बिग बॉस ओटीटी फेम जीशान शान अपनी कोस्टार रेहाना पंडित के साथ साल 2021 से रिलेशनशिप में थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी लवलेडी की बोल्ड फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था. लेकिन अब दो साल बाद एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप कर लिया है और उन्होंने अपने ब्रेकअप की खबर को भी कन्फर्म किया है.
फेमस टीवी शो "कुमकुम भाग्य' में एक्टर जीशान खान और रेहाना पंडित ने कई सालों तक एक साथ काम किया है. दोनों लवबर्ड के बीच की क्यूट बॉन्डिंग फैंस के मन को नहीं भाई. कपल के चाहने वालों को यह जानकार निराशा होगी कि दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ज़ीशान और रेहाना ने अपने रिश्ते से क्विट कर लिया है. दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
जीशान ने अपने आईजी हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए जीशान ने अपनी गर्लफ्रेंड और लवलेडी रेहाना को स्वीट मेमोरी देने और गुडबाय कहने के लिए धन्यवाद दिया. पोस्ट को शेयर करते हुए जीशान ने कैप्शन लिखा- गुड टाइम बिताने के लिए धन्यवाद! और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं! अलविदा @Rehynapandit।"
एक्टर जीशान खान ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि वे और रेहाना अलग हो चुके हैं. अब हमारे रास्ते अलग हैं. इसी के साथ जब जीशान से ब्रेकअप की वजह पूछी तो एक्टर ने कहा- कई बार ऐसा होता है कि आपका रिश्ता काम नहीं करता है. इसका मतलब ये नहीं है कि उनके और रेहाना के बीच कुछ ठीक नहीं था लेकिन हमारा रिश्ता हम दोनों के लिए ठीक काम नहीं कर रहा था. इसलिए हमने अपने रिश्ते से क्विट कर लिया. लेकिन हमारे बीच प्यार अभी भी हैं और हम दोनों अच्छे दोस्त रहेंगे.
बातचीत के दौरान जब एक्टर से ये सवाल पूछा कि क्या वे रेहाना को मिस करेंगे, तो उन्होंने कहा मिस तो जरूर करूँगा. उनसे ये भी पूछा- ब्रेकअप से कैसे निपट रहे हैं, तो जीशान ने जवाब दिया- कठिन समय है, फिलहाल वे इस समय रोजे और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं.