साल 2024 किन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा, किनका होगा भाग्योदय, तो किसे मिलेगी कारोबार में सफलता? किस राशि वालों की चमकेगी किस्मत तो किसे बरतनी होगी सावधानी… जानिए पूरे साल का राशिफल एस्ट्रो-टैरो एक्सपर्ट व न्यूमेरोलॉजिस्ट मनीषा कौशिक से.
मेष
साल 2024 आपके लिए बहुत ही अच्छा और अद्भुत वर्ष रहनेवाला है. आपके जीवन में जो भी चुनौतियां आएंगी, वे आपको नया आकार देंगी, जो आपको सफलता की ओर ले जाएगी. चुनौतियों की बदौलत ही आप बेहतर योजनाएं बना सकेंगे. आपको नया विजन मिलेगा और स्वभाव में मैच्योरिटी आएगी. इस वर्ष आप कई साहस भरे ़़फैसले करेंगे, जो भविष्य में सही साबित होंगे. ज़्यादातर समय ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और हर कार्य को उत्साह के साथ पूरा करेंगे. आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है, जो आपके विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. आपमें से कुछ लोगों का झुकाव आध्यात्मिकता की ओर बढ़ सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से साल अनुकूल नज़र आ रहा है. स्वस्थ जीवन जीएंगे और छोटी-मोटी बीमारियों से रिकवरी आसानी से हो जाएगी. विशेष रूप से समाज की ओर जो योगदान आपने दिया है, उससे आपकी मान-प्रतिष्ठा और बढ़ेगी. यह साल रिश्तों की दृष्टि से भी काफ़ी अच्छा रहनेवाला है. पति-पत्नी के रिश्ते बेहतर होंगे.
लकी नंबर: 1
लकी कलर: येलो
लकी मंथ: जनवरी, अगस्त, अक्टूबर
वृष
इस साल कई नए बदलाव आपका इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि वर्ष की शुरुआत में हेल्थ थोड़ा गड़बड़ रहेगा और कई तरह की सावधानियां बरतने की ज़रूरत पड़ सकती है. इसी तरह पैसों के मामले में भी नाज़ुक वक़्त देखना पड़ सकता है, क्योंकि आय के साथ-साथ ख़र्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. साल की शुरुआत में पैसों से जुड़ी परेशानियां कुछ कम होने की संभावना है और कई जगहों से आपको लाभ भी प्राप्त होंगे. बिज़नेस से जुड़े लोगों के लिए आशाओं भरा साल रहेगा. उन्हें एक सुखद यात्रा का अनुभव होनेवाला है. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपको अथक परिश्रम करने होंगे, जो आपकी चुनौतियों को आसान बना देंगे. रिश्तों में कुछ खटास का एहसास हो सकता है. बेहतर होगा कि रिश्तों को मन से निभाएं. मेहनत की बदौलत समाज में अपनी एक नई पहचान बनाने में सफल हो सकेंगे.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: ग्रीन
लकी मंथ: अप्रैल, सितंबर, दिसंबर
मिथुन
इस साल आपके कई सितारे बेहतरी की ओर इशारा करते नज़र आ रहे हैं. इस साल आपकी कई अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी. सुखद यात्राओं पर निकलने का मौक़ा मिलेगा. कुल मिलाकर सकारात्मक प्रभावों से भरा साल होगा. हालांकि स्वास्थ्य की ओर अधिक ध्यान देने की ज़रूरत हो सकती है. पेट से जुड़ी परेशानियां और छाती में इंफेक्शन जैसी कई बीमारियां आपको लंबे समय तक तकलीफ़ में रख सकती हैं. इन्हें लेकर ज़रा भी लापरवाही न करें. वहीं बिज़नेस की बात करें, तो उन्हें विदेशों से अप्रत्याशित लाभ मिलने की उम्मीद है. अच्छी बात ये भी रहेगी कि इस वर्ष आपका व्यवसाय विदेशों तक फैल सकता है. लेकिन आपको जल्दी-जल्दी पैसा कमाने के लालच से दूर रहना होगा, वरना बुरी तरह फंस सकते हैं. परिवार के प्रति आपका प्यार और लगाव बढ़ेगा. आपके आपसी संबंध में सुधार होगा. घर के बड़े-बुज़ुर्गो के साथ बातचीत सुगम हो जाएगी. उनका पूरा साथ आपको मिलेगा. हालांकि वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन वक़्त के साथ-साथ उसमें भी सुधार हो जाएगा.
लकी नंबर: 3
लकी कलर: पर्पल
लकी मंथ: फरवरी, नवंबर
कर्क
कर्क राशिवालों के लिए साल 2024 के सितारे अच्छी शुरुआत की ओर संकेत दे रहे हैं. करियर और घरेलू ज़िम्मेदारियों के बीच काफ़ी संतुलित साल रहनेवाला है. जब स्वास्थ्य संबंधी मामलों की बात आती है, तो सतर्कता बरतनी ज़रूरी हो जाती है. निवेश करने में विवेकपूर्ण रवैया अपनाएं. बचत पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. ऑफिस में काम का दबाव पूरे साल बना रहेगा, लेकिन दृढ़ प्रतिबद्धता पेशेवर मोर्चे पर आगे बढ़ने में मदद करेगी. साल के शुरुआती महीनों में छात्र अपनी मेहनत और लगन की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. इस साल की आपकी यात्रा काफ़ी मज़ेदार रहनेवाली है. आपको नए अनुभव मिलेंगे, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, इस साल उनका विवाह हो सकता है.
लकी नंबर: 2
लकी कलर: ऑरेंज
लकी मंथ: जनवरी, मार्च, सितंबर
सिंह
इस साल कई ख़ुशियां आपके दरवाज़े पर दस्तक देनेवाली हैं. अगर कहा जाए कि ये साल आपके लिए चमत्कारिक रहनेवाला है, तो ग़लत नहीं होगा. इस साल भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. कई अवसरों के आप सही लाभ उठा सकेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. नए व्यापार की शुरुआत हो सकती है, जिसमें दिन दूनी और रात चौगुनी तरक़्क़ी होगी. लेकिन जैसे-जैसे साल बीतेगा, कुछ आर्थिक अनिश्चितताएं नज़र आएंगी. हालांकि कुछ समय बाद आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और पैसों के मामले में स्थिरता आ जाएगी. इसी बीच आपको अपनी हेल्थ की ओर भी ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है. वहीं आपके वैवाहिक जीवन की बात करें, तो पति-पत्नी के रिश्ते में मज़बूती आएगी, स्नेह बढ़ेगा. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे. इसके अलावा इस वर्ष आपको कई देशों में घूमने का अवसर भी मिल सकता है.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: गोल्डन
लकी मंथ: मार्च, जुलाई
कन्या
यह वर्ष आपको समझदारी से चलने, चुनौतियों को स्वीकार करने और आनेवाली जीत का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करता है. इसके साथ, इस साल आपको हेल्थ के प्रति पहले से ज़्यादा सतर्क होने और रेगुलर चेकअप करवाने की ज़रूरत है. अनुशासन में रहें, वरना संतुलित जीवन बिगड़ सकता है. जहां तक करियर की बात है, तो साल के शुरुआती दिनों में आपको कुछ उपलब्धियां मिलेंगी, जो आपको पूरे साल सकारात्मक बनाए रखने के लिए काफ़ी होंगी. साल की दूसरी और तीसरी तिमाही में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिससे तनाव बढ़ेगा. लेकिन अपनी समझदारी और इमोशंस को कंट्रोल कर आप इससे निपट सकेंगे. प्रोफेशनल लोगों को पूरा साल इस बात का ध्यान रखना है कि कहीं किसी के साथ गॉसिप में न उलझें. यह बहुत बड़ा घाटे का सौदा साबित हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष आशाजनक रहेगा. साल के शुरुआती दिनों में परिवार के सदस्यों के बीच कुछ ग़लतफ़हमियां पनप सकती हैं, जिससे रिश्ते में लंबे समय तक खटास बनी रहेगी. वित्तीय स्थिति में पूरे साल स्थिरता की उम्मीद की जा सकती है. आपके सितारे आपको आध्यात्मिकता की ओर ले जा सकते हैं.
लकी नंबर: 6
लकी कलर: ब्राउन
लकी मंथ: जून, सितंबर, दिसंबर
तुला
साल 2024 में तुला राशिवाले ख़ुद को भाग्यशाली समझ सकते हैं. इस साल आपके सितारे काफ़ी बुलंद हैं. इस वर्ष आप परिश्रम करेंगे, आपके कौशल में निखार आएगा और काम के प्रति आपकी लगन आपको सफलता के नए शिखर तक ले जाएगी. लेकिन स्वास्थ्य की अनदेखी आपको भारी नुक़सान पहुंचा सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और अपनी भलाई के हित में काम करें. इस साल कमाई में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती चली जाएगी, जिससे आपकी सेविंग्स काफ़ी बढ़ सकती है. इस साल नई नौकरी मिलने की संभावना है या फिर जहां काम कर रहे हैं, वहां निरंतर प्रगति भी हो सकती है. घर के सदस्यों के बीच आपकी ख़ासी चर्चा रहेगी और आप उनके दिलों में अपने लिए विशेष स्थान बनाने में सफल होंगे. इस वर्ष समर्पण, ईमानदारी और विचारशील भावों के साथ आगे बढ़ते रहें, भविष्य उज्जवल बनेगा. शादीशुदा लोगों के जीवन में मधुरता घुलेगी. संतान से आपसी संबंध और बेहतर होंगे.
लकी नंबर: 4
लकी कलर: ग्रीन
लकी मंथ: फरवरी, अप्रैल, मई
वृश्चिक
यह साल आपके जीवन में पॉज़िटिविटी लेकर आएगा. इस वर्ष आपकी ख्याति बढ़ेगी और लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोग ख़ुद-ब-ख़ुद आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. लेकिन इस वर्ष आपको अपनी सेहत की ओर ध्यान देने की ज़रूरत रहेगी. ख़ासकर, साल के शुरुआत में अपनी हेल्थ की अनदेखी आपको नुक़सान पहुंचा सकती है. जो लोग नया बिज़नेस करना चाहते हैं या फिर कहीं निवेश की सोच रहे हैं, उनके सितारे इस वर्ष बुलंदियों पर रहेंगे. कम प्रयास में भी आपको ज़्यादा फल मिलने की संभावना पूरे साल बनी रहेगी. कामकाजी लोगों के लिए बहुत ज़रूरी है कि वे अपने प्रयासों पर ज़ोर दें, इससे भविष्य संवारने में मदद मिलेगी. कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में चुनौतियां बनी रहेंगी. वक़्त के साथ-साथ उनमें बदलाव आता रहेगा.
लकी नंबर: 9
लकी कलर: रेड
लकी मंथ: मार्च, मई, अगस्त
धनु
जल्द ही आपके जीवन में कई बदलाव होनेवाले हैं. साल की शुरुआत बदलावों का आगाज़ करेगी. हालांकि कोई भी ़फैसला आप जल्दबाज़ी में न लें. हड़बड़ी में लिए गए गए ़फैसले आपके विरोध में काम कर सकते हैं. ख़ासकर जो लोग प्रोफेशनल हैं, उन्हें अपने ग़ुस्से को कंट्रोल करना होगा. साल भर आपका यह नियंत्रण काम आएगा. अगर आपकी हेल्थ की बात करें, तो साल की शुरुआत में स्वास्थ्य सही रहेगा, लेकिन दूसरी तिमाही में कुछ संक्रामक रोग होने की आशंका है. आप जीवनशैली में संतुलन के ज़रिए ख़ुद को फिट रख सकते हैं. साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी. आपको अपने ख़र्चों पर कंट्रोल करना सीखना होगा. सरकारी नौकरी की चाह रखनेवालों को इस साल सफलता मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी सफलता मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में और अन्य रिश्तों में सालभर उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: पिंक
लकी मंथ: मई, जुलाई, दिसंबर
मकर
ख़ुश हो जाइए, क्योंकि वर्ष 2024 आपके जीवन में पैसों की बौछार करनेवाला है. पूरे साल आपके हाथ में अच्छे-ख़ासे पैसे टिके रहेंगे. आपको पूरे साल अपने पॉ़िज़टिव एटिट्यूड को मेंटेन रखना है. यही आपकी सफलता का मंत्र है. इस साल आपको अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ करने का मौक़ा मिलेगा. इस अवसर को हाथ से न जाने दें. आपने अपने लिए जो लक्ष्य बनाया है, उसे फॉलो करें. उसे ही प्राथमिकता दें. छात्रों को अपना कौशल निखारने का सही समय इस वर्ष मिलेगा. पति-पत्नी के संबंध इस वर्ष और प्रगाढ़ व मज़बूत होंगे. लेकिन अन्य रिश्तों के महत्व की अनदेखी न करें.
लकी नंबर: 8
लकी कलर: ग्रे
लकी मंथ: फरवरी, मई, अक्टूबर
कुंभ
कुंभ राशिवालों को इस साल में कई तरह के लाभ मिलेंगे, इसमें वित्तीय लाभ भी शामिल होगा. अचानक से आपके ओहदे में परिवर्तन होगा, जो आपको समाज में अलग पहचान दिलाएगा. ऐसा साल की पहली तिमाही में होगा. वहीं दूसरी तिमाही में आपकी क़िस्मत खुल जाएगी. पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा, जिससे भावनात्मक बंधन मज़बूत होंगे. करियर में आप नई उपलब्धियां हासिल करेंगे. छात्रों को शुरुआती फोकस करने में दिक़्क़त आ सकती है. उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने की ज़रूरत है. साथ ही इस साल अपने पैसों का मैनेजमेंट सावधानी से करें. स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सावधानियां बरतें. रूटीन चेकअप ज़रूर करवाएं.
लकी नंबर: 7
लकी कलर: पीच
लकी मंथ: मई, जून
मीन
मीन राशिवालों के लिए फलता-फूलता साल है. साल 2024 में इस राशि के लोग महत्वपूर्ण विकास करेंगे. उन्हें कई आशाजनक अवसर प्राप्त होंगे. पूरे साल की भागदौड़ अच्छी तरह बीतेगी. शुरुआती महीनों में लोगों से दोस्ती पर ज़ोर दें और आवेगपूर्ण निर्णयों से बचें. आपकी सेहत में इस साल उतार-चढ़ाव हो सकते हैं, जैसे आंखों की समस्याएं या पैरों की परेशानी जैसी कुछ सामान्य बीमारियां हो सकती हैं. वहीं ख़र्च को लेकर अलर्ट रहें. सोच-समझकर ख़र्च करें. मनी मैनेजमेंट आपकी लाइफ में बहुत ज़रूरी है. परिवार के साथ इस साल काफ़ी समय बिताने का मौक़ा मिलेगा. शिक्षा या काम की बात करें, तो यह वर्ष उम्मीदों से भरपूर रहनेवाला है. नौकरी में आपको नई पहचान मिल सकती है. वरिष्ठों को आपका काम पसंद आ सकता है. जीवन में आई चुनौतियों को आप बहुत आसानी से सुलझा लेंगे. हां, अपने रिश्तों को समय देना न भूलें. वही आपके हर सुख-दुख में आपका साथ देंगे.
लकी नंबर: 6
लकी कलर: यलो
लकी मंथ: मार्च, अप्रैल, नवंबर
डॉ. प्रेम कुमार शर्मा, मनीषा कौशिक
(एस्ट्रोलॉजर, न्यूमेरोलॉजिस्ट, वास्तु कंसल्टेंट)
ईमेल: psharmapremastrologer.com