10 फुटवेयर सिलेक्शन टिप्स:
1) स्पेशल ओकेज़न में अपने आउटफिट से मैच करते रेड, ब्लू, पिंक, यलो जैसे ब्राइट कलर के फुटवेयर पहन सकती हैं.
2) ख़ास फंक्शन में महिलाएं हाई हील्स पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आपका वज़न यदि ज़्यादा है, तो पेंसिल हील्स की बजाय वेजेस ट्राई करें.
3) यदि आप बहुत पतली हैं, तो ब्रॉड स्ट्रैप्स, वेजेस या बहुत ज़्यादा हील्स पहनने से बचें. ऐसे फुटवेयर पतली महिलाओं पर अच्छे नहीं लगते.
4) जिन महिलाओं की हाइट अच्छी है वो एम्बेलिश्ड फ्लैट्स, मोजड़ी आदि ट्राई कर सकती हैं.
5) टीनएजर्स ज़्यादातर जीन्स-टीशर्ट पहनते हैं. ऐसे में उनके इस लुक पर स्पोर्ट्स शूज़, मोजड़ी, कोल्हापुरी चप्पल, फ्लोटर्स, स्लिप-ऑन आदि अच्छे लगते हैं.
अपनी ड्रेस को दें ५ डिफरेंट लुक्स- देखें वीडियो:
https://youtu.be/MufYvsnQvwoयह भी पढ़ें: जीन्स में स्लिम दिखने के 7 फैशन ट्रिक्स
6) ट्रेंडी लुक के लिए प्रिंटेड शूज़, टाई-अप फुटवेयर भी ट्राई कर सकती हैं. 7) सिंपल से प्लेन आउटफिट के साथ कॉन्ट्रास्ट शूज़, पर्स व ज्वेलरी पहनकर आप स्पेशल नज़र आ सकती हैं. 8) फुटवेयर कलेक्शन में ब्लैक, व्हाइट, बेज, ब्राउन जैसे बेसिक कलर्स के फुटवेयर ज़रूर रखें. इन्हें आप ऑफिस तथा फॉर्मल मीटिंग में पहन सकती हैं. 9) क्लोज़ शूज़ फॉर्मल लुक देते हैं, इसलिए ऑफिस के लिए इन्हें ट्राई कर सकती हैं. 10) डेली यूज़ के लिए फ्लैट और कंफर्टेबल फुटवेयर ही चुनें.यह भी पढ़ें: ज़रूर ट्राई करें कंगना के 9 साड़ी लुक्स
Link Copied
