उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनका दोस्त इतनी तकलीफ में था और उन्हें इस बात की खबर तक नहीं चल पाई. टीजे ने कुशल की मौत से दुखी होकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक पोस्ट लिखा है और लिखा है कि काश कुशल हमें अपनी परेशानियों का हिंट तक दे देते तो इसकी नौबत नहीं आती. टीजे ने इंस्टाग्राम पर कुशल की दो पिक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि जब कोई दोस्त इस तरह साथ छोड़कर चला जाता है तो हमें लगता कि शायद जब उससे और कनेक्टेड रहते तो उसकी जान बच जाती. लेकिन जब आप टच में रहते तो और उसके बावजूद इस तरह की घटना हो जाती है तो बहुत कंफ्यूजन होता है. मन में हजारों सवाल आते हैं. उसने मुझसे कुछ कहा क्यों नहीं, मेरे पास आया क्यों नहीं, लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता. टीजे ने लिखा कि डियर कुशल तुम गर्मजोशी और खुशमिजाज इंसान थे. हमारे बच्चे एक साथ खेला करते थे. तुम हमेशा कहते थे कि तुम्हें पिता की भूमिका कितनी पसंद थी. मुझे इस बात का एहसास ही कभी नहीं हुआ. मैं कामना करती हूं कि शायद तुम मुझसे कुछ शेयर करते. तुम बहुत सकारात्मक रहते थे. मैं तुम्हें हमेशा मिस करती हूं. भगवान तुम्हारे परिवार,खासतौर पर तुम्हारे बेटे को इस संकट से लड़ने की शक्ति दे. हम तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे.
Link Copied
