Link Copied
अज़हरुद्दीन से बल्लेबाज़ी सीख रहे हैं इमरान, देखें वीडियो
इमरान हाशमी ने ख़ूब पसीना बहाया है मोहम्मद अज़हरुद्दीन जैसी बैटिंग सीखने के लिए. अब आप सोच रहे हैं कि भला इमरान बल्लेबाज़ी क्यों सीख रहे हैं? तो आपको बता दें कि ना ही वो क्रिकेट टीम ज्वॉइन करने वाले हैं और ना ही आईपीएल में खेलने वाले हैं, इमरान बैटिंग की बारीकियां सीख रहे हैं अपनी अगली फिल्म अज़हर के लिए. अब फिल्म के नाम से ही ज़ाहिर है ये फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की जीवन पर आधारित होगी. फिल्म में इमरान के कैरेक्टर को और परफेक्ट बनाने के लिए अज़हर ख़ुद पहुंचे फिल्म के सेट पर और इमरान को सिखाई बल्लेबाज़ी की तकनीक. आप भी देखिए ये वीडियो और जानिए क्या कहा अज़हरुद्दीन और इमरान ने एक-दूसरे के बारे में.
https://youtu.be/7TifzR5ltIE