यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप भी ज़रूर ट्राई करें (10 Latest Saree Blouse Designs For Every Woman)
6) कभी भी डार्क आई मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक न ट्राई करें, इससे आपके मेकअप सेंस की खिल्ली उड़ सकती है. 7) गर्मी के मौसम में बूट्स पहनना एक बड़ा ़फैशन ब्लंडर है. अतः फुटवेयर पहनते समय मौसम का भी ध्यान रखें. 8) एक प्रिंट को दूसरे प्रिंट के साथ मैच करना हमेशा फ़ायदे का सौदा नहीं रहता. अतः प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट तभी करें जब आपको इसकी अच्छी समझ हो. 9) अपनी ब्रा की स्ट्रैप्स को कभी भी दिखने न दें. आपने चाहे कितनी ही ट्रेंडी या कलरफुल ब्रा क्यों न पहनी हो, यदि वह आपके आउटफिट से झांकती नज़र आती है तो इसका सामने वाले पर अच्छा इंप्रेशन नहीं पड़ता. 10) यदि किसी ड्रेस या पैंट के साथ ब्लैक शूज़ पहन रही हों तो उसके साथ ब्राउन बेल्ट बिल्कुल न पहनें. ये कॉम्बिनेशन आपके स्टाइल सेंस पर प्रश्नचिह्न लगा सकता है.यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ टीवी एक्ट्रेस की क़ामयाबी का राज़ और प्लस साइज़ महिलाओं के लिए फैशन टिप्स (Success Secret Of Plus Size Television Actress And Fashion Tips For Plus Size Women)
सीखें 5 स्टाइलिश अंदाज़ में साड़ी पहनना, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y
Link Copied