Close

‘हाथ जोड़ रहे हैं Twitter मालिक भैया..’ अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एलन मस्क से की ये मांग, जानें हाथ जोड़कर बिग ने क्या लिखा ट्विटर मालिक को (Amitabh Bachchan appeals to Twitter owner Elon Muskfold with folded hands, Wrote- “Joining hands Twitter owner brother, please…)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक पर वो आए दिन अपनी तस्वीरें और पोस्ट (Amitabh Bachchan social media post) शेयर करते रहते हैं. उनके फैंस उनकी पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं, लेकिन कई बार पोस्ट करते समय बिग बी से गलतियां भी हो जाती हैं, जिसको लेकर यूजर्स उनकी खूब खिंचाई भी करते हैं. अब बिग बी (Big B) ने इसी बात को लेकर ट्विटर मालिक एलन मस्क (Twitter Owner Elon Musk) से हाथ जोड़कर विनती की है. बिग बी ने अपनी बात इतने मज़ेदार अंदाज़ में लिखी है कि लोग इस पर धडल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं.

दरअसल ट्विटर पर बिग बी से अक्सर पोस्ट करते हुए गलती हो जाती है. लेकिन ट्विटर पर पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन नहीं है. इस वजह से वो पोस्ट में करेक्शन नहीं कर पाते. बिग बी ने इसी को लेकर एलन मस्क को ट्वीट किया है. उन्होंने ये ट्वीट हिंदी में किया है और लिखा है - "अरे, Twitter मालिक भैया, ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक करके, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं 🙏"

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स तेज़ी से रिएक्ट कर रहे हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें ट्विटर ब्लू लेने की सलाह दे रहे हैं, ताकि उन्हें एडिटिंग का ऑप्शन मिल सके तो कुछ लोग उन्हें ट्वीट करते समय सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि "हाथ मत जोड़िए बच्चन सर
बस थोड़ी सी जेब ढीली कर दीजिए, मात्र 900/महीना..
फिर जितना दिल करे (30 मिनट तक) एडिट-एडिट खेलिए!!"

बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उम्र के इस पड़ाव पर भी वो काफी एक्टिव हैं. KBC के नए सीजन के अलावा वो प्रभाष स्टारर आदिपुरुष में नज़र आएंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ भी वो दो फ़िल्में कर रहे हैं.

Share this article