Close

लेटेस्ट तस्वीरों में अजय देवगन ने बेटे युग पर लुटाया दिल खोलकर प्यार, एक्टर ने शेयर कीं एडोरेबल फोटोज, लिखा- ‘बाप-बेटा मोमेंट’ (Ajay Devgn Showers Love On Son Yug In New Pics, Cherishes ‘Baap-Beta Moments’)

एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी और अपने बेटे युग की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्टर अपने बेटे युग के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. बाप-बेटे के बीच की शानदार बॉन्डिंग वाली इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए अजय देवगन ने साथ में बड़ा स्वीट सा कैप्शन भी लिखा है.

इन एडोरेबल फोटोज़ को शेयर करने के साथ ही अजय ने स्वीट सा कैप्शन लिखा है. अजय ने लिखा-  किसी भी दिन का ये बेस्ट पार्ट है- दुनिया में किसी भी चीज़ के लिए 'बाप-बेटा मोमेंट' के लिए व्यापार नहीं कर सकते हैं. बाप बेटे की इन क्यूट फोटोज पर एक्टर के प्रशंसक दिल खोलकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. किसी ने लिखा है कि क्यूट पिक्स तो किसी ने कमेंट में सलामत रहने की दुआ दी है. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा है लवली फोटोज सर! 

अजय देवगन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अजय देवगन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से फरवरी 1999  में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं. पहली बेटी है, जिसका नाम नीसा देवगन है और दूसरा बेटा युग है. अभी कपल के दोनों बच्चे पढाई कर रहे हैं.

 हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक्टर से उनके बेटे युग के लॉन्च प्लान के बारे में पूछा गया. अजय के एक फैन ने सवाल किया- ''सर युग को कब लॉन्च कर रहे हो #AskBholaa.”

अपने फैन को रिप्लाई करते हुए अजय ने बड़ा ही फनी जवाब दिया. उन्होंने कहा- लॉन्च का पता नहीं, पर अभी तो वो सही समय पर लंच  कर ले, वही बड़ी बात है.

Share this article