Close

ऑफिस में 10 डिफ्रेंट स्टाइल में पहने जीन्स (10 Ways To Wear Your Favorite Jeans AT WorkPlace)

अगर आप उन खुशनसीब लोगों में से हैं, जिनके ऑफिस में जीन्स को वर्क वेयर के रूप में एक्सेप्ट किया जाता है तो आप इसका फायदा उठा सकती हैं. हम आपको जीन्स से 10 अलग-अलग लुक क्रिएट करने के तरीक़े बता रहे हैं.
  1. सेमी कैशुअल लुक के लिए जीन्स के साथ ब्लेज़र पहनें. लुक को थोड़ा फॉर्मल टच देना चाहती हैं तो इसके साथ हील्स या ऑक्सफोर्ड शूज़ पहनिए.
To Wear Your Favorite Jeans AT WorkPlace
  • व्हाइट शर्ट के साथ स्किनी फिट जीन्स एक क्लासिक कॉम्बिनेशन हैं. स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनकर लुक को पूरा करें. आप ऑफिस के लिए तैयार हैं.
To Wear Your Favorite Jeans AT WorkPlace    
  •  क्लीनर लुक के लिए मोनोक्रोमैटिक ट्राई करें, ऑफिस में रंग-बिरंगे कपड़े एेसे भी अच्छे नहीं लगते. ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जीन्स या ब्लू जीन्स के साथ ब्लू टॉप ट्राई करें.
To Wear Your Favorite Jeans AT WorkPlace  
  • प्रोफेशनल लुक के लिए व्हाइट जीन्स पहनें. व्हाइट जीन्स फॉर्मल शर्ट के साथ अच्छी लगती  है.
  • सेमी कैशुअल लुक के लिए जीन्स को कार्डिगन या शर्ग के साथ पहनें. सिर्फ ध्यान रखें कि आपका कार्डिगन बहुत लंबा या फ्लेयर्ड नहीं होना चाहिए.
  • आप जीन्स को प्लेन टी-शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. फॉर्मल टच देने के लिए टीशर्ट को टक करें व बेल्ट लगाएं.
To Wear Your Favorite Jeans AT WorkPlace
  • जीन्स को डेनिम वेस्टकोर्ट के साथ पहनें. यह बहुत दिलचस्प दिखेगा. ध्यान रखें कि आपका वेस्ट ज़्यादा फैंसी न हो.
ये भी पढ़ें:टॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए To Wear Your Favorite Jeans AT WorkPlace
  • लाइट कलर के जीन्स के बजाय डार्क कलर के जीन्स को तरजीह दें. डार्क कलर के जीन्स ज़्यादा क्लासी व फॉर्मल लुक देते हैं. ब्राइट कलर के जीन्स पहनने से परहेज करें
  • प्रोफेशनल लुक के लिए जीन्स के साथ हील्स या बूट्स पहनें. स्नीकर्स पहनने से बचें. ऑक्सर्फोड या बैलेरीना फ्लैट्स पहनने से बचें
  • ऑफिस में इंडो वेस्टर्न लुक के साथ जीन्स को कॉटन कुर्ता के साथ पहनें.
ये भी पढ़ें:बनें पार्टी परफेक्ट: 10 चीज़ें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें ये भी पढ़ें: 32 ईज़ी फैशन बेसिक्स हर फैशनेबल वुमन को अपनाने चाहिए  

Share this article