इवेंट में दर्शकों को संबोधित करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा," इंडियन फिल्म इंडस्ट्री 100 वर्षों से अधिक पुरानी है और बहुत अच्छा कर रही है. इंडियन प्रोड्यूसर हर साल 1500 से अधिक फिल्में बनाते हैं, जो कि हॉलीवुड से चार गुना ज़्यादा है. नेतन्याहू ने अपने भाषण में कहा,"मैंने सुना है कि सोशल मीडिया पर मिस्टर बच्चन की फैन् फॉलोइंग मुझसे ज़्यादा है. आप लोग कमाल के हैं. दुनिया बॉलीवुड से प्यार करती है. हम बॉलीवुड से प्यार करते हैं. हम इज़रायल में भी चाहते हैं.'' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी प्रोग्राम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः जानिए आख़िर रित्विक धनजानी कब करेंगे आशा नेगी से शादी?
[amazon_link asins='B017A0BEDY,B017SWSI5G,B01M8NP8Z0,B073ZCWNW6' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='831fa74b-fcd6-11e7-bec5-5b41f35c65a3']
Link Copied
