'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म की पूरी टीम सलमान खान के साथ अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस शहनाज गिल ने इस बात का खुलासा किया कि अनजाने में उन्होंने सलमान खान का नंबर ब्लॉक कर दिया था, जबकि वे तो उन्हें इस फिल्म में काम करने का ऑफर दे रहे थे.
जब से शहनाज गिल ने बिग बॉस13 में पार्टिसिपेट किया है, तब से एक्ट्रेस की सलमान खान के साथ बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग हो गई है. इस स्ट्रांग बॉन्डिंग का नतीजा है कि शहनाज गिल सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का हिस्सा हैं.
हाल ही में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. वहीं एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि बॉलीवुड स्टार ने तो उन्हें इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन अनजाने में सलमान खान का नंबर लॉक कर दिया.
हाल ही में शूट किये गए कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल ने बताया- जिस समय मुझे इस फिल्म में काम करने का ऑफर मिला उस वक्त में अमृतसर में थी. और गुरुद्वारा जा रही थी. तभी मुझे एक अनजान नंबर से कॉल आया. मेरी ये आदत है कि मैं अनजान नंबर को ब्लॉक कर देती हूँ. उस समय में भी मैंने ऐसा किया और अननोन नंबर को ब्लॉक कर दिया. कुछ देर बाद मुझे एक मैसेज आया कि सलमान सर आपको काल करने का ट्राई कर रहे हैं. मैंने तुरंत उस अनजान नंबर को वेरीफाई किया.
मैंने उस नंबर को ट्रू कॉलर ऐप में डाला और देखा कि असल में वो नंबर सलमान खान का था और मुझे कॉल ट्राई कर रहे थे. मैंने तुरंत उस नंबर को अनब्लॉक किया और उन्हें कॉल बैक किया और उन्होंने मुझे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया और इस तरह मुझे ये फिल्म मिल गई.