सतीश कौशिक (Satish Kaushik) इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी तमाम यादें सबके दिलों में जिंदा हैं. सतीश कौशिक कुछ दिनों पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गए. इस घटना ने खासकर उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. उनकी बेटी वंशिका (Satish Kaushik's daughter Vanshika) का तो पापा को खोने के बाद बुरा हाल है. हालांकि 10 साल की वंशिका को संभालने में फैमिली और फ्रेंड्स सभी अपनी अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. सतीश कौशिक के सबसे करीबी दोस्त इस बीच उनकी फैमिली के सपोर्ट में लगातार खड़े हैं, ख़ासकर बेटी वंशिका को इस दुख से बाहर निकालने में पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वंशिका के साथ एक रील बनाया है, जिसे फैंस को बहुत प्यार मिल रहा है.
सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने हाल ही में अनुपम अंकल संग पहला रील (Satish Kaushik's daughter makes reel with Anupam Kher) बनाया, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अनुपम खेर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये वीडियो बेहद ही प्यारा है और फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वंशिका नीचे बैठकर एक गाने पर लिपसिंग् और कुछ स्टेप्स कर रही हैं और पीछे खड़े अनुपम खेर उन्हें कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में अनुपम खेर और वंशिका दोनों ही बेहद खुश और प्यारे लग रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए वंशिका ने एक बार पापा सतीश कौशिक को याद किया है और उन्हें अनुपम खेर से ज्यादा बेहतर डांसर बताया है. इस रील को शेयर करते हुए ने कैप्शन में लिखा, "अनुपम अंकल के साथ मेरी पहली रील. उन्हें सच में थोड़ा और रिहर्सल करने की जरूरत है, क्योंकि उनकी तुलना में पापा बेहतर डांसर थे. लेकिन इतनी कोशिश करने के लिए अनुपम अंकल को थैंक्यू. लव यू."
इस वीडियो पर फैंस समेत कई सेलेब खूब प्यार लुटा रहे हैं. उनके इस रील पर कमेंट करते हुए जहां ऋतिक रोशन ने लिखा, 'हाहा, स्वीट.' गुरु रंधावा ने हार्ट इमोजी बनाया. इसके अलावा फैंस अनुपम खेर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भगवान ऐसा दोस्त हर किसी को दे.
बता दें कि सतीश कौशिक के जाने के बाद उनके दोनों करीबी दोस्त अनुपम खेर और अनिल कपूर उनकी बेटी वंशिका का पूरा ख्याल रख रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि वंशिका को पापा की कमी ना खले. कुछ दिनों पहले सतीश कौशिक की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अनुपम खेर ने उनकी याद में एक म्यूजिकल नाइट इवेंट का आयोजन किया, जिसमें सतीश कौशिक के कई दोस्त और बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए थे.