मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे परदे के उन शोज में से एक है जो कई सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. इस शो के एक्टर हाउसहोल्ड नाम बन गए हैं. उनकी उल्टीपुलटी हरकतें देखकर फैंस की हंसी छूट जाती हैं.

शो की शुरुआत से एक्टर दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार को निभा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलीप जोशी से पहले और भी कई एक्टर हैं जिन्होंने इस किरदार को निभाने से इनकार कर दिया था. चलिए जानते हैं उनके बारे में -
राजपाल यादव

बॉलीवुड के शानदार कॉमेडी एक्टर में से एक राजपाल यादव को भी तारक मेहता में जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था लेकिन एक्टर ने मना कर दिया. फिलहाल वे भूल भुलैया, चंदू चैंपियन और बेबी जॉन जैसी सुपर हिट फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी कॉमेडी का जलवा बिखर रहे हैं.
अली असगर

द कपिल शर्मा शो में अपनी परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग और किरदार से कॉमेडियन अली असगर ने दर्शकों का दिल लुट लिया. रिपोर्ट्स से3 ये पता चला है कि तारक मेहता .. में जेठा के किरदार को अली असगर ने करने से इनकार कर दिया था. फिलहाल वे दूसरे कॉमेडी शो में दूसरे कैरेक्टर निभा रहे हैं.
योगेश त्रिपाठी

सूत्रों के मुताबिक एक्टर योगेश त्रिपाठी ने भी तारक मेहता में ....दिलीप जोशी से पहले जेठालाल का रोल निभाने से मना कर दिया था. लेकिन एक्टर को पहचान मिली थे शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में दरोगा हप्पू सिंह के रोल को निभा कर. आज भी इस रोल को निभाकर वे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
कीकू शारदा

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में सेलेब्स के साथ शानदार मिमिक्री कर के कीकू शारदा ने बहुत कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया. लिखी ने अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से शो में और दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई. पर kya आप जानते हैं कि कीकू शारदा ने भी जेठा लाल के किरदार को निभाने से मना कर दिया था. Aur अब वे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कास्ट मेंबर हैं.
अहसान कुरैशी

कॉमेडियन अहसान कुरैशी को छोटे परदे पर 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से लोकप्रियता मिली. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अहसान कुरैशी को भी तारक मेहता... में जेठालाल का किरदार निभाने का ऑफर मिला था. लेकिन कॉमेडियन ने रिजेक्ट कर दिया. फिर कॉमेडियन ने टीवी शो सारू छोटे परदे पर एंट्री की. इस शो में अहसान ने नारायण को भूमिका निभाई थी.
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार पिछले 13 सालों से ही निभा रहे हैं. सालों से वे अपनी कॉमेडी और मजेदार एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. आज वे टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.