कल यानी 13 अप्रैल को सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 67 वा बर्थडे था और अपने दिवंगत दोस्त के बर्थडे (Satish Kaushik's birthday) को यादगार बनाने में अनुपम खेर ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने सतीश जी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए शर्त रखी थी कि कोई इस मौके पर रोएगा नहीं, सब उनकी ज़िंदगी को सेलिब्रेट करेंगे. सबने इस शर्त को निभाया भी, लेकिन जब सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी वंशिका ने पापा के नाम लिखा खत पढ़ा (Satish Kaushik's daughter writes letter for late father)तो पूरे ऑडियोरियम में सन्नाटा पसर गया और लोगों की आँख से आंसू बहने लगे.
कल सतीश कौशिक के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, सोनाली बेंद्रे, नीना गुप्ता, उदित नारायण, सुभाष घई जैसे कई सेलेब्स पहुंचे, जिन्होंने सतीश जी से जुड़ी खूबसूरत यादें शेयर करके, उनकी पसंद के गाने गाकर उनका बर्थड़े सेलिब्रेट किया और इस इवेंट और इस शाम को यादगार बना दिया.
इवेंट जब अपने आखिरी पड़ाव पर था, तो सतीश कौशिक की बेटी ने पापा को लिखा आखिरी खत पढ़ा. ये खत इतना इमोशनल (Satish Kaushik's daughter gets emotional) था कि पूरे ऑडिटरियम में सन्नाटा पसर गया. सबकी ऑंखें भर आईं. वंशिका ने लेटर पढ़ते हुए कहा, "हैलो पापा.. मैं जानती हूं कि आप नहीं हैं, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी. आपके सारे फ्रेंड्स ने मुझे स्ट्रॉन्ग रहना सिखाया… लेकिन मैं आपके बिना नहीं सकती.. आपकी बहुत याद आती है.. अगर मुझे पता होता कि आप जानेवाले हैं, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती.. काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती…"
खत में वंशिका ने आगे लिखा, "आप चाहे कहीं भी चले जाएं, आप हमेशा दिल में रहेंगे.. काश जैसे फिल्मों में दिखाते हैं, वैसा कोई मैजिक हो जाता और आप जिंदा हो जाते.. मुझे नहीं पता कि अब जब मां मुझे होमवर्क नहीं करने पर डांटेंगी, तो मैं क्या करूंगी… अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता. हर वक्त आपकी याद आती है.. मैंने आपके लिए पूजा भी की है क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप हेवन में जाएं और खुश रहें… वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं… टेस्टी खाना खाएं.. कोई नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे… प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा.. हम वहीं मिलेंगे.. प्लीज मुझे याद रखिएगा.. मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा.. जब भी आंखें बंद करती हूं तो आप नजर आते हैं. आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे.. आई लव यू… मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे."