Close

ईद के मौके पर सलमान खान ने पिता सलीम खान, जीजा आयुष शर्मा और फैमिली के साथ दिया पोज, एक्टर ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो (Salman Khan Poses With Salim Khan, Aayush Sharma And Others for Perfect Family Photo)

ईद के मौके पर सुपर स्टार सलमान खान के जीजा आयुष खान ने 'किसी का भाई किसी की जान' स्टार सलमान और उनकी फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर बड़ी खूबसूरत फैमिली फोटो की है. 

आज देशभर में ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद के शानदार मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने ईद सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष खान ने भी सोशल मीडिया पर लवली फैमिली फोटो शेयर की है. 

एक्टर आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अपने अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए एक एडोरेबल फैमिली फोटो शेयर की है. इस परफेक्ट फैमिली फोटो में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ ग्रुप पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं.

शेयर की गई फोटो में सलमान खान ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. आयुष शर्मा अपनी वाइफ अर्पिता खान के साथ खड़े हैं, अरबाज खान वाइट कुर्ते में डैपर लग रहे हैं. सोहेल खान सफेद टी-शर्ट में और उनके पिता सलीम खान डेनिम शर्ट में डिसेंट लग रहे हैं. इस फोटो में हेलेन, सलमा खान, निर्वाण खान, अतुल अग्निहोत्री और अयान अग्निहोत्री सहित पूरा खान परिवार नज़र आ रहा है.

एडोरेबल फैमिली फोटो को शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, "ईद मुबारक (स्माइली वाले इमोजी भी बनाए हैं)". जैसे ही आयुष शर्मा ने खान फैमिली के साथ वाली इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया  किसी ने उन्हें ईद मुबारक कहा है तो किसी ने लिखा ब्यूटीफुल फैमिली फोटो। तो किसी ने ईद मुबारक हो भाई परिवार के साथ! अधिकतर फैंस ने आयुष शर्मा के साथ-साथ खान अपरिवार को भी ईद मुबारक! कहा है.

Share this article