- सेमी कैशुअल लुक के लिए जीन्स के साथ ब्लेज़र पहनें. लुक को थोड़ा फॉर्मल टच देना चाहती हैं तो इसके साथ हील्स या ऑक्सफोर्ड शूज़ पहनिए.
- व्हाइट शर्ट के साथ स्किनी फिट जीन्स एक क्लासिक कॉम्बिनेशन हैं. स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनकर लुक को पूरा करें. आप ऑफिस के लिए तैयार हैं.
- क्लीनर लुक के लिए मोनोक्रोमैटिक ट्राई करें, ऑफिस में रंग-बिरंगे कपड़े एेसे भी अच्छे नहीं लगते. ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक जीन्स या ब्लू जीन्स के साथ ब्लू टॉप ट्राई करें.
- प्रोफेशनल लुक के लिए व्हाइट जीन्स पहनें. व्हाइट जीन्स फॉर्मल शर्ट के साथ अच्छी लगती है.
- सेमी कैशुअल लुक के लिए जीन्स को कार्डिगन या शर्ग के साथ पहनें. सिर्फ ध्यान रखें कि आपका कार्डिगन बहुत लंबा या फ्लेयर्ड नहीं होना चाहिए.
- आप जीन्स को प्लेन टी-शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. फॉर्मल टच देने के लिए टीशर्ट को टक करें व बेल्ट लगाएं.
- जीन्स को डेनिम वेस्टकोर्ट के साथ पहनें. यह बहुत दिलचस्प दिखेगा. ध्यान रखें कि आपका वेस्ट ज़्यादा फैंसी न हो.
- लाइट कलर के जीन्स के बजाय डार्क कलर के जीन्स को तरजीह दें. डार्क कलर के जीन्स ज़्यादा क्लासी व फॉर्मल लुक देते हैं. ब्राइट कलर के जीन्स पहनने से परहेज करें
- प्रोफेशनल लुक के लिए जीन्स के साथ हील्स या बूट्स पहनें. स्नीकर्स पहनने से बचें. ऑक्सर्फोड या बैलेरीना फ्लैट्स पहनने से बचें
- ऑफिस में इंडो वेस्टर्न लुक के साथ जीन्स को कॉटन कुर्ता के साथ पहनें.
Link Copied