Close

राशि के अनुसार जानें कैसी हैं आपकी मॉम? (What Type of Mother Are You Based on Your Zodiac Sign?)

हर पल प्यार उड़लने वाली मॉम से लेकर इमोशनल ड्रामा तक, स्ट्रिक्ट मॉम से लेकर सॉफ्ट और कूल मॉम तक... राशियों से जानें कि कैसी होंगी आपकी मॉम.

मेष मॉम

सुपर एनर्जेटिक, सीधी-सादी मॉम, जिसे ग़लतियां बर्दाश्त नहीं, जो घर को बॉस की तरह चलाती हैं. चाहे स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग हो, स्पोर्ट्स डे या फिर प्रिंसिपल से बहस करनी हो, मेष राशि की माएं हमेशा सबसे पहले पहुंचती हैं. आपको आगे बढ़ने, बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं और आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद भी करती हैं. इन मांओं उसका पसंदीदा मुहावरा है. ’जल्दी करो!’ इनसे आप कभी बहस में नहीं जीत सकते, इसलिए बेहतर होगा, ऐसी कोई कोशिश ही ना करें.

वृषभ मॉम

वृषभ मॉम यानी किचन क्वीन, जो घर पर ही तरह-तरह के डिशेज़ बनाती हैं और ट्रीटमेंट भी देती हैं एकदम फाइव स्टार वाला. वृषभ मॉम के लिए प्यार का मतलब है अपने बच्चों को तब तक खिलाना जब तक कि उनका पेट फटने की स्थिति में ना आ जाए. ये शांत रहती हैं - जब तक आप इनके बच्चों के कंफर्ट में खलल न डालें. भावनात्मक रूप से ज़िद्दी, लेकिन बेहद धैर्यवान. आप इन्हें हाथ में चाय और हाथ में नाश्ते डब्बा लिए चिल करते हुए पाएंगे.

मिथुन मॉम

मिथुन मॉम्स कई सारे फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा होती हैं. ट्रेडिंग रील्स को स्क्रॉल करती रहती हैं. ये पलक झपकते ही कभी सख़्त बन जाती हैं तो कभी नरम दिल. ये इतनी तेज़ होती हैं कि एक पल ये आपके फ्यूचर प्लान्स पर चर्चा कर रही होती हैं, तो नेक्स्ट मोमेंट ही ये शर्मा आंटी के बारे में गॉसिप कर रही होती हैं. ये आपकी मां, बेस्ट फ्रेंड और स्टैंड-अप कॉमेडियन सब कुछ एक साथ होती हैं. क्विक मूड स्विंग और बेहिसाब गपशप... इनसे यही उम्मीद की जा सकती है.

कर्क मॉम

ये बेहद इमोशनल होती हैं. फ़िल्म देखने के दौरान इनके आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. यहां तक कि अगर आप इन्हें कॉल बैक करना भूल जाएं, तब भी ये रोने लगती हैं. कर्क राशिवाली मॉम के घर के हर कोने में बस प्यार महकता है और इनके घर में आपके पसंदीदा खाने की ख़ूशबू आती है. इनके केयरिंग स्वभाव के तो क्या ही कहने, चाहे तापमान 28 डिग्री ही क्यों न हो, ये आपको शॉल से ढंक देंगी और कहेंगी तुम थक गए हो ना बेटा? थोड़ा आराम कर लो.

सिंह मॉम

इन्हें आप ड्रामा क्वीन कह सकते हैं, जो प्यार लुटाना जानती हैं. सिंह राशिवाली मांओं को हर चीज़ एकदम शानदार चाहिए. इन्हें अप टू डेट रहना अच्छा लगता है. ये पैरेंट-टीचर मीटिंग में भी ऐसे एंट्री लेती हैं मानो किसी रेड कार्पेट इवेंट में चल रही हों. लाउड, प्राउड और पूरी तरह से फ़िल्मी - ये सेल्फी भी सनग्लासेस के साथ क्लिक करती हैं और हर वक्त स्टाइल फ्लॉन्ट करती हैं. इन्हें लगता है कि इनका बच्चा रॉयल फैमिली से है और वो दुनिया को यह जताना भी चाहती हैं. ये हमेशा स्पॉटलाइट में रहना जानती हैं और अपने बच्चे को भी रखती हैं.

कन्या मॉम

कन्या राशि की मॉम्स को हर काम परफेक्ट चाहिए होता है. हर काम इनकी टू डू लिस्ट के अनुसार ही होता है, पूरे परफेक्शन के साथ. इनका घर हमेशा साफ़-सुथरा रहता है, इनका शेड्यूल फिक्स रहता है और इनका वॉर्डरोब एकदम करीने से लगा होता है, सब कुछ कलर कोऑर्डिनेटेड. हो सकता है कि इनकी हरकतें आपको परेशान करें, लेकिन येे जो भी करती हैं, सोच-समझकर करती हैं और आपकी भलाई के लिए करती हैं. इनकी वजह से ही आपने कभी कोई वैक्सीन या ट्यूशन क्लास नहीं छोड़ी. इन्हें गूगल मॉम भी कहा जा सकता है.

तुला मॉम

तुला राशि वाली मॉम्स मेहमानों को रॉयल ट्रीटमेंट देती हैं और उन्हें राजसी एहसास कराती हैं और यक़ीन मानिए ऐसा करते हुए ये बेहद खूबसूरत और ख़ुश भी लगती हैं. हर पारिवारिक झगड़े को वो बेहद शांति, शालीनता और कूटनीति से सुलझाती हैं. तुला राशि की मॉम्स अपने बच्चों को टेबल मैनर्स, आउटफिट मैचिंग करना सिखाती हैं, ’लोग क्या कहेंगे’ को हैंडल करना बताती हैं. चाहे इमोशनल लेवल पर हो, या फिजिकल, इन्हें बेतरतीबी बिल्कुल पसंद नहीं. इनके पास दुपट्टों का अच्छा कलेक्शन होता है.

वृश्‍चिक मॉम

वृश्‍चिक मॉम्स सब कुछ जानती हैं, वो सारे झूठ भी जिनके बारे में आपको लगता है कि आपने उनसे छिपा लिया. ये बहुत प्यार करनेवाली और लॉयल होती हैं. अपने बच्चों के लिए ये दुनिया को जलाकर राख कर सकती हैं. ये सब कुछ चुपचाप देखती हैं, हर बात याद रखती हैं. पर हां, इनकी ख़ामोशी डरावनी हो सकती है. इससे तो इनका लेक्चर ही अच्छा. इनके रास्ते मे आने की कभी कोशिश भी मत करना.

धनु मॉम

धनु राशि की मॉम्स इतनी बिंदास होती हैं कि अचानक रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बन जाए, तो आपके स्कूल की भी छुट्टी करा दें. इन्हें आपके रिपोर्ट कार्ड से ज़्यादा ज़िंदगी के सबक पसंद हैं. ट्रैवल करना, नई-नई रेसिपीज़ ट्राई करना और पैरेंटिंग के नए-नए तरीके आज़माना इन मॉम्स को पसंद है. ये अपने बच्चों से ये भी कह सकती हैं कि बेटा, मार्कशीट के नंबर तुम्हें परिभाषित नहीं करते और न ही ये तुम्हारी सक्सेस की गारंटी है. धनु राशि की मॉम्स के बच्चों की ज़िंदगी कलरफुल और रोमांच से भरी होती है.

मकर मॉम

मकर राशि की मॉम्स थोड़ी सख़त होती हैं, लेकिन भीतर से उतनी ही कोमल भी होती हैं. जीवन के मूल्यों, सेविंग्स और सच्चे प्रेम में विश्‍वास रखती हैं. घर को एक सीईओ की तरह चलाती हैं, लेकिन अपने बच्चे का टिफिन उतने ही प्यार से पैक करती हैं. येे आपको अनुशासन सिखाती हैं, जीवन के हर छोटे-बड़े मोड़ पर आपको गाइड करती हैं. मकर राशि की मॉम्स के बारे में आप कह सकते हैं- कम नाटक, ज़्यादा भरोसेमंद.

कुम्भ मॉम

कुंभ राशि की मॉम्स थोड़ी अलग होती हैं, जो आपको टेड टॉक और हर्बल चाय के साथ बड़ा करती हैं. इन्हें टैटू से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ये आपके लाइफ प्लान्स पर रात के दो बजे आपसे बात कर सकती हैं. ये आज़ादी को बढ़ावा देती हैं, परंपराओं पर सवाल उठाती हैं और शायद आपको रीसाइकिल करना भी सिखाती हैं. इन्हें हेल्दी बहस करना पसंद है, लेकिन घिसे-पिटे रूटीन से ये नफ़रत करती हैं. इनके लिए पैरेंटिंग का मतलब है नई सोच, नया तरीका... इनकी पैरेंटिंग स्टाइल पर एक किताब भी लिखी जा सकती है.

मीन मॉम

नरम दिल... मीठा बोलनेवाली... थोड़ी अंधविश्‍वासी, लेकिन दिल से एकदम रोमांटिक... ऐसी होती है मीन राशि की मॉम्स. ये सूरज बड़जात्या की फ़िल्में देखकर रोती हैं. बच्चों की हर परीक्षा से पहले प्रार्थना करती हैं. मीन राशि की मॉम्स का सिक्स्थ सेंस ज़बरदस्त होता है. अगर आप अपने सपने भूल जाएं, तो ये आपको आपके सपने याद दिला देती हैं. आपको इमोशनल इंटेलिजेंस अपनी मॉम से ही मिला है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/