Close

अमिताभ व एेश ने यूं किया बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत (Shalom Bollywood: Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan welcome Israel PM Netanyahu)

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) इन दिनों भारत में हैं. वे जहां भी जा हैं, सब उनका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं तो भला फिल्मी सितारे इस मौक़े को कैसे अपने हाथों से जाने देते. नेतन्याहू जब अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ मुंबई में शलोम नामक बॉलीवुड इवेंट में शामिल पहुंचे तो इंडस्ट्री के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, एेश्वर्या राय बच्चन, सारा अली ख़ान, करण जौहर, रोनी सक्रुवाला सहित कई फिल्मी हस्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, welcome Israel PM Netanyahu Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, welcome Israel PM Netanyahu Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, welcome Israel PM Netanyahu Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, welcome Israel PM Netanyahu Amitabh Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, welcome Israel PM Netanyahu   इवेंट में दर्शकों को संबोधित करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा," इंडियन फिल्म इंडस्ट्री 100 वर्षों से अधिक पुरानी है और बहुत अच्छा कर रही है. इंडियन प्रोड्यूसर हर साल 1500 से अधिक फिल्में बनाते हैं, जो कि हॉलीवुड से चार गुना ज़्यादा है. नेतन्याहू ने अपने भाषण में कहा,"मैंने सुना है कि सोशल मीडिया पर मिस्टर बच्चन की फैन् फॉलोइंग मुझसे ज़्यादा है. आप लोग कमाल के हैं. दुनिया बॉलीवुड से प्यार करती है. हम बॉलीवुड से प्यार करते हैं. हम इज़रायल में भी चाहते हैं.'' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी प्रोग्राम में शामिल हुए. ये भी पढ़ेंः जानिए आख़िर रित्विक धनजानी कब करेंगे आशा नेगी से शादी? [amazon_link asins='B017A0BEDY,B017SWSI5G,B01M8NP8Z0,B073ZCWNW6' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='831fa74b-fcd6-11e7-bec5-5b41f35c65a3']

Share this article