क़रीबी सूत्रों के अनुसार, दिशा की डेलिवरी डेट दिसंबर के तीसरे सप्ताह में था, लेकिन उन्होंने 30 नवंबर को ही बेटी को जन्म दे दिया. मां और बेटी दोनों की सेहत अच्छी है और उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल जाएगा. दिशा ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे काम पर दोबारा कब लौटेंगी, क्योंकि फिलहाल वे अपने बच्चे के साथ समय व्यतीत करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ेंः Pics: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक के बेटे का हुआ अन्नप्राशन
[amazon_link asins='B00YGLFY9Q,B076QBKSSH,B071WPSWF9,B077QPW8PS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='238fe118-d657-11e7-8d62-83fa04a31134']
Link Copied
