प्लस साइज़ महिलाएं विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर की तरह पहनें साड़ी
1) विद्या बालन (Vidya Balan)
सबसे पहले बात करते हैं विद्या बालन की. विद्या बालन हर ख़ास मौके पर साड़ी पहनती हैं और साड़ी पहनकर वो बेहद ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. विद्या बालन साड़ी के साथ ऐसी खूबसूरत ज्वेलरी पहनती हैं, जिससे सबका ध्यान उनकी ज्वेलरी पर रहता है और कोई भी उनके मोटापे को नोटिस नहीं करता.
2) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
सोनाक्षी सिन्हा साड़ी का कलर और फैब्रिक ऐसा चुनती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती और निखर जाती है और उनके मोटापे पर किसी का ध्यान नहीं जाता.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)
3) किरण खेर (Kirron Kher)
विद्या बालन की तरह किरण खेर भी अक्सर साड़ी ही पहनती हैं. किरण खेर भी साड़ी के साथ इतनी खूबसूरत ज्वेलरी पहनती हैं कि देखने वालों का सारा अंटेशन उनकी ज्वेलरी पर चला जाता है. किरण खेर साड़ी पहनकर बहुत खूबसूरत और गॉर्जियस नज़र आती हैं.
मोटी महिलाएं ऐसे करें साड़ी का चुनाव
1) मोटी महिलाओं के लिए साड़ी का चुनाव आसान है, क्योंकि साड़ी ऐसा पहनावा है जिसमें आप अपना मोटापा आसानी से छुपा सकती हैं. आप हर स्पेशल मौके पर साड़ी पहनें.
2) बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने से बचें.
3) शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की लाइटवेट साड़ी पहनें. इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी.
4) बहुत ज़्यादा हाई व लो नेक वाले ब्लाउज़ पहनने से बचें, इससे अपर बॉडी हैवी नज़र आती है. आप ब्लाउज़ का नेक सात इंच ही रखें.
5) साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें. साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)
6) स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने से परहेज़ करें, इससे आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी. आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं. 7) स्टार्च या मोटे फैब्रिक वाली साड़ी पहनने से बचें. 8) बड़े प्रिंट्स व हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी न पहनें. 9) शादी-ब्याह जैसे ख़ास मौक़ों बनारसी, चंदेरी जैसी एलिगेंट साड़ियां पहनें. 10) यदि आप मोटी हैं और आपकी हाइट भी कम है, तो आप डार्क कलर की साड़ी पहनें.लहंगा स्टाइल में ऐसे पहनें साड़ी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/uuv2trwAOVs
Link Copied
