- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
प्रिंस नरूला और युविका चौधर...
Home » प्रिंस नरूला और युविका चौधर...
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने खुलेआम स्वीकारा अपना प्यार (Yuvika Chaudhary and Prince Narula make their relationship public)

रिएलिटी शोज़ और लव स्टोरीज़ का चोली दामन का साथ है. लेकिन रिएलिटी शोज़ में शुरू होनेवाले प्यार ज़्यादा दिनों तक नहीं टिकते. चाहे करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल हों या गौहर ख़ान-कुशाल टंडन, ज़्यादातर लवस्टोरीज़ शो ख़त्म होने के कुछ दिनोें के भीतर भी दम तोड़ देते हैं. लेकिन एक एेसी भी लव स्टोरी है जो शो ख़त्म होने के काफ़ी समय बाद भी पूरे परवान पर है. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की.
आपको याद दिला दें कि दोनों बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. वहीं दोनों के बीच प्यार हुआ. हालांकि बिग बॉस के घर में प्रिंस को-कंटेस्टेंट नोरा फतेही के भी क्लोज़ थे, लेकिन शो ख़त्म होने के बाद प्रिंस और युविका काफ़ी बार एक दूसरे के साथ नज़र आए, लेकिन दोनों ने कभी अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया. पर कुछ दिनों पहले प्रिंस ने युविका के लिए अपना प्यार कन्फेस किया है. प्रिंस ने खुलकर युविका के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की. एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट से हुई बातचीत में प्रिंस बताते हैं, “युविका से मिलने के पहले मैंने कई रियलिटी शोज किए हैं। मैंने सुना है कि रियलिटी शोज में बनी रिलेशनशिप ज़्यादा नहीं चल पाती है, लेकिन प्यार सच्चा हो तो आपका रिश्ता कभी नहीं टूट सकता. आप अपनी पूरी जिंदगी उसके साथ बिता सकते हैं.” वहीं, युविका कहती हैं, “एक बात मुझे प्रिंस की बहुत पसंद है कि जो ये कहते हैं वो ज़रूर करते हैं और इसीलिए मैं इन्हें प्यार करती हूं.”
दोनों ने साथ में एक पंजाबी म्यूज़िक विडियो में भी दिखे थे
यह भी पढ़ेंः Pics: भारती सिंह की कंगन सेरेमनी, लाल लहंगे में जमकर नाचीं भारती