Close

बॉयफ्रेंड रवि केसर संग गुपचुप शादी रचाई, आखिरकार माही गिल ने कर ही दिया खुलासा! (Mahie Gill FINALLY Reveals She is Secretly Married To Boyfriend Ravi Kesar)

देव डी, गुलाल, साहेब बीबी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली माही गिल का मैरिटल स्टेटस बदल गया है. एक्ट्रेस ने काफी समय से अपनी शादी की खबर छुपाकर रखा था. लेकिन अब ये खबर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. आखिरकार एक्ट्रेस ने अपनी सीक्रेट वेडिंग का खुलासा कर ही दिया है.

मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार माही गिल ने बिजनेमैन रवि केसर के साथ शादी कर ली है. माही और रवि ने शादी कब की, ये तो अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने रवि केसर संग सात फेरे ले लिए हैं.

बता दें कि माही गिल और रवि केसर ने साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘फिक्स  में एक साथ काम किया था और अब हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए करते हुए माही ने अपनी शादी की खबर की पुष्टि करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने  बिज़नेस मैन  रवि केसर से शादी कर ली है.

एचटी से बात करते हुए माही ने ये बात काबुल की है- हां, मैंने उनसे शादी कर ली है.' ये माही गिल की दूसरी शादी है. माही  में 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये शादी चल नहीं सकी. और दोनों के बीच रिश्ता ख़त्म हो गया. रवि और माही काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि अब माही ने रवि के साथ सीक्रेट मैरिज कर ली है.और माही अपनी बेटी और पति के साथ गोवा में रह रही हैं.

जब उनसे शादी के बारे में सवाल पूछा गया तो माही ने कहा- 'मुझे शादी करने की आवश्यकता क्यों है?  मैं सिंगल रहकर भी खुश हूं और मुझे लगता है कि बिना शादी किये भी आप खुश रह सकते हैं. शादी के बिना भी आपकी एक फैमिली हो सकते हैं और बच्चे भी हो सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि फैमिली और बच्चों के लिए शादी करने की आवश्यकता है. शादी एक बहुत खूबसूरत चीज़ है लेकिन आप  करना चाहते हैं या नहीं, ये आपकी पर्सनल चॉइस है.'

Share this article