Close

छाया सोनम कपूर का जलवा, ‘हैंडसम डेट’ पर आनंद आहूजा संग एक्ट्रेस ने दिए पोज, शेयर कीं शानदार तस्वीरें (Sonam Kapoor Poses With ‘Handsome Date’ Anand Ahuja, Actress Shares Pics)

सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका नाम फैशन और स्टाइल सेंस की लिस्ट में टॉप पर आता है. हाल ही में  सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैशन और स्टाइल वाली लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन स्टाइलिश फोटो में एक्ट्रेस अपने हसबैंड आनंद आहूजा के संग पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में सोनम कपूर फॉर्मल आउटफिट में ड्रेसअप हैं. इन फैशनेबल तस्वीरों में सोनम ब्लैक टॉप और नी लेंथ ग्रे स्कर्ट में बेहद स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं.

जबकि उनके हसबैंड आनंद आहूजा नेवी ब्लू शर्ट और डार्क ग्रे पैंट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं.

एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के साथ ग्रे श्रग को पेअर किया है और येलो पर्स को कैरी करते हुए सोनम कपूए ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.

सोनम ने लाइट ब्राउन कलर की लिपस्टिक और कंटूर्ड चीक्स के साथ सटल मेकअप करके अपने लुक को कम्पलीट किया है.

हेयर स्टाइल के नाम एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया है और अंत में एक्ट्रेस ने अपने स्टाइलिश आउटफिट को ब्लैक हील्स के साथ पेअर किया है.

कपल की क्लिक की गई तस्वीरें उस वक्त की सोनम कपूर और आनंद आहूजा  मुंबई में हुए एक लॉन्च इवेंट में जाने के लिए रेडी थे.

इवेंट में जाने से पहले कपल ने शानदार पोज़ दिए. इन स्टाइलिश तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सोनम कपूर ने लिखा- मेरी हैंडसम डेट जो की टैलेंट और इनोवेशन के बिग्गेस्ट सपोर्टर्स  के साथ है. उनको लगता है कि वे हमेशा हाथों में हाथ डाले साथ-साथ चलते हैं। लेकिन ज़रूरत होती है आर्ट, इंजीनियरिंग और साइंस से मिलकर बने किसी नए शानदार इमेजिनेशन की. हम सब क्रिएटर हैं.''

सोनम कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस भूमि पडनेकर ने एक्ट्रेस की इन फैशननेबल और स्टाइलिश फोटोज पर कुछ इमोजी बनाकर पोस्ट किये हैं.

भूमि के अलावा और सेलेब्स को सोनम की ये स्टनिंग फोटोज बहुत पसंद आ रही हैं.

Share this article