- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Zee Rishtey Awards 2020
Home » Zee Rishtey Awards 2020

कोरोना वायरस की वजह से बड़े और छोटे परदे की दुनिया रुक सी गई थी, लेकिन समय कभी रुकता नहीं और एक बार अवॉर्ड शो का आयोजन शुरू हो चुका है. ऑडियंस के लिए कोरोना काल में ज़ी रिश्ते अवॉर्ड आ गया है. इस अवॉर्ड फंक्शन में अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्य, शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, चेतन हंसराज सहित छोटे परदे के अनेक कलाकारों ने शिरकत की. आइए, देखते हैं उनकी एक झलक-
अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लॅक कलर की शोल्डरलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
श्रद्धा आर्या
अवॉर्ड फंक्शन के दौरान श्रद्धा आर्या वन-शोल्डर व्हाइट ड्रेस और मैचिंग शिमर हील्स में प्यारी लग रह थी.
शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा
शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा ने रेड कार्पेट पर एक साथ एंट्री की और एक साथ पोज़ भी दिए. शब्बीर अहलूवालिया ब्लैक कलर के टक्सीडो में हैंडसम ला रहे थे, तो श्रीति ने नेवी ब्लू शोल्डरलेस सीक्विन गाउन पहना था.
रूही चतुर्वेदी
रूही चतुर्वेदी ने मुस्कुराते हुए रेड कार्पेट पर एंट्री की.
जूही परमार और शक्ति आनंद
जूही परमार और शक्ति आनंद ने रेड कार्पेट पर पोज़ दिए.
कृष्ण कौल
कृष्णा कौल ब्लू कलर के थ्री पीस सूट में नज़र आए.
नेहा मरदा
लाखों दिलों पर राज करने वाली नेहा मरदा ने येलो कलर की ड्रेस पहनकर ज़ी अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की.
कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर
कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर एक साथ पोज़ देते हुए बाहर अच्छे लग रहे थे.
चेतन हंसराज
ब्लैक सूट में चेतन हंसराज काफी कूल लग रहे थे।
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने रेड कार्पेट पर बड़े स्टाइलिश अंदाज़ में पोज़ दिया।
पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा
पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा ने ब्रह्मराक्षस 2 में लीड रोल में थे. दोनों एक साथ स्टनिंग लग रहे थे.