Close

सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल के बर्थडे पर दिल खोलकर लुटाया प्यार, माथे पर तिलक लगाते हुए लिखा- आपको पाकर धन्य हैं (Suniel Shetty Wishes KL Rahul On His Birthday, Showers Love On Son-In-Law, Writes- Blessed to have you in our lives)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज, सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के दामाद और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के पति क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आज यानी 18 अप्रैल को अपना जन्मदिन (KL Rahul's birthday) मना रहे हैं. ऐसे में ससुर सुनील शेट्टी ने खास मैसेज के साथ अपने दामाद को बर्थडे विश (Suniel Shetty wishes KL Rahul birthday) किया है. उनका ये अंदाज़ उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

केएल राहुल ने हाल ही में अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाई है. शादी के बाद उनका ये पहला जन्मदिन है. इस मौके पर जहां स्टार क्रिकेटर को उनके फैंस लगातार बर्थडे विश भेज रहे हैं, तो वहीं उनके ससुर सुनील शेट्टी ने भी उनके बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया है और उनके साथ एक अनसीन फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है.

सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर केएल राहुल की जो तस्वीर शेयर की है, वो अथिया और केएल राहुल के शादी के रस्मों के दौरान की लग रही है. तस्वीर में सुनील शेट्टी दामाद केएल राहुल के माथे पर तिलक लगाते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने बेहद प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- "आपको अपने जीवन में पाकर हम धन्य हैं. हैप्पी बर्थडे बाबा."

ससुर के इस पोस्ट पर केएल राहुल ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट करके रिएक्ट किया है. इसके अलावा अथिया ने भी पापा के इस पोस्ट पर प्यार लुटाया है. इसके अलावा फैंस और सेलेब्स भी इस पोस्ट पर कमेंट करके केएल राहुल को बर्थडे विश कर रहे हैं.

सुनील शेट्टी के अलावा केएल राहुल के साले साहब यानी अथिया के भाई अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने भी जीजा को जन्मदिन की बधाई दी है. अहान ने केएल राहुल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्रदर.

बता दें कि सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल से बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं. शादी से पहले भी जब केएल राहुल और अथिया शेट्टी डेट कर रहे थे, तब भी सुनील शेट्टी उनके खेलने के अंदाज़ की कई बात तारीफ कर चुके हैं.

Share this article