सनी लियोनी (Sunny Leone) इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. सनी लियोनी, जिन्होंने कुछ समय पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भाग्य आजमाया था, वे अब जल्द ही
कोला कोला फिल्म में नज़र आनेवाली हैं. इस
फिल्म में सनी लियोनी
भोजपुरी (Bhojpuri) में संवाद करती नज़र आएंगी. लगता है कि सनी ने रोल को ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया है. इसलिए वे रियल लाइफ में भी भोजपुरी में बात करती हुई नज़र आने लगी हैं. सनी लियोनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भोजपुरी में बात करती नजर आ रही हैं. सनी ने पिंक कलर का जैकेट और हाई बन बना रखा है और वे किसी को बोल रही हैं, ओय बे, काम कर, मुझे छोड़'' सनी ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि जब आप पूरी तरह के कैरेक्टर में हों......

सनी ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, ये देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस ने प्यारे-प्यारे कमेंट्स करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि आप बहुत क्यूट हो तो किसी ने कहा बहुत क्यूट और मज़ेदार...
https://www.instagram.com/p/BzAz3VFBMEa/
आपको बता दें कि
कोका कोला एक हॉरर कॉमेडी है, जो उत्तर प्रदेश पर आधारित है. इस को महेंद्र धारीवाल ने प्रोड्यूस किया है. इस मूवी की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी. एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि जब काम की बात होती है तो मैं हमेशा नई चीज़ें सीखने के लिए तैयार रहती हूं-यहां तक कि नई भाषा भी. यह एक्टर के रूप में मुझे ग्रो करने का मौका देता है. काम करते हुए नई चीज़ें सीखना बहुत मजेदार होता है. यह इन दिनों भोजपुरी सीखने की कोशिश कर रही हूं और यह भाषा सही तरीके से बोलने के लिए मैं बहुत कोशिश कर रही हूं.''

आपको बता दें कि इस फिल्म के अलावा सनी लियोनी साउथ की दो फिल्में
रंगीला और
वीरमादेवी में भी नज़र आनेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः
‘नए बलिए 9’ में कदम से कदम मिलाएगी ये रेसलर जोड़ी? (This Wrestler Couple To Shake A Leg In Nach Baliye 9?)