Close

शादी के 11 साल बाद मां बनीं ‘बालिका वधू’ एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने बेटी के साथ शेयर की पहली तस्वीर, लाडली पर प्यार लुटाती आईं नज़र (Neha Marda Shares First Picture With Her Baby Girl, Showers Love On Her Little Angel)

टीवी के पॉपुलर शो 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) के घर में शादी के 11 साल बाद नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस हाल ही में प्यारी सी बच्ची की मां (Neha Marda welcomes baby girl) बनी हैं. उन्होंने एक प्रीमैच्योर बेबी (Neha Marda premature Daughter) को जन्म दिया है. और अब एक्ट्रेस ने अपनी लाडली के साथ पहली तस्वीर (Neha Marda shares pic with Daughter) सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

नेहा मर्दा (Neha Marda) को पिछले हफ्ते प्रेग्नेंसी में हुए कॉम्प्लिकेशंस के बाद कोलकाता में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने एक प्री मैच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया था. मां बनने की खुशी ज़ाहिर करते हुए नेहा ने बताया था कि उन्होंने अब तक बेटी को गोद में नहीं लिया है और न ही उसे जी भरकर देख पाई हैं. नेहा ने कहा था कि जन्म के बाद उनकी बेबी थोड़ी देर ही उनके पास रही, फिर प्री मैच्योर होने और वज़न कम होने की वजह से उसे एनआईसीयू में रखना पड़ा. नेहा ने ये भी कहा था कि वो अपनी बच्ची को गोद में लेने के लिए तड़प रही हैं.

और लीजिये फाइनली वो मोमेंट एक्ट्रेस की लाइफ में आ गया. नेहा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नेहा मर्दा अपनी लाडली को सीने से चिपकाये और उसे किस करती हुई नज़र आ रही हैं. मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रही है. हालांकि तस्वीर में उनकी लाडली का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. तस्वीर शेयर करते हुए नेहा ने बेटी पर पोस्ट शेयर करते हुए उस पर प्यार लुटाया है.

नेहा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और हमारी जिंदगी का सबसे बेस्ट पल. ये है हमारी बेबी गर्ल. जब वह आई तो एक हमारी ज़िंदगी में एक रौशनी ला दी. वह बहुत मैजिकल लड़की है. थैंक्यू बच्ची हमें इस नई जिंदगी में अपने माता-पिता के रूप में कास्ट करने के लिए. हम ब्लेस्ड और ऑब्सेस्ड पैरेंट्स हैं.”

बता दें कि नेहा मर्दा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल (Ayushman Agarwal) से शादी की थी. शादी के 11 साल बाद उन्हें पैरेंट्स बनने की खुशी मिली है. एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि मां न बन पाने की वजह से उन्हें कई बार रिश्तेदारों के ताने सुनने पड़े थे. नेहा मर्दा टीवी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने ‘बालिका वधू’, ‘डोली अरमानों की’, ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी’ जैसे कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं.

Share this article