अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन से लेकर एक्शन तक फैंस स्क्रीन पर उनके किसी फ्रेम को मिस नहीं करना चाहते. लेकिन जब डांस की बात आती है तो उनके डांस मूव्स फैंस को पसंद तो आते हैं, लेकिन उनके मूव्स का जमकर मज़ाक भी उड़ाया जाता है.

अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार (Son of Sardar 2) का सीक्वल जल्द ही रिलीज होने वाला है. फिल्म का गाना 'पहला तू दूजा तू' (Pehla Tu Duja Tu song) हाल ही में रिलीज हुआ है, इस गाने में अजय अपने 'फिंगर डांस' को लेकर (Ajay Devgn’s viral finger dance step) सुर्खियों में हैं. उनके इस फिंगर डांस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग उनके इस स्टेप का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. अब काजोल (Kajol) ने भी पति के इस वायरल डांस स्टेप पर अपना रिएक्शन (Kajol roasts husband Ajay Devgn's finger dance) दिया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल से जब अजय देवगन के फिंगर डांस स्टेप्स पर सवाल किया गया, तो काजोल ने भी अपने हस्बैंड की चुटकी ली. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "मुझे लगता है कि अजय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डांसरों में से एक हैं, क्योंकि वो इकलौते इंसान हैं, जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं. पहले होता था कि एक्टर चल के आते थे, तो म्यूजिक उसके हिसाब से बनता था. अभी तो सिर्फ उंगलियों से कर रहे हैं. एक, दो, तीन, चार...मुझे लगता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे स्मार्ट डांसर्स में से एक हैं."

'सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय से भी उनके इस स्टेप को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो. मेरे लिए ये स्टेप भी करना मुश्किल था. मैंने कर दिया है, इसके लिए आप सबको मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए."

बता दें कि 'पहला तू, दूजा तू' गाना अजय की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का है. गाने का ऑडियो जितना मजेदार है, उतना ही गाने की कोरियोग्राफी का मज़ाक बन रहा है. फैंस अजय को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक का तो कहना है कि कोरियोग्राफर को 21 तोपों की सलामी दी जानी चाहिए.
