देते हैं, क्योंकि यहां समय बिताना इन्हें पसंद होता है.
– व्हाइट, सिल्वर और गोल्ड इनके लिए लकी कलर्स हैं. कुशन कवर्स, परदे या बेडशीट में इनका इस्तेमाल जीवन में सुख-समृद्धि लाएगा.
कन्या
– इस राशिवाले परफेक्शनिस्ट होते हैं. होम डेकोर में भी इन्हें सब कुछ परफेक्ट ही चाहिए. ये कभी संतुष्ट भी नहीं होते, इसलिए डेकोर में ये बदलाव लाते रहते हैं.
– इन्हें क्लीन डेकोर पसंद है. थोड़ा भी क्लटर इन्हें पसंद नहीं आता.
– कन्या राशिवालों के घर में प्रवेश करते ही एक अलग ही शांति और सुकून का एहसास होता है.
– सिंपल और बेसिक यही इनका होम डेकोर मंत्र है. होम एक्सेसरीज़ के तौर पर ये कुछ ही चीज़ें यूज़ करते हैं, मसलन- कलरफुल कुशन्स, फ्लावर वास.
– लाइट ग्रीन, ब्लू, यलो और ऑरेंज इनके लिए लकी कलर्स हैं.
– तुलसी का पौधा लगाएं, हमेशा स्वस्थ रहेंगे.र्ीं नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) में कोई हैवी फर्नीचर रखें या अपने पूर्वजों की तस्वीर लगाएं, तो हमेशा ख़ुशहाली बनी रहेगी.
तुला
– इस राशिवाले आर्ट और क्राफ्ट लवर होते हैं और अपने होम डेकोर को भी डिज़ाइनर लुक देना पसंद करते हैं.
इनके डेकोर में आपको परफेक्ट बैलेंस नज़र आएगा. कहीं कुछ भी ज़्यादा या लाउड नहीं. बस, जितने की ज़रूरत है, वही ख़ूबसूरती से अरेंज किया हुआ.
– इन्हें लाइट व कूल कलर पैलेट पसंद आता है. क्रीम, व्हाइट, पिंक, लाइट ब्लू इनके लिए परफेक्ट कलर सिलेक्शन है.
– कलाप्रेमी होने के कारण आपको इनके घर होम थिएटर, स्टाइलिश आउटफिट से भरा वॉर्डरोब और किताबों का कलेक्शन मिलेगा.
– हां, ये कभी-कभी बहुत ज़्यादा हैवी फर्नीचर सिलेक्ट करने की ग़लती कर बैठते हैं, जिससे इन्हें बचना चाहिए.
वृश्चिक
– वृश्चिक राशिवाले लोग बेहद प्राइवेट क़िस्म के होते हैं. इनके लिए घर यानी पर्सनल स्पेस, जिसमें बहुत ज़्यादा बाहरी लोगों की दख़लअंदाज़ी पसंद नहीं.
– इसी वजह से इनके घर पर आपको वेल्वेट जैसे हैवी फैब्रिकवाले परदे ही मिलेंगे.
– इन्हें अपनी पर्सनल लाइफ इतनी पसंद है कि ये बेडरूम को लिविंग रूम से एकदम डिटैच्ड यानी अलग-थलग रखते हैं.
– इनके होम डेकोर में पावर की झलक मिलती है, चाहे फिर वो फर्नीचर सिलेक्शन हो, फनिर्ंशिंग या होम एक्सेसरीज़.
– ये क्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते. हाई क्वालिटी फर्नीचर, पेंटिंग- इनका सिलेक्शन बेहद ख़ास होता है.
– वृश्चिक राशिवालों को पानी बेहद पसंद है. बीच के किनारे घर बनाना इनका सपना होता है. अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो फिश एक्वेरियम घर में रखें.
– रेड, लाइट यलो और ऑरेंज इनके फेवरेट कलर्स हैं और इन्हें अपने डेकोर में शामिल करना वो नहीं भूलते.
धनु
– इस राशिवालों को ओपन स्पेस बहुत पसंद है, इसलिए बालकनी या टैरेस वाला घर ही इन्हें अच्छा लगता है.
– ऑरेंज, हॉट पिंक, यलो जैसे ब्राइट कलर्स को डेकोर में शामिल करें.
– इस राशिवालों को एथनिक लुक पसंद है. ब्रोकेड के कुशन कवर्स, डिफरेंट प्रिंट्स के कर्टन और बेडशीट्स का कलेक्शन इनके पास होता है.
– कंफर्टेबल सोफा, परफेक्ट लाइटिंग अरेंजमेंट और एक बड़ा-सा डाइनिंग टेबल- ये सारी चीज़ें इनके घर में आपको नज़र आ ही जाएंगी.
मकर
– मकर राशिवाले बेहद अनुशासित होते हैं.
– होम डेकोर में सिंप्लिसिटी ही इनका फॉर्मूला है. ये कम से कम फर्नीचर और होम एक्सेसरीज़ ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
– डेकोर में कंफर्टेबल स्टाइल इनकी पहली चॉइस होती है.
– इन्हें कल्चर और ट्रेडिशन से भी प्यार होता है, इसलिए ये एंटीक चीज़ों को डेकोर में शामिल करना पसंद करते हैं.
– डार्क ब्लू, ग्रीन, ब्राउन और ब्लैक कलर इनके फेवरेट और लकी कलर्स हैं. सुख-समृद्धि के लिए इन्हें डेकोर में शामिल करें.
– घर के दक्षिण कोण में वॉयलेट रंग का इस्तेमाल इनको फाइनेंशियली मज़बूत बनाएगा.
कुंभ
– मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक- इनके होम डेकोर में इनकी पर्सनैलिटी की झलक मिलती है.
– कंटेम्परेरी और एंटीक फर्निशिंग, लेदर सोफा इन्हें ख़ास पसंद आते हैं.
– ब्लू, वॉयलेट, इंडिगो आदि इनके फेवरेट कलर्स हैं, जिसका इस्तेमाल ये होम डेकोर में भी करते हैं.
– नेचुरल लाइट्स इन्हें एनर्जेटिक फील कराती है, इसलिए ये विंडोज़ बड़े ही सिलेक्ट करते हैं.
मीन
– प्रकृति प्रेमी मीन राशिवाले लोगों को ऐसे ही घर की तलाश होती है, जहां से कुदरत का ख़ूबसूरत नज़ारा दिखता हो.
– स्टाइल की अच्छी समझ होती है मीन राशिवालों को और ये क्रिएटिव भी होते हैं. स्टाइल और किएटिविटी का ये कॉम्बीनेशन इनके होम डेकोर को ख़ूबसूरत अंदाज़ देता है.
– यलो, क्रीम और गोल्डन शेड्स इनके होम डेकोर में आपको ज़रूर नज़र आएंगे, क्योंकि ये इनके फेवरेट कलर्स हैं.
– इन्हें अपने घर के ईशान कोण में पानी भरकर रखना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
ये भी पढें: 28 असरदार वास्तु टिप्स से पाएं सौभाग्य व समृद्धि
श्रेया तिवारी
Roops Collexion Afgani Chand German Silver Oxidized Grey Jhumki Earrings for Women
Alfora German Silver Beaded Double Chandbali Earrings For Women

Roops Collexion RC Afghani Designer Vintage Oxidised German Silver Tribal Hoop Dangler Hanging Mirror Chandbali Earring for Girls & Women

Shreyadzines Designer Afghani CZ Stone Studded Statement Earrings and Finger Ring Combo for Women and Girls (Silver) (Pink)

ARADHYA ` Oxodised Silver Strand Necklace Set for Women

Lenovo A7 (Black, 4GB RAM, 64GB Storage, 4000mAh Battery)

Lenovo Tab M10 FHD Plus Tablet (10.3-inch, 4GB, 128GB, Wi-Fi + LTE, Volte Calling), Platinum Grey

Lenovo A7 (Blue 4GB RAM, 64GB Internal Memory)

Lenovo Tab E8 Tablet (8-inch, 2GB, 16GB, Wi-Fi Only), Slate Black

Lenovo Tab M10 HD Tablet (10.1 inch, 2GB, 32GB, Wi-Fi Only) Slate Black
