जब सोहा अली ख़ान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) की बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaya Naumi Khemu) की पहली पिक्चर इंटरनेट पर आई थी, तो सोशल मीडिया में इस बात के ख़ूब चर्चे हुए कि वे अपने भाई तैमूर (Taimur Ali Khan) की तरह ही बहुत क्यूट दिखती हैं. अपने भाई की तरह ही इनाया भी सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. तैमूर की तरह ही जैसे ही इनाया की कोई नई पिक्चर आती है, देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो जाती है.
हाल ही में सोहा इनाया को लेकर एयरपोर्ट पर नज़र आईं, फिर क्या देखते ही देखते मीडिया ने छोटी इनाया को कैमरे में कैद कर लिया और जैसे ही यह पिक्चर इंटरनेट पर आई, इसे वायरल होने से कोई न रोक सका.
आप भी ज़रा देखिए, पिंक जंपसूट पहने पिंक कंबल की लिपटी इनाया, कितनी प्यारी लग रही है.
देखिए इनाया के कुछ और क्यूट पिक्स
