Close

वाहबिज दोराबजी ने विवियन पर लगाया मारपीट का आरोप (Vahbiz Dorabjee Accuses Estranged Husband Vivian Dsena of Domestic Violence in Divorce Petition)

'प्यार की ये एक कहानी' की एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbiz Dorabjee) अपने पति (Husband) विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से साल 2016 में ही अलग हो गई थीं लेकिन अभी भी दोनों का आधिकारिक तलाक नहीं हुआ है. हाल में ऐसी खबरें आई थी कि वाहबिज ने विवियन से एलिमनी के रूप में मोटी रकम मांगी है, जिस कारण तलाक में लगातार देरी हो रही है. जिसके बाद वाहबिज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट लिखकर अपनी बात सामने रखी थी. हालांकि वाहबिज ने अपने पोस्ट में यह नहीं बताया था कि आज तक दोनों तलाक क्यों नहीं हो पाया है ? Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena ताजा  मिली जानकारी के अनुसार, वाहविज ने विवियन के ऊपर कई सारे आरोप लगाए हैं, जिनमें से घरेलू हिंसा भी एक है. सूत्र के अनुसार, वाहबिज ने तलाक के हलफनामे में विवियन पर यह आरोप लगाया है कि विवियन उनके साथ मारपीट करते थे, जिस कारण वो तलाक चाहती हैं. कोर्ट ने इन आरोपों पर सुनवाई भी की है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया है. वहीं विवियन ने पत्नी पर उन्हें धोखा देने और एक्टर विपुल रॉय के साथ अफेयर के आरोप लगाए. विवयन के मुताबिक उन्होंने कई बार अपनी पत्नी और उस एक्टर को साथ में पकड़ा था. Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena कुछ समय पहले वाहबिज ने एक वेवसाइट से बात करते हुए बताया था कि, ‘हमेशा महिला को ही इन मामलों में दोषी क्यों माना जाता है ? हर कोई महिला सशक्तिकरण की बात करता है लेकिन क्या इसे वाकई माना जाता है ? लोग हमेशा ही महिलाओं को इसी तरह से नीचा दिखाते हैं. मैं एक सशक्त महिला हूं जो अपने विचार रखने से नहीं डरती हूं.’ Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena वाहबिज ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं 2-3 साल तक चुप रही क्योंकि मैं अपने सम्मान की चिंता कर रही थी और मैंने सोचा था कि ये सारी अफवाहें खत्म हो जाएंगी, क्योंकि अब ये खत्म नहीं हो रही हैं, तो मेरे चुप रहने का कोई मतलब नहीं है.’ देखना होगा कि वाहबिज और विवियन को कब तक अदालत से तलाक मिल पाएगा और उसके बाद दोनों क्या बयान देते हैं ? ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होनेवाली भाभी इशिता कुमार को अनफॉलो किया, शादी टूटी? (Priyanka Chopra Unfollow Ishita Kumar)

Share this article