अच्छी सेहत के लिए घर में रखें कछुआ ( Keep the turtle in the house for good health)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
good healthहेल्थ इज़ वेल्थ, इसे झुठलाया नहीं जा सकता. आइए जानते हैं, फेंगशुई के किस लकी चार्म का अनुसरण करने से अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो सकती है.कछुआ
फेंगशुई के अनुसार कछुआ लंबी आयु काप्रतीक माना जाता है. इसकी प्रतिमा घर में रखने से आयु में वृद्धि होती है, साथ ही सुअवसर भी प्राप्त होते हैं.
कैसे करें चुनाव?
बाज़ार में कछुए की कई तरह की प्रतिमाएं मिलती हैं, परंतु धातु से बना कछुआ अधिक सौभाग्यशाली होता है. अतः धातु से बना कछुआ ही ख़रीदें.
कछुए का महत्व
फेंगशुई के अनुसार, घर में कछुए की प्रतिमा रखने से घर के सदस्यों की
आयु लंबी होती है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या
ऑफिस में इसकी मौज़ूदगी लाभदायक मानी जाती है.
कैसे और कहां रखें कछुआ?
* धातु से बने कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डाल दें.
* इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें. फेंगशुई के अनुसार कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है.
कहां न रखें?
यदि मकान की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो कछुए की प्रतिमा को पानी से भरे बाउल में डालकर न रखें. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है. अतः स़िर्फ कछुए की प्रतिमा ही रखें.