टॉयलेट: एक प्रेम कथा का पहला गाना
हंस मत पगली प्यार हो जाएगा... रिलीज़ हो गया है. ये फिल्म का रोमांटिक गाना है, जिसमें अक्षय कुमार भूमि का पीछा करते नज़र आते हैं. भूमि से एक तरफ़ा प्यार में दिवाने अक्षय हर जगह उनका पीछा करते हैं और चुपके-चुपके तस्वीरें लेते हैं. इस गाने को गाया है सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने. फिल्म का ट्रेलर पहले ही ख़ूब सुर्खियां बटोर चुका है. 11 अगस्त को फिल्म रिलीज़ होगी.
देखें फिल्म का गाना
https://www.youtube.com/watch?v=h2d8cevZDIQ
अक्षय ने ट्विटर पर गाने की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, "एक बार पलट के तो देख ले दिन बन जाएगा, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा"
यह भी पढ़ें: Awww! दीया और बाती हम की ऐक्ट्रेस पूजा शर्मा की गोद भराई की क्यूट पिक्चर्स!
https://twitter.com/akshaykumar/status/879210173335842816
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.