ब्लैक ब्लेज़र: स्मार्ट, फिटेड, क्लासिक ब्लेज़र हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है. इसे आप जींस, ड्रेस या स्कर्ट किसी के भी साथ पेयर कर सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने साइज़ के हिसाब से परफेक्ट फिट ब्लेज़र ही लें और उसका कट ऐसा हो, जो आपकी कमर के कर्व्स को हाईलाइट करे.
रेड फ्लैट्स: वैसे तो ब्लैक सबके साथ मैच करेगा, लेकिन रेड से कलर और एनर्जी का एहसास होगा, जो थोड़ा डिफरेंट और स्टाइलिश लगेगा. इसे आप स्ट्राइप्ड शर्ट और ट्रेंच कोट के साथ पेयर कर सकती हैं.
स्ट्राइप्ड शर्ट: यह फिर से फैशन में है और ब्राइट, प्रिंट्स या ब्लेज़र के साथ पेयर करने पर ग्रेट लगती है.
स्टेटमेंट नेकपीस: अपने बेसिक आउटफिट के साथ भी अगर आप स्टेटमेंट नेकलेस पहनेंगी, तो लुक कंप्लीट लगेगा. स्टेटमेंट नेकलेस आपके सिंपल से आउटफिट को भी स्ट्रॉन्ग लुक दे सकता है, इसलिए इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा ज़रूर बनाएं.
एलबीडी (लिटिल ब्लैक ड्रेस): कम से कम एक-दो एलबीडी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें, लेकिन उसे ख़रीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो कुछ अलग हो, जैसे- उसके स्लीव्स या उसका स्टाइल, एम्बेलिश्ड बेल्ट आदि पर ध्यान दें.
स्कार्फ: अगर आप बेसिक टीशर्ट और डेनिम भी पहन रही हैं, तो एक प्रिंटेड या ब्राइट कलर का स्कार्फ आपके लुक को कंप्लीट करेगा.
ब्लैक ओपेक टाइट्स: इसमें न स़िर्फ आपके पैर स्लिम लगेंगे, बल्कि इसे आप शॉर्ट ड्रेस के साथ पेयर करके सेक्सी लुक पा सकती हैं.
ओवरसाइज़ वॉच: रिस्ट वॉच स़िर्फ टाइम पीस ही नहीं होती, बल्कि वो एक्सेसरी भी होती है. यह आपके स्टाइल को बदल सकती है, इसलिए वॉच पर ज़रूर इन्वेस्ट करें.
क्लासिक ब्लैक पोलो नेक: स्मार्ट लुक के लिए इसे क्रॉप्ड ट्राउज़र्स के साथ पहनें.
ड्रेस: ऐसा ड्रेस भी आपके पास ज़रूर होना चाहिए, जिसे आप कंफर्टेबली कहीं भी किसी भी व़क्त और किसी भी ओकेज़न पर पहनकर जा सकें.
यह भी देखें: बनें पार्टी परफेक्ट: 10 चीज़ें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें
डेनिम शर्ट: रिलैक्स्ड लुक के लिए डेनिम शर्ट को व्हाइट पैंट्स या चीनोज़ के साथ पेयर करें.
ट्रेंच कोट: इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि अगर आपका वज़न बढ़ता भी है, तब भी इसे आप पहन सकती हैं. किसी के साथ भी इसे पेयर करके आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं.
फ्लेयर्ड जींस: यह ज़्यादातर बॉडी टाइप्स को सूट करती है. लंबी नज़र आने के लिए इसे आप प्लेटफॉर्म हील्स या वेजेस के साथ पहनकर कूल, कैज़ुअल और कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं.
पार्टी टॉप: आप रेग्युलर वेयर में पार्टी टॉप्स नहीं पहन सकतीं, तो पार्टी में रेग्युलर टॉप्स कैसे पहन सकती हैं? इसलिए आपके पास पार्टी टॉप होना ही चाहिए.
यह भी देखें: 65 बेस्ट फैशन टिप्स हर स्टाइलिश वुमन को जानने चाहिए
फैंसी पैंट्स: मेटालिक ट्राउज़र्स या प्रिंटेड पैंट्स भी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.
बाइकर जैकेट: यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इसे आप ब्लैक स्कर्ट या स्किनी पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं.
स्मार्ट लेदर शूज़: आउटडोर लेदर शूज़ हमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें.
स्मार्ट स्वेटर: स्वेटर ऐसा होना चाहिए, जो आपके लुक को और भी स्मार्ट बनाए. वो जैकेट या टॉप की तरह या फिर लेयरिंग ड्रेस के तौर पर पहनने पर आपका लुक बदल दे.
- सनी शर्मा
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied
